हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड, Download Marriage Certificate Ulb Haryana, Haryana Marriage Certificate Download, विवाह प्रमाण पत्र कैसे निकालें, Marriage Certificate Form Pdf Download Haryana, Marriage Certificate Download PDF, Saral Haryana Marriage Certificare Status,
Haryana Marriage Certificate Print Download : दोस्तों आज हम बात करेंगे Haryana Marriage Certificate Download के बारे में यदि आपने विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और आप अपना Marriage Certificate Download PDF में करना चाहते है

यदि आप भी Download Marriage Certificate Online Haryana करना करना चाहते है तो आप मेरे इस लेख Marriage Certificate Haryana Download या Marriage Certificate Kaise Download Karen को अंत तक स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़ें |
How To Download Marriage Certificate
योजना का नाम | विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड हरियाणा |
उद्देश्य | बाल विवाह को रोकना |
वर्ष | 2023 |
लाभ | विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त करना |
राज्य | हरियाणा |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन/ऑफ़लाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | shaadi.edisha.gov.in |
Marriage Certificate Haryana Download के आवश्यक दस्तावेज
Note:- यदि आप विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहते है तो डाउनलोड करने के लिए कुछ दस्तावेजो की जरुरत पड़ेंगी जो आपको आवेदन करने के बाद प्राप्त हुआ था जो निचे कुछ इस प्रकार है
- Username
- Password
Marriage Certificate Kaise Download Karen के लाभ
- हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट क़ानूनी रूप से पति पत्नी के बीच की सम्बंध को दिखता है |
- यदि किसी कारण वस पति की मृत्यु हो जाती है और ससुराल पक्ष में यदि पत्नी को अधिकार नही मिल रहा तो वे अपने विवाह प्रमाण पत्र से अपना अधिकार प्राप्त कर सकती है |
- यदि आप अपना जीवन बीमा कराते है तो आपको विवाह प्रमाण पत्र को दस्तावेज रूप मे देना आवश्यक होता है |
- यदि कोई बाल विवाह करता है यदि लड़की की आयु 18 वर्ष से कम और लडके की आयु 21 वर्ष से कम तो इसे देखकर प्राधिकरण को सूचित किया जायेगा और दंड का प्रवधान रखा जायेगा |
- अगर आपको अपना पासपोर्ट बनवाना है तो उसमे भी दस्तावेज के रूप में विवाह प्रमाण पत्र का जरुरत होता है |
How To Download Marriage Certificate Online Haryana
Step1. Marriage Certificate Download करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे बॉक्स में दिया गया है |
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद इसका होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको Account के आप्शन पर क्लिक कर Sign in के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे निचे फोटो में दिखाया गया है.

Step3. Sign in के आप्शन पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना Username, Password, और I’m not a robot के आप्शन पर क्लिक कर के Sign in करना है जैसे निचे फोटो में दिखाया गया है |

Step4. Sign in करते ही आपके सामने एक न्या पेज ओपन होगा जिसमे आपको लेफ्ट साइड में My Registration के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे की निचे फोटो में दिखाया गया है |

Step5. आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको Download Marriage Certificate के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे निचे फोटो में दिखाया गया है.

Step6. Download Marriage Certificate पर क्लिक करते ही एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको कैप्चा कोड डालना है और Download Certificate पर क्लिक कर देना है.

Step7. Download Certificate के आप्शन पर क्लिक करते ही विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जायेगा इस तरह से आपके डाउनलोड मैरिज सर्टिफिकेट की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |
Haryana Marriage Certificate Status चेक कैसे करें
Step1. हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा लिंक निचे दिया गया है |
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद इसका होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको Track Application के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे निचे फोटो में दिखाया गया है |

Step3. आप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना Registration ID डालना है और Get Record के आप्शन पर क्लिक कर देना है.

तो इस तरह से आपके स्टेटस चेक हरियाणा करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |
हरियाणा सरकार की योजनाएँ
![]() | हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? |
![]() | हरियाणा मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें? |
![]() | हरियाणा लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखे? |
![]() | हरियाणा सरकार की योजनाएँ |
Marriage Cetificate Download Kaise Kare Haryana से सम्बंधित सवाल-जवाब(FAQ)
Q1. मैरिज सर्टिफिकेट हरियाणा डाउनलोड कैसे करें?
Ans. हरियाण मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक आपको मेरे इस लेख के माध्यम से प्राप्त हो जायेगा और अधिक जानकारी के लिए मेरे आर्टिकल को स्टेप बाई स्टेप अंत तक जरुर पढ़ें |
Q2. हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
Ans. हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र का ऑफिसियल वेबसाइट https://shaadi.edisha.gov.in/ है |
निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Download Marriage Certificate Online Haryana आपको बेहद ही पसंद आया होगा और Marriage Certificate Kaise Nikale से सम्बंधित आपके सवालों के जवाब मिल गये होंगे.
Saral Haryana Marriage Certificate Download, How Can i Download Marriage Certificate Online in Haryana, Marriage Certificate Form Pdf Download Haryana, Haryana Marriage Certificate Status Check, Marriage Certificate Kaise Banaye, Marriage Certificate Kaise Download Kare, Marriage Certificate Download Kaise Kare Haryana, ULB Haryana Marriage Certificate Status, How Much Gathering is Allowed in Marriage in Haryana,
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है How to Download Marriage Certificate Online या Marriage Certificate Download , How Maney Members Allowed in Marriage in Haryana से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछें