Haryana Old Age Pension List, हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट ऐसे चेक करें, Haryana Budhapa Pension, पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, How to Check Old Age Pension in Haryana, हरियाणा वृद्धा पेंशन लिस्ट
Haryana Old Age Pension List :- दोस्तों अगर आपने हरियाणा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर लिया है और हरियाणा वृध्दावस्था पेंशन लिस्ट में आपना नाम देखना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े इसके जरिये आप अपना हरियाणा पेंशन योजना लिस्ट बड़ी ही आसानी से देख पाएंगे और इस योजना का लाभ उठा पाएंगे,
इसके जरिये हरियाणा के सभी जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति आपने जीवन की अंतिम पड़ाव तक आसानी से आपना गुजर बसर कर सके बुढ़ापा पेंशन योजना का लाभ वो आधिकतर वो लोग लोग ले सकते है जो गाँव के इलाको से है और आर्थिक रूप से कमजोर है और वोंक्व पास आय का कोई साधन न हो,
ऐसे ही गरीब और बेसहारा लोगो की मदद के लिए सरकार द्वारा Haryana Old Age Pension योजना की शुरुआत की गयी है गर आप भी आपना हरियाणा वृधावस्था पेंशन लिस्ट चेक कैसे करें के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े , इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Old Age Pension List में अपना नाम कैसे देखे इसके बारे में बतेयेंगे तो इस आर्टिकल को अतं तक जरुर पढ़े |
Check Old Age Pension Status Online
आर्टिकल का नाम | Haryana Old Age Pension List |
उदेश्य | वृद्धजनो को सहायता प्रदान करना |
राज्य | हरियाणा |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के वृद्धजन |
ऑफिसियल वेबसाइट | pension.socialjusticehry.gov.in |
Old Age Pension Haryana Status के पात्रता
- हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना का आवेदन करने के लिये आवेदक को हरियाणा का मूल निवाशी होना अनिवार्य है |
- हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 60 साल या उससे अधिक होना चाहिए |
- वृद्धवस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम या उसके बराबर नही होना चाहिए |
- आवेदक के स्कूल द्वारा जरी किया गया DOB प्रमाण पत्र स्वीकार्य है |
- हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत राज्य के महिला और पुरुष दोनों ही आवेदक के पात्र है |
- यदि किसी व्यक्ति को और किसी योजना के माध्यम से आय प्राप्त हो रहा है तो वो इए योजना के लिए पात्र नही होंगे |
हरियाणा वृद्धजन पेंशन की विशेषताऐ
- योजना के तहत आवेदक की आयु 60 वर्ष या उससे आधिक होनी चाहिए |
- हरियाणा ओल्ड ऐज पेंशन के तहत लाभार्थी को 2500 हजार रूपये का लाभ मिलता है |
- इस योजना के माध्यम से हरियाणा के वृद्ध नागरिको के जीवन स्तर में शुधार आएगा |
- योजना का मुख्य उदेश्य राज्य के वृद्धजन लोगो को सम्मान का जीवन प्रदान करना है |
- योजना के आवेदन की प्रक्रिया राज्य के CSC जन सेवा केंद्र प् उपलभ्ध है |
- हरियाणा राज्य के कोई भी नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष हो या उससे अधिक हो वो सरकार के इस योजना का लाभ उठा सकते है |
आपको इसे भी जरुर पढना चाहिए
- हरियाणा विकलांग पेंशन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- मनोहर ज्योति योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट चेक कैसे करें?
Step1. हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना का लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है |
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको लाभपात्रो की सूची देखे / View List Of Beneficiaries के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की निचे के इमेज में दिखाया गया है |
Step3. लाभ पत्रों की सूची देखे के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने इए और पेज ओपन होगा जिसमे आप खंड / नगर पालिका के अनुसार लाभपत्रों की सूची देखने के लिए फॉर्म भर सकते है |
Step4. आपको अब इस फॉर्म में आपना जिला , क्षेत्र , ब्लॉक , गाँव और पेंशन के नाम का चुनाव करना है इसके अलावा अगर आप किसी आधार पर छांटने का क्रम चाहते है तो इसका भी चुनाव करना होगा जैसा की ऊपर इमेज में दिखाया गया है |
Step5. छांटने के चुनाव करने के बाद आपके सामने 3 विकल्प दिए है जिसमे से आप किसी के उपर क्लिक करके अपने सुबिधानुसार विकल्प का चयन कर सकते है |
Step6. अंत में कैप्च कोड डालकर आप लाभपात्रो की सूचि देखे के ऑप्शन पर क्लिक करे इसके बाद आपके सामने पेंशन पात्र लोगो की सरणी ओपन हो जाएगी और यहाँ से आप अपना नाम देख सकते है |
हरियाणा सरकार की योजनाएँ
हरियाणा चिरायु योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | |
हरियाणा श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करें? | |
ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकालें | |
हरियाणा सरकार की योजनाएँ |
Check Haryana Old Age Pension List से सम्बंधित कुछ सवाल और जवाब(FAQ)
Q1. हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट क्या है?
Ans. वृद्धवस्था पेंशन लिस्ट में हरियाणा के सभी जरूरतमंद वृद्ध व्यक्ति जो वृद्धवस्था पेंशन के अंतर्गत लाभ उठा रहे है उन सभी के नाम की सूचि होती है इस सूचि के माध्यम से आवेदक या लाभपात्र व्यक्ति हर महीने मिलने वाली पेंशन राशी से सम्बंधित जानकारी ले सकता है |
Q2. हरियाणा वृद्धावस्था लिस्ट का लाभ कौन कौन ले सकते है?
Ans. हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ वो ही ले सकते है जो विद्धाव्स्था पेंशन योजना के अंतगर्त पंजीकृत है वो सभी पंजीकृत लोग बड़ी ही आसानी से वृद्धवस्था पेंशन लिस्ट में अपना नाम देख सकते है |
Q3. हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
Ans. हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट https://pension.socialjusticehry.gov.in/ है यहाँ से आप बड़ी ही आसानी से अपना लिस्ट चेक कर सकते है |
निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Haryana Old Age Pension List आपको बेहद पसंद आया होगा और Haryana Old Age Pension Beneficiary List, से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Haryana Old Age Pension Eligibility या How to Check Old Age Pension in Haryana, से सम्बंधित तो निचे कमेंट में जरुर पूछें.