Online Ration Card Haryana, Food And Supply Haryana, Haryana BPL Ration Card Online Form 2024 , Ration Card Details Haryana Haryana Ration Card Download Kaise karen, हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड,, Download Ration Card Haryana,
Haryana Ration Card Download Online : दोस्तों अगर आपका नाम राशन कार्ड के लिस्ट में नही आया है या फिर आपके पास नया या पुराना राशन कार्ड है और खो गया है या अभी तक बन कर नही आया है तो आइये हमारे इस आर्टिकिल हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें? के माध्यम से जनते है की हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड किसे करें? यदि आप हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है.
तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें इस आर्टिकल में आप जानेंगे की हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें|
BPL Ration Card Form Haryana Download 2024 के लिए कुछ मत्वपूर्ण जानकारी
आर्टिकल का नाम | Haryana Ration Card Download Online |
उदेश्य | राशन कार्ड डाउनलोड करना |
लाभ | अपने राशन कार्ड को पुनः प्राप्त करना |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य में रहने वाले सभी जनता |
ऑफिसियल वेबसाइट | haryanafood.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-180-2087 |
Haryana Ration Card Print Download Bpl Online के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड घर के मुखिया का
- राशन कार्ड नंबर
- मोबाइल नंबर
- जन्म का साल घर के मुखिया का
- नाम घर के मुखिया का
इसे भी जरुर पढ़ें: हरियाणा नया राशन कार्ड कैसे बनायें
हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें (Quick Process)
- सबसे पहले आपको Food,Civil Supplies $ Consumer Affairs Department Government Of Haryana के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- होम पेज में आपको E-Gov.Applications के ऑप्शन पर क्लिक करना है और EPDS के आप्शन पर क्लिक करना है
- आपके सामने एक पेज ओपन हगा जिसमे आपको OTHERS पर क्लिक कर Ration Card Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपको Click Here To View Ration Card Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और ऑप्शन खुलेगा जिसमे से आपको पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और राशन कार्ड नंबर टाइप कर Search करना है
- Search के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका राशन कार्ड Personal Details आ जायेगा|
- यदि आपको Quick Process करने में दिकत हो रही है तो निचे दिए गये Full Process को जरुर पढ़िए|
हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रकिया, Ration Card Download Haryana 2024
Step1. Ration Card Download करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है.
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही इसका होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको E-Gov.Applications के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step3. E-Gov.Applications के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको EPDS के आप्शन पर क्लिक करना है.
Step4. EPDS के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको OTHERS पर क्लिक कर Ration Card Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step5. Ration Card Search के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपको Click Here To View Ration Card Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step6. Click Here to View Ration card Details के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको राशन कार्ड डाउनलोड के दो ऑप्शन दिया है उसमे से आपको Option Click Here To Enter Ration Card Number के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step7. आपको अब Ration Card Number के ऑप्शन में अपना 12 अंको का नंबर भरना है और Search के आप्शन पर क्लिक करना है.
Step8. Search के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने हरियाणा राशन कार्ड की सभी Personal Details आपके सामने होगा
Step9. अगर आप इसका प्रिंट निकलना चाहते है तो निचे दिए गये प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करके हरियाणा राशन कार्ड का प्रिंट निकाल सकते है.
Download BPL / AAY / OPH Ration Card से सम्बंधित कुछ सवाल और जवाब(FAQ)
Q1. हरियाणा राशन कार्ड का लिस्ट कैसे देखें?
Ans. हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | और ज्याद जानकारी के लिए ऊपर दिए गये मेरे आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें|
Q2. हरियाणा राशन कार्ड बनवाने में कितना दिन लगता है?
Ans. वैसे तो नॉर्मली नया राशन कार्ड बनवाने में 3-4 सप्ताह का समय लगता है लेकिन कभी कभी अधिकारियो के लापरवाही की वजह से या तकनिकी खराबी की वजह से 2-3 महिना भी लगता है.
Q3.हरियाणा में राशन कार्ड Download की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
Ans. हरियाणा में राशन कार्ड Download की करने की ऑफिसियल वेबसाइट haryanafood.gov.in है.
Q4. Haryana BPL Card Download करने के लिए अधिकारी वेबसाइट कौन है?
Ans. Download BPL Card के लिए ऑफिसियल hr.epds.nic.in वेबसाइट है|
हरियाणा सरकार की योजनाएँ
हरियाणा चिरायु योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | |
हरियाणा श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करें? | |
ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकालें | |
हरियाणा सरकार की योजनाएँ |
निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें
आशा करती हूँ की आपको मेरा यह आर्टिकल Haryana Ration Card Download Online बेहद ही पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाऊट होंगे हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें? से संबंधित वो क्लियर हो गये होंगे,
BPL Ration Card Download Haryana by Family ID, Haryana Ration Card Download, Ration Card Download Haryana, Download Ration Card Haryana,New Ration Card Haryana Download, Online Ration Card Haryana Download,Haryana Ration Card Download Pdf, Ration Card Download हरियाणा, Download Ration Card Haryana, EDPS Haryana BPL Ration Card Download, Ration Card Haryana Download, EDPS Haryana BPL Ration Card Download
Haryana Ration Card Link 2024, Haryana BPL Ration Card Download, BPL Ration Card Download Haryana, PPP Haryana Download,Haryana Ration Card Download by Family ID, Haryana Ration Card Print Download Kaise Kare PDF, EPDS Ration Card Download Haryana,
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Haryana Ration Card Download Online या Haryana Ration Card Print Download 2024 करने से संबंधित तो निचे कमेंट में लिखर जरुर पूछें.
Very nice👍