[नया लिस्ट] हरियाणा के प्रमुख त्यौहार की लिस्ट 2024| Haryana Festival List 2024, Download

Famous Fairs and Festival of Haryana, Haryana Festivals List, Festival in Haryana, Festival in Haryana Today, Which is the Main Festival of Haryana, Haryana ke Pramukh Mele, Name of The Fairs and Festivals of Haryana,

2024 Haryana Festival List : दोस्तों आज हम बात करेंगे Haryana Festival List के बारे में यदि आप जानना चाहते है की हरियाणा में कौन से त्यौहार मनाए जाते है और यह कब आता है, यह त्यौहार हरियाणा राज्य में बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाये जाते है ,

Haryana Festival List

यदि अभी भी हरियाणा के त्यौहार के बारे में जानना चाहते है और हरियाणा में कितने त्यौहार मनाये जाते है तो आप मेरे इस लेख हरियाणा के प्रमुख त्यौहार क्या है और Haryana Festival Names को अंत तक जरुर पढ़ें |

Haryana Festivals List in Hindi , Most Popular Fair and Festivals of Haryana

योजना का नाम Haryana Festival List , हरियाणा में प्रमुख मेले और त्यौहार
राज्य हरियाणा
साल 2024
लाभ हरियाणा त्यौहार की जानकारी
वेबसाइट haryanascheme.com

हरियाणा में कौन-कौन से त्यौहार आते है?

वैसे तो हरियाणा में बहुत सारे त्यौहार मनायें जाते है तथा हरियाणा में सभी त्यौहारो को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है यदि आप जानना चाहते है की हरियाणा के प्रमुख त्यौहार कौन कौन से है तो निचे लिस्ट में जरुर पढ़ें |

  • लोहड़ी
  • सकरात ( मकर संक्रांति)
  • सूरजकुंड क्राफ्ट मेला
  • गणतंत्र दिवस
  • वसंत पंचमी (सरस्वती पूजा)
  • होलिका दहन
  • काला घोड़ा कला उत्सव
  • बैसाखी
  • सिली-सातम
  • पिंजौर हरिटेज त्यौहार
  • गंगौर त्यौहार
  • हरतालिका तीज
  • कजरी तीज
  • दिवाली
  • तीज
  • नवरात्रि
  • रक्षाबंधन
  • ईद
  • देव-उठानी ग्यासः

Name of the Fairs and Festivals of Haryana, Haryana Festival List PDF

दिंनाक पर्व एवं त्यौहार दिन
1 जनवरी नववर्षसोमवार
13 जनवरी लोहड़ीशनिवार
14 जनवरी मकर संक्रांतिरविवार
03 फरवरी से 19 फरवरी सूरजकुंड क्राफ्ट मेलारविवार से सोमवार
04 फरवरी से 12 फरवरी काला घोड़ा कला उत्सवशनिवार से रविवार
8 मार्च महा शिवरात्रिशुक्रवार
24 मार्च होलिका दहनरविवार
25 मार्च होलीसोमवार
2 अप्रैल शीतला अष्टमीमंगलवार
9 अप्रैल से 17 अप्रैलचैत्र नवरात्रिमंगलवार से बुधवार
10 मार्च से 9 अप्रैल रमजान (रोजा)रविवार से मंगलवार
17 अप्रैल राम नवमीबुधवार
21 अप्रैल महावीर जयंतीरविवार
23 अप्रैल हनुमान जयंती मंगलवार
9 अप्रैल से 10 अप्रैल ईद-उल-फित्तरमंगलवार से बुधवार
24 अप्रैल मानव एकता दिवस सोमवार
23 मई बुध पूर्णिमागुरुवार
29 मई चौ, चरण सिंह पुण्यतिथिबुधवार
16 जून से 17 जून बकरी ईदरविवार से सोमवार
4 अगस्तहरियाली अमावस्यारविवार
7 जुलाई मुहर्रम रविवार
7 अगस्त हरियाली तीजबुधवार
19 अगस्त रक्षा बंधनसोमवार
22 अगस्त कजरी तीज गुरुवार
26 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमीसोमवार
3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर महानवरात्रिगुरुवार से शनिवार
11 अक्टूबर महानवमीशुक्रवार
12 अक्टूबर दशहराशनिवार
20 अक्टूबर करवा चौथरविवार
24 अक्टूबर अहोई अष्टमीगुरुवार
29 अक्टूबर धनतेरसमंगलवार
30 अक्टूबर छोटी दिवालीबुधवार
31 अक्टूबर दिवालीगुरुवार
2 नवंबर गोवर्धन पूजाशनिवार
3 नवंबर भाई दूजरविवार
15 नवंबर गुरु नानक जयंतीशुक्रवार
15 नवंबर कार्तिक पूर्णिमाशुक्रवार
23 दिसंबर किसान दिवससोमवार
11 दिसंबर गीता जयंतीबुधवार
25 दिसंबरक्रिसमस डेबुधवार

Lohri Festival in Haryana

लोहड़ी : हरियाणा का सबसे लोकप्रिय त्यौहार लोहड़ी है यह सर्दियों के अंतिम दिन का प्रतीक है यह हर साल 13 जनवरी को मनाया जाता है मकर संक्रांति के ठीक एक दिन पहले मनाया जाता है ,

Lohdi Festival Of Haryana
Haryana Festival List

लोहड़ी वास्तव में पंजाबियों के लिए है लेकिन पुरे राज्य में इसे खुशी और उत्साह के साथ मनाया जाता है इस दिन लोग बड़े बड़े अलाव जलाते है और वो आग को चारो तरफ से घेर लेते है गीत गाते है नृत्य करते है और मिठाई, मुरमुरे आग में डालते है और लोग आग के चारो ओर प्रार्थन भी करते है

Gangaur Festival in Haryana

गंगोर: गंगोर बहुताय की देवी माता देवी गोरी को समर्पित एक त्यौहार है यह त्यौहार हर साल चेत सुदी – 3 को मनाया जाता है गंगा की मूर्ति लेकर लोग जुलुस निकालते है मूर्ति को लेकर लोग एक गांव से दुसरे गांव में जाते है, और अंत में लोग मूर्ति को नदी में विसर्जित कर देते है,

Gangaur Festival in Haryana

यह त्यौहार युवा लड़कियों के लिए माना जाता है इस दिन लड़कियां नए कपड़े पहनती है और अच्छे पति के लिए प्रार्थना करती है और शादीशुदा महिलाये भी अपने पति और परिवार के सलमती की दुआ करती है |

Baisakhi Festival in Haryana

बैसाखी: बैसाखी त्यौहार हरियाणा राज्य में मनाये जानेवाला प्रमुख त्यौहार में से एक है पंजाबी के नव वर्ष की शुरुआत का प्रतीक बैसाखी है अप्रैल के महीने में हर साल यह मनाया जाता है,

Baisakhi Festival of Haryana

इस दिन को सभी लोग गुरूद्वारे में जाकर खुशी औरशांति के लिए प्रार्थन करते है प्रार्थना करने के बाद उन्हें प्रशाद दिया जाता है और एक लंगर होता है जो त्योहारों का सबसे अच्छा हिस्सा माना जाता है और सभी लोग इसमें इकठ्ठे होते है और इस दावत का आनंद लेते है |

Teej Festival in Haryana

तीज : श्रावण मास के तृतीय को तीज का त्यौहार मनाया जाता है तीज एक लाल रंग का प्यारा सा किट है जो बरसात के दिनों में बाहर निकलता हैऔर दिखाई देता है,

Teej Festival Of Haryana

इस दिन लड़कियाँ अपने हाथों और पैरों में मेहंदी लगाती है और झुला झूलती है और इस उत्सव को मानाने के लिए विभिन्न प्रकार के रसम और रिवाज होता है |

Mango Festival in Haryana

मैंगो फेस्टिवल : यह त्यौहार हरियाणा राज्य के जून या जुलाई के महीने में मनाया जाता है राज्यों के आम के कई अलग अलग किस्मो के साथ देश के सभी आम उत्पादकों के बिच एक प्रतियोगिता की जाती है,

