Haryana Labour Card 2023, हरियाणा लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, Apply for BOCW Registration Online, हरियाणा श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं , Department Haryana Labour Card 2023 Online Apply, ई श्रम कार्ड हरियाणा
Haryana Labour Card Online Apply : दोस्तों हरियाणा लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने ऑनलाइन ई-पोर्टल लॉन्च किया है राज्य के सभी मजदुर ,कर्मचारी इस ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आपना लेबर कार्ड बनवा सकते है

इस लेबर कार्ड के जरिये राज्य के सभी मजदुर राज्य सरकार के द्वारा दी जा रही सभी योजनाओ का लाभ उठा सकते है अगर आप भी अपना हरियाणा लेबर कार्ड बनवाना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए |
Haryana Labour Card Registration | हरियाणा श्रमिक कार्ड आवेदन
आर्टिकल का नाम | Haryana Labour Card Online Apply |
विभाग | हरियाणा सरकार |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के श्रमिक/ मजदुर,लेबर |
उद्देश्य | सभी श्रमिको को विभिन प्रकार के योजनाओ का लाभ पर्दान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | hrylabour.gov.in |
हरियाणा लेबर कार्ड योजना के मत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साईंज फोटो
- बैंक पास बुक
- किसी ठेकेदार के पास 100 दिन तक काम किया है उसका प्रमाण यदि हो तो
- राशन कार्ड
- परिवार के सभी सदस्यों का पहचान पत्र
Labour Card Apply Online कौन कौन बनवा सकता है
- भवन बनाने वाला मजदुर
- सडक बनाने वाला मजदुर
- लुहार
- बढ़ई
- दर्जी
- वेल्डर
- पलम्बर
- चट्टानों को तोड़ने वाला मजदुर
- छपर छाने वाला मजदुर
- कारपेंटर
- हेल्पर
- ईट भट्टो पर कार्य करने वाले मजदुर
- मनरेगा में कार्य करने वाले मजदुर
Labour Department Haryana Online Registration के लिए पात्रता:
- Haryana Labour Card के लिए कुछ पत्रताओ को तय किया गया है जिसको पालन कर के ही आप हरियाणा लेबर कार्ड के लिए फर्म भर सकते है.
- ये लेबर कार्ड सिर्फ हरियाणा के रहने वाले निवासी ही बना सकते है .
- जो मजदुर वर्ग के श्रेणी में आते है उनके लिए ही ये मजदुर कार्ड जारी किया गया है.
- असंगठित क्षेत्र में रहने वाले श्रमिक वर्ग के लोग इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है क्युकी सरकार चाहती है की उनके आय में वृद्धि हो.
- जिस मजदुर के बैंक खाते में आधर कार्ड से लिंक है वह मजदुर इस लेबर कार्ड का लाभ ले सकता है य्यादी आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक नही है तो आप भी करवाए.
- जो मजदुर नरेगा में कार्य करते है वो भी इस लेबर कार्ड का अप्लाई कर सकते है और इसका लाभ उठा सकते है.
Labour Card Apply Online Haryana योजना लिस्ट:
- हरियाणा कन्यादान योजना
- मजदुर आवास योजना
- हरियाणा मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सहायता योजना
- शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता नियम (नियम 60)
- मेघावी शिक्षा सहायता योजना
- महिला मजदुर शिलाई मशीन सहायता योजना
- मुफ्त औजार खरदने हतु सहायता योजना
- मजदुर फ्री भरण पोषण योजना
- मजदुर साईकिल सहायता योजना
- श्रमिक पेसन योजना
- मजदुर मातृत्व सहायता योजना
- मजदुर मृत्यु सहायता योजना
इन सभी योजनाओ का लाभ श्रमिक तभी ले सकते है जबकि उनके पास उनका लेबर कार्ड हो अगर आपके पास अपना लेबर कार्ड नही है तो आप लेबर कार्ड के लिए आवेदन करें.
हरियाणा लेबर कार्ड कैसे बनाये Online Process
अगर आप भी हरियाणा लेबर कार्ड के लिए अप्लाई चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल के जरिये आपना लेबर कार्ड ऑनलाइन बना सजते है.
Step1.सबसे पहले आपको हरियाणा लेबर कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है निचे आपको इसका लिंक दिया गया है.
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको E-Services ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step3. E-Service के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी गिसमे आपको BOCWW Board के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step4. BOCWW Board पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको जिसमे आपको बोक्स में क्लिक कर Submit के बटन पर क्लिक करना है.

Step5. Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना Family ID पासवर्ड डालना है और Click here to fetch Family Details पर क्लिक करना है.

Step6. आपको अब जिन जिन सदस्यों के लिए अप्लाई करना है सेलेक्ट करें जिसके बाद फॉर्म ओपन हो जायेगा.

Step7. आईडी डालते ही आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपकी परिवार की सारी डिटेल्स आजायेगी.
Step8. फॉर्म में मांगी हुई जानकारी को सही सही दर्ज करें और पूरा भरने के बाद दस्तावेज अपलोड कर सबमिट कसरें.
Step9. इसमें आपको अप्प्रुव्ल होते ही आपका लेबर कार्ड बन गया है आपके मोबाइल पर SMS के द्वारा सूचित कर दिया जायेगा | इस तरह से आप अपने हरियाणा लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
हरियाणा सरकार की योजनाएँ
![]() | हरियाणा लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखे? |
![]() | हरियाणा श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करें? |
![]() | हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें? |
![]() | हरियाणा सरकार की योजनाएँ |
हरियाणा लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित सवाल और जवाब( FAQ)
Q1. हरियाणा लेबर कार्ड के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
Ans. अगर आप हरियाणा लेबर कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपकी आयु 18 वर्ष से 59 वर्ष के बिच होना चाहिए |
Q2. हरियाणा लेबर कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकते है?
Ans. हरियाणा लेबर कार्ड के लिए असंगठित क्षेत्र में कम करने वाले श्रमिक लोग लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
Q3. हरियाणा लेबर कार्ड बनवाने के लिए कितना Fee लगता है?
Ans. हरियाणा लेबर कार्ड बनवाने के लिए मजदुरों को 90 रूपये या 120 रूपये देना होता है ये राशी कम या जादा भी हो सकता है.
निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Labour Card Apply Online आपको बेहद पसंद आया होगा और Labour Department Haryana Registration Certificate Download से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे.
Haryana Labour Aadhar, Labour Department Registration, लेबर डिपार्टमेंट हरियाणा स्कीम, Labour Department Haryana Online Verification, मजदूरी कॉपी की स्कीम, Labour Department Haryana Login, श्रम विभाग पंजीकरण हरियाणा, Labour Department Haryana Online Registration, हरियाणा मजदूरी कॉपी ऑनलाइन, लेबर डिपार्टमेंट रजिस्ट्रेशन
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Haryana Labour Welfare Fund Scheme Form in Hindi से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछें.