[Apply] हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Haryana PKCC Online Apply 2023

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2023, Haryna Pashu Credit Card Loan Yojana 2023, पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना, Pashu Kisan Credit Card Scheme, पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?,

Haryana PKCC Online Apply : दोस्तों आज हम आपको हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ बताने वाले है इस योजना का शुभारंभ जेपी दलाल जी के द्वारा किया गया था | इस योजना के अंतर्गत पशुपलकों को ऋण प्रदान किया जायेगा, Haryana Pashu Kisan Credit Card Scheme में यदि किसानो के पास भेंस है तो उसे 60249 रूपये का ऋण प्रदान किया जायेगा और अगर किसी किसान के पास गाय हो तो उशे 40783 रूपये का ऋण प्रदान किया जायेगा | ये ऋण प्राप्त करने के लिए पशुपालक को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा ,

Haryana PKCC Online Apply

तो दोस्तों अगर आप भी हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के बारे में जानना चाहते है या आप भी पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े इसके जरिये आप बड़ी आशानी आपना हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड बना सकते है |

Pashu Kisan Credit Card Yojana 2023

आर्टिकल का नाम Haryana PKCC Online Apply
उदेश्य हरियाणा राज्य में पशुपालक़ व्याव्शाये में वृद्धि करना
लाभार्थी हरियाणा राज्य के पशुपालक़
किसके द्वारा लाँच किया गया हरियाणा सरकार के द्वारा
साल 2023

Pashu Kisan Credit Card Yojana के दस्तावेज(पात्रता)

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • आवेदन करने वाले हिरयाणा राज्य के मूल निवासी होने चाहिए
  • जो किसान पशुओं का बिमा करा चुके है उन्हें ही लोने मिलेगा
  • पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए

पशु किसान क्रेडिट कार्ड का उदेश्य

  • जैसा की आप सब जानते है की गाँव में कृषि के आलावा किसान पशुधन भी पलते है और किसान कभी कभी आपनी जरुरतो को वजह से अपने पशुओ को बेच देते है |
  • कभी कभी तो पशु बीमार पड़ जाते है जीके इलाज के लिए किसानो के पास पैसे न होने के करण उनके जानवरों की मृत्यु हो जाती है |
  • इन सभी समस्याओ को देखते हुए हरियाणा राज्य ने किसानो के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुरुआत किया है इस योजना के जरिये किसान लोन लेकर अपने अपने पशुओ का देखभाल अच्छे से करेंगे |
  • इस योजना के जरिये हरियाणा राज्य में पशुपालन में वृद्धि होगी और कृषि और पशुपालन व्यावसाय होगा |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन राशी

  • भैंस के लिए 60,249 रूपये
  • गय के लिए 40,783 रूपये
  • भेड़ और बकरी के लिए 4,063 रूपये
  • मुर्गी पालन के लिए 720 रूपये

Haryana Pashu Kisan Credit Card Scheme के लाभ

  • हरियाणा पशुपालन योजना के अंतर्गत किसान कोई भी चीज गिरवी रख के लोन प्राप्त कर सकते है |
  • पशु पलने वालो को बैंक के तरफ से 7% व्याज पर साल के हिसाब से लोन दिया जायेगा और साथ ही समय से व्याज देने पर व्याज 3% हो जाएगी |
  • हरियाणा Pashu Kisan Credit Card Yojana के अंतर्गत पशुपालको को प्रति गय 40783 रूपये का लोन प्रदान किया जायेगा और प्रति भैंस 60249 रूपये का लोन हरियाणा सरकार पशुपालको को प्रदान करेंगी |
  • हरियाणा राज्य के जिन किसानो को क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा वह किसान इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल डेबिट कार्ड की तरह कर सकते है |
  • हरियाणा राज्य के पशुपालको को यदि 3 लाख से ज्यादा राशी होने पर उन्हें 12% की व्याज से लोन प्रप्त होगा |
  • पशुपालको को व्याज का भुगतान एक साल के अंतर्गत होना जरुरी है तभी उनको अगला राशी प्रदान की जाएगी |

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana Apply कैसे करें ?

हरियाणा सरकार की पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें और इस योजना के तहत कैसे क्रेडिट कार्ड प्राप्त करें | इसके लिए आप निचे दिए गये प्रकिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करे |

Step1. हरियाणा राज्य के इच्छुक लाभार्थी जो इस योजना के अंतर्गत पशु किसान क्रेडिट कार्ड बवाना चाहते है उन्हें आपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा |

Step2. आवेदन करने के लिए आवेदक को आपने सभी जरुरी दस्तावेजो के साथ बैंक जाना होगा | और इसके बाद आपको वह Application Form लेना है और सही सही भरना है

Step3. Application Form भरने के बाद आपको KYC करवाना होगा | KYC करवाने के लिए आवेदक क़ आपना , आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर आईडी कार्ड और पासपोर्ट साईं फोटो देना है |

Step4. बैंक में KYC करवाने के बाद 1 महीने के अंदर आपको पशु किसान योजना के जरिये एक क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो जायेगा |

हरियाणा सरकार की योजनाएँ

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा सुजल योजना 
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFशौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा सरकार की योजनाएँ

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सवाल और जवाब(FAQ)

Q1. पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

Ans. वैसे तो बता दे पशु किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन की प्रक्रिया ऑफ़लाइन है जो भी आवेदनकर्ता योजना के तहत पशु किसान क्रेडिट कार्ड हेतु अप्लाई करना चाहते है तो उसकी पूरी प्रक्रिया हमारे इस आर्टिकल के द्वारा प्रदान की गई है | आप इसे पढ़ सकते है |

Q2.पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुओ पर कितने रूपये लोन का प्रबंध है

Ans. हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के अंतर्गत एक भैंस के लिए 60,249 रूपये और एक गाय के लिए 40,783 रूपये के लोन की सहायता प्रदान की जाती है |

Q3. पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम क्या है?

Ans. यह हरियाणा राज्य के सरकार के द्वारा चलाई गई एक ऐसी योजना है जिसमे पशुओ पर लोन प्रदान किया जायेगा |

निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Haryana PKCC Online Apply आपको बेहद ही पसंद आया होगा और हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Pashu Kisan Credit Card 2023 Online Apply से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछें.

Leave a Comment