(Form) मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजथान अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें? Mukhyamantri Rajshri Yojana 2025 Online Registration

Apply For Mukhyamantri Rajshri Yojana : दोस्तों आज हम जानेंगे Mukhyamantri Rajshri Yojana 2025 Online Registration के बारे में राजस्थान सरकार ने बालिकाओं के पढाई के लिए इस Mukhyamantri Rajshree Yojana Online Apply को आरंभ किया है राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत 1 जून 2016 के बाद जन्म लेने वाली सभी बालिकाओं की पढाई के लिए 50 हजार रूपये तक की सहायता राशी सरकार दे रही है,

Mukhyamantri Rajshri Yojana

यदि आप भी Mukhyamantri Rajshree Yojana Apply online 2025 भरना चाहते है और इस Mukhyamntri Rajshree Yojana Apply का लाभ लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप मेरे इस आर्टिकल मुख्यमंत्री राजश्री योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? को अंत तक जरुर पढ़ें |

Mukhyamantri Rajshri Yojana Rajasthan, Rajshree Yojana Form PDF

योजना का नाम Mukhyamantri Rajshri Yojana 2025
लाभार्थी राजस्थान राज्य की बालिका
लाभ 50 हजार
साल 2025
आवेदन मोड ऑफ़लाइन
ऑफिसियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in

Mukhyamantri Rajshri Yojana Form PDF के आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • लाभार्थी बालिका का आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र बालिका का
  • विद्यालय प्रवेश का प्रमाण पत्र
  • ममता कार्ड
  • मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड
  • माता-पिता का भामाशाह कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साईंज

Rajasthan Mukhyamantri Rajshri Yojana के लाभ

  • Rajshree Yojana Form PDF का लाभ राजस्थान के बालिकाओं को प्रदान किया जायेगा |
  • राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के माध्यम से जिन बालिकाओं का जन्म 1 जून 2016 को या उसके बाद हुआ है उनको 50000 रु. की आर्थिक सहायता राशी प्रदान किया जायेगा |
  • यह राशी 6 असमान किस्तों में प्रदान किया जायेगा जिसमे से पहली क़िस्त बालिका के जन्म पर ही दिया जायेगा |
  • प्रथम क़िस्त प्राप्त बालिकाओं को बाल विकास सेवा के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा |
  • राजश्री योजना के जरिये बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी |

Mukhyamantri Rajshri Yojana Online Apply के पात्रता

  • आवेदक राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए |
  • आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड होना चाहिए |
  • वैसी बालिकाएं लाभ की पात्र होंगी जो राज्य सरकार के द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक चरण यानि (1,6,10,तथा 12 कक्षा ) में पढ़ रही हो |
  • वैसी बालिकाएं जिनका जन्म 1 जून 2016 या उसके बाद हुआ था वही इस योजना के पात्र है |
  • Rajshree Yojana की पहली दो किश्त उन सभी बलीकाओं को मिलेगी जिनका जन्म किसी सरकारी हॉस्पिटल या जननी सुरक्षा योजना से रजिस्टर्ड किसी निजी चिकिस्ता संसथान में हुआ है |
  • यदि एक और दो क़िस्त का लाभ प्राप्त कर बालिका की मृत्यु हो जाती है तो तो ऐसे में अगली जन्म लेने वाली बालिका को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा |

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2025 के तहत मिलने वाली सहायता राशी

  • पहली क़िस्त- पहली क़िस्त 2500/- रूपये की होगी जो बालिका के जन्म पर ही दी जाएगी और यह राशी जननी सुरक्षा योजना के तहत देय राशी के अतिरिक्त है |
  • दूसरी क़िस्त- दूसरी क़िस्त 2500/- रूपये बालिका के पहले जन्म दिवस पर प्रदान किया जायेगा (1 वर्ष तक सभी टिके लगवाने पर )
  • तीसरी क़िस्त- यह क़िस्त 4000/- रूपये की होगी और यह राजकीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर लड़कियों को दिया जायेगा |
  • चौथी क़िस्त- 5000/- रूपये की होगी जो बालिकाओं को कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर प्राप्त होगा |
  • पाचवीं क़िस्त- पाचवीं क़िस्त 11,000/- रूपये की होगी जब बालिका राजकीय विद्यालय में 10वे कक्षा में अपना नामांकन कवाएगी तो उन्हें प्रदान किया जायेगा |
  • छठी क़िस्त- यह क़िस्त 25,000/- रूपये की होगी जो बलीकाओं को राजकीय विद्यालय में 12वे में प्रवेश लेने पर दिया जायेगा |

Mukhyamantri Rajshree Yojana Apply Online 2025 कैसे करें? , Chief Minister Rajshree Yojana Scheme Rajasthan

Step1. Mukhyamantri Rajshree Yojana Online Apply By Mobile से करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक आपको निचे बॉक्स में मिल जायेगा|

Step2. फिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने शालादार्पण की होम पेज ओपन होगा जिसमे निचे स्क्रोल करके आपको SD-BSP Beneficiary Scheme Portal के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है |

Rajasthan Mukhyamantri Rajshri Yojana

Step3. SD-BSP Beneficiary Scheme Portal के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको School/Office Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Online

Step4. School/Office Login में आपको Incharge के ऑप्शन पर टिक करना है और Staff ID, User Name, कैप्चा कोड भरकर Login पर क्लिक करना है |

Apply for Mukhyamantri Rajshri Yojana

Step5. Login के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने स्कीम की लिस्ट खुलकर आ जाएगी यहाँ आपको Rajshree पर क्लीक करना है |

Rajshree Yojana Portal

Step6. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको Application Seasion को सेलेक्ट करना है और Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

Note:- अगर आपका पिछले वर्ष का Rajshree Application Form पेंडिंग रह गया था तो आप पिछले वर्ष का भी आवेदन फॉर्म भर सकते है जिसके लिए आपको Seasion 2023-24 को सेलेक्ट करना है |

Rajshree Application Form 2023-24

Step7. अब आपको Rajshree Yojana (2023-24) का फॉर्म भरना है जहा आपको Student Form के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Step8. आपके सामने अब बालिकाओं का लिस्ट ओपन होगा जिसमे बालिका के जन्म तिथि ( 1 जून 2016 ) के आधार पर बालिका को सेलेक्ट करना है |

Step9. बालिका सेलेक्ट करने पर उसकी पूरी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी जैसे; बालिका का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, वर्ग, जन्म तिथि, और आपको Application Action में View के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Step10. View के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने Application Basic Informantion ओपन होगा यहाँ आपको PCTS ID डालकर Get Data Form PCTS पर क्लिक करना है |

Step11. Get Data PCTS पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको Jan Aadhar ID और Jan Aadhar Member ID को भरना है और Confirm PCTS and Application JanAadhar पर क्लीक करना है |

Step12. इसके बाद आपके सामने Applicant’s Basic Information खुलकर आ जायेगा जिसमे बालिका का आधार नंबर या Aadhar Enrollement No. और Jan Aadhar Member Id को भरना है |

Step13. Save Application के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका Application Save हो जायेगा और आपके सामने Applicant’s डिटेल्स ओपन हो जायेगा |

तो इस प्रकार से आपके Mukhyamantri Rajshri Yojana 2025 Online Application PDF Form प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Online से संबंधित सवाल-जवाब (FAQ)

Q1. मुख्यमंत्री राजश्री योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

Ans. राजश्री योजना आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और अधिक जानकरी के लिए आप इस आर्टिकल को फॉलो जरुर करें |

Q2. राजश्री योजना के तहत बालिका को कितनी राशी दी जाती है ?

Ans. मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत बालिका को 50 हजार रूपये की सहायता राशी प्रदान किया जाता है और या बालिका को अलग अलग किस्तों में दिया जाता है |

आशा करते है की यह आर्टिकल Mukhyamantri Rajshri Yojana Rajasthan Online Apply आपको बेहद ही पसंद आया होगा और Chief Minister Rajshree Yojana Scheme से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे |

Mukhyamantri Rajshri Yojana, Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Online, Mukhyamantri Rajshri Yojana Maharastra, mukhyamantri Rajshri Yojana Form, Mukhyamantri Rajshree Yojana in Rajasthan Form, Mukhyamantri Rajshri Yojana in Hindi, Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2024,

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Mukhyamantri Rajshree Yojana Form से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछें |

Leave a Comment