Haryana Labour Card Check, Haryana Labour Department, Labour Department Haryana Online Check, Labour Department Haryana Online Registration, Labour Card Download, Labour Department Status Check,
Labour Card Download List Haryana : दोस्तों क्या आपने लेबर कार्ड बनवाने के लिए ऑफ़लाइन या ऑनलाइन आवेदन कर चुके है और आप Haryana labour card List देखना चाहते है.
तो आप हमारे इस आर्टिकल के जरिये जानेंगे की कैसे आप घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल की मदद से Haryana Labour Card List Check Online कर सकते है.
Labour Department Haryana Online Check 2024
योजना का नाम | हरियाणा नया लेबर कार्ड लिस्ट में नाम देखना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | राज्य सरकार के द्वारा |
उद्देश्य | श्रमिको को योजना की सुविधा देना |
लाभार्थी | श्रमिक वर्ग के परिवार |
ऑफिसियल वेबसाइट | hrylabour.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 18001802129 |
हरियाणा लेबर कार्ड लिस्ट चेक का उदेश्य:
Hryana Labour Card List Check Online करने का मुख्य उदेश्य यह है की जो मजदुर लेबर कार्ड का अप्लाई कर चुके है और उन्हें अपना नाम हरियाणा लेबर कार्ड लिस्ट में आया है की नही चेक करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नही है.
किसान हो चाहे मजदुर हो अब वह अपना नाम घर बैठे इन्टरनेट की सहायता से लेबर कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है लेबर कार्ड पुरुस मजदुर के लिए जारी है और महिला मजदूरो के लिए भी जारी किया है.
हरियाणा लेबर कार्ड चेक करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज:
- नाम
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड नंबर
- रजिस्ट्रेशन नंबर
हरियाणा लेबर कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें?, Haryana Labour Card List Check Online
Step1. Haryana Labour Card List में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
Step2. ऑफ्फिकल वेबसईट पे क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जैसे की निचे दिखाया गया है.
Step3. पेज ओपन होते ही आपके सामने हरियाणा लेबर कार्ड लिस्ट का लिंक दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है.
Step4. क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको आपना जिला सेलेक्ट करना है और ओके करना है.
Step5. ओके करते ही आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपको आपना क्षेत्र सेलेक्ट करना है और सबमिट कर देना है.
Step6. इसके बाद आपको इसके अगले पासे में कुछ आवश्यक दस्तावेज भरना है जैसे की नाम,मोबाइल नंबर,आधार कार्ड नंबर ,रजिस्ट्रेशन नंबर आदि भरना है.
Step7. इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालना है और ओके करना है और इस तरह आपका हरियाणा लेबर कार्ड लिस्ट आपके सामने होगा और आप अपना नाम बड़ी आसनी से देख सकते है.
How To Renew Haryana Labour Card 2024
- हरियाणा के सभी मजदूरों का श्रमिक कार्ड होना जरुरी है जिससे सभी मजदूरों को 3 वर्ष समाप्त हो जाने के बाद दुबारा हरियाणा श्रमिक विभाग के वेबसाइट से अपना श्रमिक कार्ड रिन्यू करा सकते है श्रमिको के द्वारा अपना श्रमिक कार्ड बनाने की प्रक्रीया को श्रमिक कार्ड रिन्यूअल कहा जाता है
- हरियाणा में श्रमिक कार्ड बनवाने के बाद 3 वर्ष तक सभी मजदुर श्रमिक कार्ड से मिलने वाले सभी योजनाओ का लाभ उठाते है जिसके बाद श्रमिक कार्ड की वैधता समाप्त हो जाती है श्रमिक कार्ड का दुबारा लाभ लेने के लिए मादुरो को श्रमिक कार्ड का दुबारा रिन्यूअल किया जाता है.
- अगर आप भी आपना श्रमिक कार्ड रिन्यूअल करना कहते है तो हमारे इस आर्टिकल के जरिये आप अपना श्रमिक कार्ड रिन्यूअल कर सकते है
Hryana Labour Card Renewal Online Haryana 2024 , हरियाणा लेबर कॉपी रिन्यू कैसे करें?
