Haryana Police Verification Online Fee, Haryana Police Verification Online Form, Haryana Police Verification Online Panchkula, Haryana Police Verification Certificate Download,
Haryana Police Verification Download : दोस्तों आज हम Haryana Police Verification Download कैसे करें के बारे में जानेंगे बढ़ते हुए क्रिमिनल केस को देखते हुए सभी प्रकार की सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में पुलिस वेरिफिकेशन जैसे दस्तावेज की माँग की जा रही है जो की बहुत ही जरुरी है Police Character Certificate Haryana पुलिस विभाग के द्वारा जारी किया जाता है ,

यदि आप भी Haryana Police Verification Download करना चाहते है तो मेरे इस लेख हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड ऐसे करें को अंत तक जरुर पढ़ें.
Haryana Police Verification Online
योजना का नाम | Haryana Police Verification Download |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के लोग |
राज्य | हरियाणा |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://haryanapolice.gov.in/login |
Police Verification Certificate Haryana की आश्यकता कहाँ कहाँ है
- किसी भी प्राइवेट या सरकारी संस्थानों में एडमिशन लेते समय इस पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट की आश्यकता होती है.
- सरकारी या प्राइवेट स्थानों पर जॉब करने के लिए.
- पासपोर्ट बनवाने के लिए.
- आवासीय सुबिधा प्राप्त करने के लिए मकान का मालिक आपसे पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट की माँग करते है.
- CSC Center और Aadhar Center खोलने के लिए भी पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता होती है.
- किसी भी सरकारी सुविधा लेने के लिए आपसे पुलिस वेरिफिकेशन की माँग की जाती है.
- यह इसलिए मांग की जाती है ताकि आपका कोई भी गलत काम में पुलिस के रिकॉर्ड में नाम तो शामिल नही है यह एक तरह का वेरिफिकेशन है.
Police Verification Certificate Validity
अनेक प्रकार के सरकारी दस्तावेज बनवाने के लिए पुलिस के द्वारा जाच की जाती है जिसे हम पुलिस वेरिफिकेशन के नाम से जानते है इस जाँच में व्यक्ति पर किसी प्रकार का मुकदमा या दोषी ,अपराधी या आवेदन फॉर्म में भरी जाने वाली जानकारी की जाँच होती है जिसके बाद पुलिस विभाग द्वारा Police Verification Character Certificate दिया जाता है, जिसकी वैधता 3 महीने से 6 महीने तक की होती है.
हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?
Step1. ऑनलाइन पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको निचे बॉक्स में प्राप्त हो जायेगा |
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही इसका होम पेज ओपन होगा जिसमें निचे स्क्रोल कर Citizen Login पर लॉग इन होना है जैसे की निचे इमेज में है.

Step3. Login करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Verification Service के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की निचे इमेज में है.

Step4. Verification Service के ऑप्शन पर क्लिक कर Search & View Character Certificate Request के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे की निचे इमेज में है.

Step5. Search & View Character Certificate Request के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने View Status Of Character Certificate का पेज ओपन होगा.
Step6. हरियाणा पुलिस करैक्टर वेरिफिकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आप Application Number और Date Select करके Search पर क्लिक करना है.
Search करने पर आपके सामने कुछ Detials Open होगी जैसे निचे दिखाया गया है.
- Application Number
- Application Date
- Application Name
- Status
- Stage
- Action
Step7. आपके नाम के आगे Action के अंदर यदि Generate Report का ऑप्शन आ रहा है तो इस Generate Report कर के आप आपनी Haryana Police Character Certificate Download कर सकते है.

तो इस तरह से आपके हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
Haryana Police Verification Status Check 2023, हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन स्टेटस चेक कैसे करें?
अगर आपने हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदनक कर चुके है और यदि आप पुलिस वेरिफिकेशन स्टेटस चेक हरियाणा करना चाहते है तो इसके लिए निचे दिए गये स्टेप को जरुर पढ़ें|
Step1. Haryana Online Police Verification Certificate Status Check 2023 करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लॉगइन के आप्शन पर जाना है और लॉग इन होना है |
Step3. लॉगइन होने के बाद आपको वेरिफिकेशन सर्विसेस के आप्शन पर क्लिक करना है |
Step4. आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको सर्च एंड व्यू कैरेक्टर सर्टिफिकेट रिक्वेस्ट के आप्शन को सेलेक्ट करना है |
Step5. सर्च एंड व्यू कैरेक्टर सर्टिफिकेट रिक्वेस्ट के आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको जनरेट रिपोर्ट के आप्शन पर क्लिक करना है |
Step6. जनरेट रिपोर्ट के आप्शन पर क्लिक करने के बाद हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |
और इस पेज में आप अपना एप्लीकेशन नंबर, स्टेटस अप्लिकेट नाम , एक्शन आदि दिखाई देगा |
हरियाणा सरकार की योजनाएँ
![]() | हरियाणा सक्षम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |
![]() | हरियाणा वृध्दावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? |
![]() | हरियाणा लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? |
![]() | हरियाणा सरकार की योजनाएँ |
Haryana Police Verification Certification Download से संबंधित सवाल और जवाब(FAQ)
Q1. पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
Ans. पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट आपको मेरे इस लेख के माध्यम से प्राप्त हो जायेगा और अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
Q2. पुलिस सत्यापन फॉर्म को पीडीएफ में कैसे डाउनलोड करें?
Ans. पुलिस सत्यापन फॉर्म को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करने का सीधा लिंक हमारे वेबसाइट पर दिया गया है आप वहा से जाकर डाउनलोड कर सकते है.
निचे कमेंट में अपना सवाल- सुझाव जरुर लिखें
आशा करती हूँ की आपको मेरा यह आर्टिकल Haryana Police Verification Certificate Download बेहद ही पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड ऐसे करें? से संबंधित वो क्लियर हो गये होंगे
जैसे: Haryana Police Verification Certificate Download, हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड ऐसे करें?, पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म, Haryana Police Verification Download Kaise Karen, Saral Haryana Police Verification Download, Haryana Police Verification Fprm PDF Download, Haryana Police General Verification Service Character Certificate Download, How To Download Police Verfication Certificate Download Online, Haryana Police Verfication Online Jhajjar, Haryana Police Verification Status Check, Haryana Police Verification, Haryana Police Character Certificate Download, Police Verification Certificate Haryana, Police Verification Certificate Haryana,
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Haryana Police Verification Certificate Download या Haryana Police Verification Online Faridabad, Download Police Verification Certificate Haryana, Haryana Police Verification Status Check, करने से संबंधित तो निचे कमेंट में लिखर जरुर पूछें.