[Registration] Haryana Marriage Certificate Online Apply 2023 | हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र 2023, Apply Online Marriage Certificate, हरियाणा विवाह पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करें, Application Form For Marriage Certificate in Haryana , विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन हरियाणा, Apply For Marriage Certificate in Haryana

Haryana Marriage Registration Online : दोस्तों आज हम आपको राज्य के Haryana Marriage Certificate Online Apply के बारे में कुछ जानकारी देने जा रहे है जैसे की हम सब जानते है की विवाह महत्वपूर्ण फैसला माना जाता है हमारे समाज में शादी करना एक रिवाज है ऐसा माना जाता है की विवाह जीवन को एक नया आयाम देती है लेकिन सरकार के द्वारा जब तक विवाह प्रमाण पत्र नही बनया जायेगा तब तक शादी को मान्यता नही दी जाएगी,

Haryana Marriage Certificate Online Apply

अगर आप भी हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें जानना चाहते है तो मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े आप बड़ी आसानी से आपना हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे.

Marriage Certificate Online Apply Haryana

आर्टिकल का नाम Haryana Marriage Registration Online
उदेश्य विवाह के बाद जीवन में संतुलन बनाये रखना
आवेदन मोड़ ऑनलाइन
लाभार्थी हरियाणा के सभी विवाहित दंपति
हेल्पलाइन नंबर 0172-3968-400
ऑफिसियल वेबसाइट shaadi.edisha.gov.in

हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • पति और पत्नी का आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शादी के समय की फोटो
  • आवास प्रमाण पत्र
  • पति और पत्नी की पासपोर्ट साईज फोटो
  • परिवार की आईडी
  • शादी का कार्ड
  • एफिडेविट
  • दोनों गवाहों की आधार कार्ड
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र

Marriage Registration Haryana Apply Online Certificate के लाभ

  • मैरिज सर्टिफिकेट का लाभ हरियाणा के निवाशी ही उठा सकते है.
  • मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए करवाया गया है.
  • विवाह प्रमाण पत्र के माध्यम से महिलाओ के अधिकार की रक्षा किया जा सकता है.
  • यदि किसी करण वश पति की मृत्यु हो जाती है और ससुराल में पत्नी को वो अधिकार नही दिया जा रहा है तो विवाह प्रमाण पत्र बनवाने से आपको वो सारे अधिकार प्राप्त होगा जिसके वो हक़दार है.
  • अगर आप जीवन बिमा करते है तो उसमे दस्तावेज के रूप में विवाह प्रमाण पत्र को देना होता है.
  • अगर दोनों में से किसी को अपना पासपोर्ट बनवाना है तो तो वो इस मैरिज सर्टिफिकेट का लाभ उठा सकता है.

Haryana Marriage Registration Form बनवाने के लिए शुल्क

  • यदि आपके शादी के कुछ समय या काफी दिन बाद मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करते है तो इसके लिए आपको लेट शुल्क देना होगा|
  • अगर आप शादी के 90 दिन यानि 3 महीने के बाद आवेदन कर करते है तो आपको 150 रूपये शुल्क देना होगा|
  • यदि आप 1 वर्ष के बाद आवेदन कर रहे है तो आपको 300 रूपये शुल्क देना होगा|

Saral Haryana Marriage Registration के लिए पात्रता

  • हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट का ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक और लड़के का उम्र 21 निर्धारित किया गया हैहरियाणा में विवाह पंजीकरण तभी होगा जब , निर्धारित उम्र पत्नी के लिए 18 वर्ष और पति के लिए 21 हो |
  • दोनों आवेदक हरियाणा के मूल निवाशी होने चाहिए और दोनों आवेदकों के पास आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए |
  • मैरिज सर्टिफिकेट के पंजीकरण के समय सभी जानकारी को सही सही बताना चाहिए कोई भी बात छुपाना नही चाहिए |
  • विवाह प्रमाण पत्र का आवेदन करते समय बिलकुल सही उम्र बताना चाहिए |

How To Apply Marriage Certificate in Haryana

Step1. हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है.

