Check Pension Status Online, वृद्धा पेंशन योजना का स्टेटस कैसे चेक करें, आधार कार्ड से पेंशन चेक कैसे करें, वृद्धा पेंशन चेक , Haryana Old Age pension Amount 2023,पेंशन की स्थिति ऑनलाइन कैसे चेक करें Haryana Old Age Pension Status,
Check Pension Status Online : दोस्तों आज हम बताएँगे की जानेंगे Haryana Vridha Pension Status Check कैसे करें हरियाणा राज्य सरकार द्वारा बूढ़े-बुजुर्गो के लिए पेंशन योजना जारी किया गया है इस Pension Status Check योजना से बुजुर्गो की सहायता होती है हरियाणा राज्य के कई बुजुर्गो का वृद्धा पेंशन बन गया है ,
यदि आपने भी आपना घर के बूढ़े-बुजुर्गो का पेंशन बनवा दिया है और Check Old Age Pension Status Online करना चाहते है तो आप हमारे इस पोस्ट को स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़ें जरुर पढ़ें.
Haryana Vridha Pension Check Status
योजना का नाम | लाभार्थी के पेंशन विवरण देखें |
लाभ | हरियाणा वृद्धा पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के बुजुर्ग |
पेंशन राशी | 2500 |
ऑफिसियल वेबसाइट | pension.socialjusticehry.gov.in/Ben_Inf |
वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक Haryana?
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पहचान पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
Haryana Vridha Pension Status चेक करने के लाभ
- हरियाणा वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए हमें कार्यालय में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगा.
- हम घर बैठे ही आसानी से चेक कर सकते है.
- इस Vridha Pension Status Check in Haryana योजना से हमारे समय में भी बचत होगी.
हरियाणा वृद्धा पेंशन स्टेटस मोबाइल से चेक कैसे करें? (Quick Process)
- सबसे पहले आपको इसके आधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर जाने के बाद आपको पेंशन आईडी, खाता संख्या, और आधार नंबर में से किसी एक को सेलेक्ट करना है.
- उसके बाद आपको अपना आईडी संख्या और कैप्चा कोड डालना है
- डालने के बाद आपको विवरण देखें/View Detials के आप्शन पर क्लिक कर देना है.
हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना स्टेटस कैसे चेक करें?
Step1. वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक पजे ओपन होगा जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया है.
Step3. होम पेज पर आपको खता संख्या / पेंशन आईडी/और आधार नंबर में से किसी एक के आप्शन पर क्लिक करना है और आईडी संख्या डालें/ Enter Your Beneficiry Id को भरना है.
Step4. आईडी संख्या डालें/ Enter Your Beneficiry Id भरने के बाद आपको कैप्चा कोड भरना है और विवरण देखें/View Details के आप्शन पर क्लिक कर देना है.
Step5. क्लिक करते ही वृद्धा पेंशन की लिस्ट आपके सामने होगा, तो इस प्रकार आप बड़े ही आसानी से हरियाणा वृद्धा पेंशन ऑनलाइन चेक कर पाएंगे.
हरियाणा सरकार की योजनाएँ
हरियाणा मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | |
हरियाणा राशन कार्ड कैसे बनाये? | |
ई श्रम कार्ड निपुण योजना ऑनलाइन आवेदन | |
हरियाणा सरकार की योजनाएँ |
Haryana Vridha Pension Status Online Check से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)
Q1. हरियाणा वृद्धा पेंशन का पैसा चेक कैसे करें?
Ans. हरियाणा वृद्धा पेंशन का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके अधिकारी वेबसाइट https://pension.socialjusticehry.gov.in/Ben_Inf पर जाना है और इस लेख में बताये गये स्टेप बाई स्टेप को फॉलो करें.
Q2. क्या हरियाणा वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक ऑनलाइन कर सकते है?
Ans. जी हाँ हरियाणा वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक कर सकते है इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
Q3. वृद्धा पेंशन में कितना पैसा मिलता है?
Ans. Haryana Vridha Pension Yojana के तहत योग्य नागरिक को सरकार द्वारा 2500 रूपये प्रदान किये जाते है.
निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Haryana Vridha Pension Status Check आपको बेहद ही पसंद आया होगा और हरियाणा बुढ़ापा पेंशन कैसे चेक करें? से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे.
Haryana Old Age Pension List, हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट चेक कैसे करें, To Check the Old Age Pension Beneficiary Status, Pension Status Check by Aadhar Card, Haryana Vridhavastha Pension, Haryana Budhapa Pension Kaise Check Kare, Haryana Vridhavastha Pension Yojana, Haryana Vridha Pension Status
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Check Old Age Pension Status Online, या Old Age Pension Haryana Status से सम्बंधित तो निचे कमेंट में जरुर पूछें.