[नई लिस्ट] Haryana PM Awas Yojana Gramin List 2023 | हरियाणा आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देंखे?

PMAY Gramin List Haryana 2023, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट, PAMY Gramin List, आवास योजना ग्रामीण लिस्ट, Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Haryana Check, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023 ऑनलाइन चेक कैसे करें,

Haryana PM Awas Yojana Gramin List : दोस्तों अगर आपने हरियाणा आवास योजना के लिए आवेदन कर चुके है और आप अपना हरियाणा आवास योजना लिस्ट में आपना नाम देखना चाहते है या जानना चाहते है की आपका नाम हरियाणा प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में है या नही,

Haryana PM Awas Yojana Gramin List

तो मेरे इस आर्टिकल PMAY Gramin List Haryana 2023 को अंत तक जरुर पढ़े. इस आर्टिकल के जरिए आप हरियाणा आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देंखे बड़ी आसानी से चेक कर पाएंगे.

PM Awas Yojana Gramin List Haryana

आर्टिकल नाम Haryana PM Awas Yojana Gramin List
मोड ऑनलाइन
लाभार्थी हरियाणा राज्य के सभी निवासी
लाभ 1 लाख 20 हजार
आवास योजना लिस्ट चेक करने का मोड़
ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in

PMYA-Pradhan Mantri Awas Yojna List Haryana(Quick Process)

  1. सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए-PMAY
  2. होम पजे में AwaasSoft पर क्लिक कर Report के आप्शन पर क्लिक कीजिए.
  3. निचे जाये और Beneficiary Details For Verification पर क्लिक करना है.
  4. Haryana राज्य , जिला ,ब्लॉक , पंचायत , और योजना का नाम सेलेक्ट करें.
  5. और अब अंत में कैप्चा कोड भरें और Submit के आप्शन पर क्लिक करें.

क्लिक करते ही हरियाणा आवास योजना का लिस्ट आपके सामने होगा. यदि आपको ऊपर बताये गये Quick Process को फॉलो करने में परेशानी हो रही है तो आप निचे बताये गये हरियाणा प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट Step By Step फॉलो करें.

PMAY Gramin List Haryana 2023 District Wise

Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin : निचे दिए गयेटेबल में उन सभी जिलों के नाम दिए गये है जिन-जिन जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट हरियाणा 2022-2023 उपलब्ध है निचे दिए गये टेबल को ध्यान से पढ़ें इन सभी राज्यों में आप पीएम आवास लिस्ट ऑनलाइन चेक बड़ी ही आसानी कर पाएंगे |

Bhiwani (भिवानी) Ambala (अम्बाला)
Kurukshetra (कुरुक्षेत्र) Mahendragarh (महेंद्रगढ़)
Charkhi Dadri (दादरी) Faridabad (फरीदाबाद)
Fatehabad (फतेहाबाद) Gurugram (गुरुग्राम)
Hisar (हिसार) Jhajjar (झज्जर)
Jind (जींद) Kaithal (कैथल)
Karnal (करनाल) Yamunanagar (यमुनानगर)
Sonipat (सोनीपत) Sirsa (सिरसा)
Rohtak (रोहतक) Rewari (रेवाडी)
Panipat (पानीपत)Panchkula (पंचकुला)
Palwal (पलवाल) Nuh (नुह)

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट हरियाणा कैसे चेक करें?

Step1. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही इसका होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको AwaasSoft के आप्शन पर क्लिक कर Report के आप्शन पर क्लिक करना है जैसा की निचे इमेज में है.

Haryana Awas Yojana List Check Kaise Kare

Step3. आपको अब सबसे निचे जाना है और Social Audit Reports आप्शन के निचे Beneficiary Details For Verification के आप्शन पर क्लिक करना है जैसा की निचे के इमाजे में दिखया गया है.

Haryana Awas Yojana List Me Apna Name Kaise Dekhe

Step4. Beneficiary Details For Verification के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपना राज्य Haryana जिला , ब्लॉक , पंचायत तथा आप किस साल का लिस्ट देखना चाहते है वो सेलेक्ट करना है.

Haryana PM Awas Yojana List Check Kaise Kare

Step5. साल सेलेक्ट करने के बाद आपको Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin सेलेक्ट करे और कैप्चा भरे और Submit के आप्शन पर क्लिक करें जैसा की ऊपर के इमेज में दिखाया गया है.

Step6. सबमिट के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके ग्राम पंचायत की Pradhan Mantri Awas yojana List 2023 Haryana खुल कर आ जाएगी जैसा की निचे इमेज में दिखया गया है.

Haryana Awas Yojana List Check

Step7. आप अगर इस लिस्ट को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको Download PDF के बटन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी.

Haryana PM Awas Yojana List Me Name Dekhe
Download PDF Awas Yojana Haryana List

तो इस प्रकार से आप Pradha nmantri Gramin Awas Yojana List Haryana राज्य देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है.

हरियाणा सरकार की योजनाएँ

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा राशन कार्ड कैसे बनाये?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF आयुष्मान भारत योजना लिस्ट चेक
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFई श्रम कार्ड निपुण योजना ऑनलाइन आवेदन
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा पितृत्व लाभ योजना 2023
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा सरकार की योजनाएँ

Haryana PM Awas Yojana List से संबंधित सवाल-जवाब (FAQ)

Q1. हरियाणा PM अवास योजना नई लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

Ans. हरियाणा PM अवास योजना नई लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पर जाना होगा जिसका लिंक आपको मेरे इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त हो जायेगा पूरी जानकारी के लिए ऊपर दिए गये आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें.

Q2. क्या हरियाणा प्रधानमंत्री अवास योजना लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है?

Ans. जी , हाँ ! अब आप बड़ी आसानी से हरियाणा आवास योजना लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है.

Q3. प्रधानमंत्री अवास योजना के अंतर्गत कितने रूपये मिलते है?

Ans. प्रधानमंत्री अवास योजना के अंतर्गत हरियाणा के लाभार्थियों को 1 लाख 20 हजार की राशी DBT के माध्यम से सीधे आवेदक के अकाउंट में भेज दी जाती है.

निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Haryana PM Awas Yojana Gramin List आपको बेहद ही पसंद आया होगा और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूचि 2023, हरियाणा आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, Prdhan Mantri Awas Yojana Gramin, नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट हरियाणा, Pradhan mantri Gramin Awas Yojana List Haryana 2023, आवास योजना लिस्ट हरियाणा 2023-24, ग्रामीण आवास में अपना नाम कैसे देखें, Pmay Gramin List Haryana 2023, PMAY Gramin List, Prdhan Mantri Gramin Awas Yojana New List, 2023 का आवास कैसे चेक करें, PMAY Gramin List 2023-24, Check Prdhan Mantri Awas Yojana

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है PMAY Gramin List Haryana या PM Awas Yojana List Check Kaise Kare, PM Awas Yojana Rural List Haryana से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछें.

Leave a Comment