Step1. हरियाणा लेबर कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफसियाल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
Step2. ऑफसियाल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको Building $ Ors Const. के ऑफसन पर क्लिक करना है जैसा की निचे दिखाया गया है.
Step3. Building $ Ors Const के ऑफ़सन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए सर्ते / मापदंड दिया जायेगा.
Step4. जिसके बाद आपको अग्री करना है और Submit के ऑफसन पर क्लिक करना है जैसा की निचे दिखाया गया है.
Step5. Submit के बटन पे क्लिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसने आपको आपना नाम , पिता का नाम ,आधार नंबर डालना है और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step6. Continue के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा जिसमे आपको पोर्टल पर User Loging करने के लिए आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा.
Step7. आपको दुबारा Home पेज पर जाने के बाद लोगिंग के फॉर्म पर जाना है और जिसमे आपको आपना यूजर आईडी,पासवर्ड कैप्चा कार्ड डालना है और Loging के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step8. Loging के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया ओपन होगा जिसमे श्रमिक नवीनीकरण का ऑप्शन दिया है जिसपर क्लिक करते ही रिन्यूअल का फॉर्म ओपन हो जायेगा.
Step9. जिसमे आप कितने वर्ष के लिए ( 1,2,3 वर्ष ) अपना श्रमिक कार्ड रिन्यूअल करना चाहते है इसका एक आप्शन सेलेक्ट करना है और Submit कर देना है
सबमिट करते ही आपके श्रमिक कार्ड रिन्यूअल हो जायेगा और तरह से आप अपना श्रमिक कार्ड रिन्यूअल घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकते है.
हरियाणा लेबर कार्ड के लाभ:
हरियाणा सरकार के द्वारा लेबर कार्ड से जुडी कई योजनाये शुरू की गई है इन योजनाओ का लाभ लेने के लिए श्रमिको को आवेदन करना होता है यहाँ आपको हरियाणा लेबर कार्ड से जुडी हर योजना का लिस्ट मिलेगा इसमे आपको योजना के लिए कैसे आवेदन किया जाता है इसका आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड किया जाता है ये सभी जानकारी देख सकते है.
हरियाणा सरकार की योजनाएँ
ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें | |
हरियाणा श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करें? | |
हरियाणा आंगनवाडी भर्ती | |
हरियाणा सरकार की योजनाएँ |
Haryana Labour Card List 2024 से सम्बंधित कुछ सवाल और जवाब.
Q.1 हरियाणा लेबर कार्ड के लिए कितनी आयु सीमा होनी चाहिए?
Ans. हरियाणा लेबर कार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से लेकर 59 वर्ष होना जरुरी है |
Q2. लेबर कार्ड के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते है?
Ans. हरियाणा लेबर कार्ड के लिए मजदुर जो असंगठित क्षेत्र के राज्यों में कार्य करते है वही मजदुर लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |
Q3. लेबर कार्ड बनवाने के लिए कहा सम्पर्क करें?
Ans. हरियाणा लेबर कार्ड बनवाने के लिए आपको ब्लॉक या जिला में नियुक्त अधिकारी से मिलना होगा|
निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें
आशा करती हूँ की आपको मेरा यह आर्टिकल Haryana Labour Card List Check Online बेहद ही पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे हरियाणा लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखे? से संबंधित वो क्लियर हो गये होंगे,
हरियाणा लेबर कार्ड लिस्ट, Labour Card List Haryana, हरियाणा लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखें, Haryana Labour Card List Online, हरियाणा लेबर कार्ड सूचि में नामा अक्सी चेक करें, Haryana Labour Card Online Apply, Haryana Labour Card List App, Haryan Labour Card List, Haryana Labour Card List Ahmedabad, Haryana Labour Card List Check,
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Hryana Labour Card Renewal कैसे करें से संबंधित तो निचे कमेंट में लिखर जरुर पूछें.
👌
Aapne bahut achhi jankari di hai.👍👍