Mango Festival Of Haryana

इस प्र्तियोगोता में फलों के सभी विभिन्न और पारम्परिक किस्मो को चखने को मिलता है, इन उत्पादों में विभिन प्रकार के आचार, जाम और फल सामिल होते है आमो के संरक्षित फल और अन्य उत्पादों के बिच यह प्रतियोगिता होता है |

Hartalika Teej 2024

Hartalika Teej : यह त्यौहार हरियाणा का सबसे कठिन ब्रत माना जाता है इसमें महिलाएं निर्जला ब्रत पति के लंबी उम्र के लिए करती है यह भद्रपद की सुक्ल तृतीय को हस्त नक्षत्र भगवान शिव और माता पार्वती के पूजा का विशेष महत्व है Hartalika Teej कुवारी लडकियाँ और विवाहीत स्त्रियाँ करती है,

Hartalika Teej Kab Hai

Hartalika Teej Kab hai 2024 : यदि आप जानना छाती है की Hartalika Teej 2024 में कब है तो आपको बता दें की यह 6 सितंबर, दिन शुक्रवार को है यदि आप जानना चाहती है की हरियाली तीज का व्रत कैसे किया जाता है, तीज का व्रत कब है तो आप इसे जरुर पढ़ें |

हरतालिका तीज व्रत में क्या क्या चढ़ाया जाता है?: तीज के दिन शिव जी को शमी का पत्ता, केले का पत्ता, बेलपत्र, पान का पत्ता, देवदार पत्र, भृंगराज, अशोक का पत्ता, धतुरा और कनेर आदि जरुर चढ़ाना चाहिए और इस व्रत को पुरे 24 घंटे न तो कुछ खाया जाता है न कुछ पिया जाता है और न ही सोया जाता है अगले दिन चतुर्थी पर व्रत को खोला जाता है

हरियाणा सरकार की योजनाएँ

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा सरकार की योजनाएँ

हरियाणा के मुख्य त्यौहार से सम्बंधित सवाल-सवाल(FAQ)

Q1. हरियाणा का प्रसिद्ध मेला कौन सा है?

Ans. हरियाणा का सबसे प्रसिद्ध मेला सूरजकुंड क्राफ्ट मेला है जो हरियाणा में 03 फरवरी से 19 फरवरी तक लगता है |

Q2. किस महीने में सबसे जायदा त्यौहार होता है?

Ans. सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार अक्टूबर के महीने में शुरू होता है इसे आनंद उत्सव और ख़ुशी का महिना बनाते है.

Q3. हरियाणा का सबसे बड़ा मेला कौन सा है?

Ans. हरियाणा राज्य का सबसे बड़ा मेला सूरजकुंड मेला है |

Q4. हरियाणा का मुख्य त्यौहार कौन से है?

Ans. हरियाणा का सबसे प्रसिद्ध और मुख्य त्यौहार तीजा है |

Q5. Hartalika Teej कब है?

Ans. 6 सितंबर 2024, दीन शुक्रवार भद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को मनाया जायेगा |

निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Fairs and Festivals of Haryana आपको बेहद ही पसंद आया होगा और Most Popular Fairs And Festivals of Haryana से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे.

जैसे: Festivals of Haryana Wikipedia, Haryana Famous Festival Name, Festivals of Haryana PDF, Famous Festival of Haryana in Hindi, Lohri Festival in Haryana, Festivals of Haryana and Telangana, Baisakhi Festival in Haryana, Which Mela is Celebrated in Haryana, Haryana ke Tyohar, Festivals in Haryana, Haryana Festival List With Pictures, Haryana Festival List With Images, Festival of Haryana Wilipedia, हरियाणा के प्रमुख त्यौहार, Festivals of Haryana , List of Famous Festivals With Name, List of Public Holiday in Haryana 2024,

यदि अभी भी आपका कई सवाल है Name of The Fairs and Festivals of Haryana, Haryanvi Festival List 2024, या Haryana Famous Festival Name , Name of Famous Festival of Haryana से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछें |

Leave a Comment