[New] Haryana Ration Card Online Apply 2023 | हरियाणा राशन कार्ड कैसे बनाये?

Haryana Ration Card Online Apply, हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, Haryana Ration Card Online Registration, Haryana Ration Card Apply Online 2023, हरियाणा राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें,

Haryana Ration Card Online Apply: दोस्तों यदि आप अपना हरियाणा राशन कार्ड बनवाना चाहते है तो कही जाने की जरुरत नही है क्योंकी अब ऑनलाइन आवेदन के जरिये आप आपना नया राशन कार्ड बनवा सकते है इसके लिए आपको कही भी किसी कार्यालय में चाकर लगाने की कोई जरूरत नही है जिन लोगों का राशन कार्ड बनेगा उनको सरकार के तरफ से चावल दाल चीनी किरासन आदि सरकार के तरफ से मिलता है राशन कार्ड के लिए स्थानीय निवासी ही आवेदन कर सकते है,

Haryana Ration Card Online Apply

इस आर्टिकल के जरिये हम Haryana Ration Card कैसे बनाये की पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप सिखायेंगे आप इसे अंत तक जरुर पढ़े |

हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

आर्टिकल नाम हरियाणा राशन कार्ड आवेदन
लाभार्थी हरियाणा राज्य के सभी निवासी
विभाग हरियाणा खाध एवं आपूर्त विभाग
ऑफिसियल वेबसाइट haryanafood.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400

Haryana Ration Card के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पत्र व्यवहार का पता
  • पासपोर्ट साईंज फोटो

हरियाणा राशन कार्ड के प्रकार

  • APL Ration Card
  • BPL Ration Card
  • AAY Ration Card

APL Ration Card- APL राशन कार्ड हरियाणा के उन व्यक्तियो के लिए है जो गरीबी रेखा से ऊपर अपना जीवन यापन करते है इस राशन कार्ड के लिए कोई भी आये निर्धारित नही की गई है इस कार्ड का रंग हरा होता है

BPL Ration Card- BPL राशन कार्ड हरियाणा के उन व्यक्तियों के लिए है जो गरीबी रेखा से निचे है और इनकी वार्षिक आय 10000 रूपये से निचे होनी चाहिए| इस कार्ड का रंग लाल होता है

AAY Ration Card-AAy राशन कार्ड हरियाणा के उन लोगो के लिए है जो बहुत ही गरीब होते है उनकी आये न के बराबर होती है वह राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है इस कार्ड का रंग पिला होता है

हरियाणा राशन कार्ड के लाभ:

  • हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन का लाभ वह के सभी जनता उठा सकते है
  • हरियाणा राज्य के सभी लोगों को अब बार- बार दफ्तरों के चक्कर नही लगाना पड़ेगा और उनके समय में भी काफी बचत होगी.
  • आप घर बैठे आसानी से अपना राशन कार्ड बनवा सकते है
  • आप सभी योजनाओ का लाभ उठा सकते है
  • हमारे एड्रेश प्रूफ को साबित करने में लगा सकते है

हरियाणा राशन कार्ड का उदेश्य:

Haryana Ration Card का उदेश्य हरियाणा राज्य के सभी लोगो को सस्ती दर में राशन उपलब्ध करना है जिन नागरिको ने राशन कार्ड का अप्लाई किया है वे ही राशन कार्ड का लाभ उठा सकते है राशन कार्ड पर नागरिको को चावल ,गेहूँ ,चीनी दाल ,किरोसिन आदि चीजे दी जाती है हरियाणा राज्य के जिन परिवारों की आय 10000 से उपर होती है वे गरीबी रेखा से उपर आते है और उनका APL Ration Card बनाया जाता है और जो नागरिक गरीबी रेखा से निचे आते है उनका BPL Ration Card बनवाया जाता है BPL Ration Card उन नागरिको को दिया जाता है जीनकी वार्षिक आये 10000 से कम होता है अगर आप हरियाणा राज्य के निवासी है और राशन कार्ड का लाभ लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले राशन कार्ड का रजिस्ट्रेशन करना होगा |

Haryana Ration Card Online आवेदन करने की प्रक्रिया

Step1. हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है.

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही इसका होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको निचे Quick Links में Onlone Ration Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है

Haryana Ration Card Online Apply Kaise Karen

Step3. Online Ration Card के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको New Registration Here के ऑप्शन पर क्लिक करना है

Haryana Ration Card Online Apply

Step4. Online Registration Here के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपको पूछी गई जानकारी जैसे – नाम ,आईडी ,मोबाइल नंबर ,पासवर्ड ,केप्च कोर्ड को भरना है .

Haryana Ration Card Online Apply  Kaise Kiya Jata Hai

Step5. पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भर देना है और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Haryana Ration Card Apply Online

Step6. सबमिट करने के बाद आपको वापस ओपन हुए पेज में जाना है और Loging ID डालना है और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step7. सबमिट करने के बद अब आपको इन्शुरन्स ऑफ़ राशन के आप्शन पर क्लिक करना है.

Step8. क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपको New Ration Card का आप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है.

Step9. न्यू राशन कार्ड के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भरना है सम्बन्धित दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करें.

Step10. फॉर्म में पूछी गई सभी दस्तावेजो को अच्छे से पढ़ कर सबमिट कर दे |

इस तरह से आप अपना बड़ी आशानी से राशन कार्ड का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है.

Haryana Ration Card से सम्बंधित कुछ सवाल और जवाब(FAQ)

Q1. क्या कोई भी राशन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन कर पायेगा?

Ans. हरियाणा में रहने वाले निवासी जो सरल हरियाणा पोर्टल पर पंजीकरण किये है वही ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है .

Q2. हरियाणा में राशन कार्ड के ऑनलाइन अप्लाई के लिए क्या जानकारी देनी होगी?

Ans. हरियाणा में राशन कार्ड के आवेदन के लिए आवेदक को अपना नाम ,मोबाइल नंबर ,आधार कार्ड ,मांगने पर और भी जानकारी देनी होगी |

Q3. क्या जन सेवा केंद्र की मदद से हरियाणा राशन कार्ड का आवेदन कर सकते है?

Ans. हाँ आगर आपको जयादा टेक्निकल जानकारी नही है तो आप अपना आवस्यक दस्तावेज लेकर जन सेवा केंद्र की मदत से नये राशन कार्ड के लिए आवेदन करा सकते है.

हरियाणा सरकार की योजनाएँ

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF ई श्रम कार्ड निपुण योजना ऑनलाइन आवेदन
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा सरकार की योजनाएँ

निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल नया हरियाणा राशनकार्ड ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन आपको बेहद ही पसंद आया होगा और Haryana Ration Card Apply Online 2023 से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवल है Haryana Application for a New Ration Card से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछें.

Leave a Comment