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको Account के आप्शन पर क्लिक कर Register के आप्शन पर क्लिक करना है.

Haryana Viwah Prman Ptr Online Apply Kaise Karen

Step3. Rejister के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना यूजर नाम , ईमेल आईडी ,और पासवर्ड भरकर कन्फर्म पासवर्ड भरना है और मोबाइल नंबर भरकर Send OTP के आप्शन पर क्लिक करना है.

Haryana Viwah Prman Ptr Online Registration

यदि आप पहले सही Register है तो आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करे और Sign In करना है और यदि Register नही है तो रजिस्टर करें.

Step4. आपको अब लॉग इन करने के लिए फिर से Account के आप्शन पर क्लिक कर Sign In के आप्शन पर क्लिक करना है और यूजर नाम , पासवर्ड और कैप्चा कोड भर के Sign In के आप्शन पर क्लिक कर देना है.

Haryana Viwah Praman Kaise Banaye

Step5. Sign In के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको होम पेज पर Register Marriage का आप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है.

Haryana Viwah Praman Ptr Onlone aawedan

Step6. Register Marriage के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी और जरुरी दस्तावेज अपलोड परिवार की आईडी ,फोटो वर वधु की आदि.

Step7. फॉर्म को सही से भरने के बाद आपको Declaration पर टिक करना है और Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना है.

Step8. Submit के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको मैरिज रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करने के लिए डैशबोर्ड में My Registration के आप्शन पर जाने के बाद पंजीकरण सूचि खुल जाएगी |

Step9. पंजीकरण सूचि खुलने के बाद आपको अपने पंजीकरण के सामने View के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन इन्फोर्मेशन आजायेगी जहा आपको Proceed Payment के आप्शन पर क्लिक करना होगा |

Step10. Proceed Payment के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेमेंट करने के लिए फॉर्म ओपन होगा इस फॉर्म को सही सही भरें और PAY के आप्शन पर क्लिक करें |

Step11. PAY के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक आईडी मिलेगी इसके बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट लेकर आपने पास सुरक्षित रख सकते है

तो इस प्रकार से आपके विवाह प्रमाण पत्र के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रकिया बड़ी आसनी से पूरी हो जाएगी और आप आपना विवाह प्रमाण पत्र घर बैठे प्राप्त कर सकते है.

हरियाणा सरकार की योजनाएँ

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFजमाबंदी नकल हरियाणा ऑनलाइन चेक कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा सरकार की योजनाएँ

Vivah Panjikaran Online Apply से संबंधीत कुछ सवाल और जवाब(FAQ)

Q1. हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कितनी उम्र निर्धारित किया गया है?

Ans. हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पत्नी की उम्र 18 और पति का उम्र 21 वर्ष निर्धारित किया गया है.

Q2. मैरिज सर्टिफिकेट क्यों बवाया जाता है?

Ans. मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने से महिलाओ को उनके अधिकार प्राप्त होते है और साथ ही बाल विवाह को रोका जा सकता है इससे उनकी शादी कानूनी तोर पर पक्की हो जाएगी|

Q3. हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र आवेदन करने के कितने दिनों के बाद जरी किया जाता है?

Ans. हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र आवेदन करने के बाद 15 से 20 दिनों के अंदर मैरिज सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है.

निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Haryana Marriage Certificate Online Apply आपको बेहद ही पसंद आया होगा और Haryana Marriage Registration Online से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे.

जैसे: Marriage Certificate Requirements, Marriage Registration Online Haryana, हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएँ, Haryana Marriage Certificate Online, Documents Required for Marriage Certificate, Haryana Marriage Registration Online, Haryana Marriage Registration Fees, Marriage Certificate Online, Haryana Vivah Panjikarna ,

यदि अभी भी आपका कई सवाल है How To Register Marriage Online in Haryana से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछें.

Leave a Comment