[3 तरीके] बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बैलेंस चेक कैसे करें? 2024 | How to Check Bank Balance in Bank of Baroda,BOB

Bank of Baroda Balance Check Online : दोस्तों आज हम बात करेंगे How to Check Bank Balance in Bank of Baroda के बारे में यदि आपका भी खाता Bank of Baroda में है और आप बिना बैंक में गये अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको बैंक में जाने की जरुरत नही है. आप घर बैठे ही अपना BOB Balance Check Online बड़ी ही आसानी से कर सकते है

How to Check Bank Balance in Bank of Baroda

यदि आप भी Bank of Baroda Balance Check Online करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़ें . इस लेख के जरिये आप 3 तरीको से अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे |

BOB Balance Enquiry Online, Bank of Baroda Balance Check

योजना का नाम How to Check Bank Balance of Bank of Baroda
मोड ऑनलाइन/ऑफ़लाइन
लाभार्थी Bank of Baroda के सभी खाता धारक
बैंक का नाम Bank of Baroda

Bank of Baroda Bank Balance Check Online कैसे करें?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बैलेंस आप 3 तरीकों से चेक कर सकते है इन्ही तरीकों से आप बड़ी ही आसानी से अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है |

  1. Missed call (मिस कॉल)
  2. SMS (एसएमएस)
  3. Passbook (पासबुक)

BOB Balance Check Number Miss Call

आप यदि मिस कॉल की सहायता से अपने अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप निचे दिए गये स्टेप को ध्यानपूर्वक जरुर पढ़ें |

Note : आप अपने खाते का पैसा उसी मोबाइल नंबर से चेक कर सकते है जो नंबर बैंक में Registered है |

Step1. आपके अकाउंट में कितना पैसा है उसका पता लगने के लिए आपको सबसे पहले मोबाइल फ़ोन में 8468001111 डायल करना है |

Step2. उस नंबर को डायल करने के बाद आपको कॉल करना है रिंग होते ही आपका call अपने आप Disconnect हो जायेगा .

Step3. कॉल Disconnect होने के कुछ समय बाद उसी नंबर पर Return Call आएगा.

Step4. उसी call पर कंप्यूटर आपको Bank Balance के बारे में जानकारी देगा | तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से Missed Call से बैलेंस चेक कर सकते है |

Bank of Baroda Balance Check By SMS

यदि आपके मोबाइल फोन में इंटरनेट की सुविधा नही है तो आप अपना बैंक बैलेंस SMS के द्वारा चेक कर सकते है बस आपको निचे के कुछ स्टेप को फॉलो करें |

यदि आप इस स्टेप को फॉलो करते तो आप बहुत ही आसानी से अपना बैंक बैलेंस के बारे में पता लगा सकते है |

Step1. आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में SMS Application को ओपन करना है |

Step2. SMS Application ओपन करने के बाद आपको अपने मोबाइल फ़ोन में 8422009988 इस नंबर को टाइप करना है और इस नंबर पर Message टाइप करना है |

Step3. इस Message में आपको BOL<Space> देना है और अपने अकाउंट नंबर का 4 डिजिट लिखना है |

Step4. और Message सेंड कर देना है 10 से 15 सेकेंड उसी नंबर पर मेसेज में आपके बैंक बैलेंस के बारे में सारी जानकी आ जाएगी |

तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से SMS के द्वारा अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे |

पासबुक से बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बैलेंस चेक कैसे करें?

यदि आप पासबुक से अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है तो यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है आपको बस निचे के स्टेप को ध्यान से पढ़ लेना है और सभी स्टेप को फॉलो करना है |

Step1. बैंक ऑफ़ बड़ौदा पासबुक से चेक करने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ब्रांच में जाना होगा |

Step2. बैंक में सबसे पहले आपको देखना है की वहां कोई प्रिंट मशीन है या नही.

Step3. यदि वहाँ पर प्रिंट मशीन है तो आप अपना पासबुक प्रिंट कर लें. प्रिंट पासबुक में ही आप अपना लेटेस्ट बैलेंस बड़ी ही आसानी से देख सकते है.

Step4. और यदि वहाँ प्रिंट मशीन नही है तो वहां बैठे कैशियर से आप अपने बैलेंस की जानकारी ले सकते है वो आपके बैलेंस की लेटेस्ट जानकारी दे देगा |

Bank of Baroda Bank Balance Check Kare से सम्बंधित सवाल जवाब(FAQ)

Q1. Bank of Baroda Bank Balance SMS से चेक कैसे करें?

Ans. Bank of Baroda Bank Balance SMS से चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में 8422009988 इस नंबर पर Message में ये BOL<Space> टाइप करना है. और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे इस लेख को अंत तक स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़ें |

Q2. पासबुक से बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

Ans. Bank of Baroda Bank Balance Online Check Passbook से करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ब्रांच में जाना है और वहाँ देखना है की कोई प्रिंट मसीन है की नही और जनकारी लेने के लिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें |

Q3. मैं अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैलेंस की जाँच कैसे कर सकता हूँ?

Ans. सभी नागरिक जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर बैंक में Registered किये है वे अपने Registered मोबाइल नंबर से 8468001111 इस नंबर पर केवल मिस कॉल देकर अपने खाते की राशी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है |

हरियाणा सरकार की योजनाएँ

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकालें
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक 
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF फ्री सिलाई मशीन योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा सरकार की योजनाएँ

निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Bank of Baroda Bank Balance Enquiry Number आपको बेहद ही पसंद आया होगा और How do I Check My Bank Account Balance? से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे.

How to Check PPF Balance in Bank of Baroda, बड़ौदा बैंक का बैलेंस चेक कैसे करें मोबाइल से?, How to Check Credit Card Balance Bank of Baroda, Banck of Baroda Account का Balance Check कैसे करे, Bank of baroda Bank Balance Check No, Bank of Baroda Balance Check by Aadhar Card, How To Check BOB Balance, BOB balance Check Online, खाते की शेष राशी की जाँच कैसे करें?,Check Bank Balance in Bank of Baroda by Account Number

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Bank of Baroda Account Balance Check Number से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछें |

Leave a Comment