(New) हरियाणा राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े | Add New Member in Ration Card Haryana 2023

Add member in Ration Card Haryana : दोस्तों आज हम जानेगे Add New Member in Ration Card Haryana के बारे में यदि आपके परिवार में पहले से ही राशन कार्ड है और आप हरियाणा राशन कार्ड में नया नाम ऐड करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल How to Add New Name in Haryana Ration Card को अंत तक जरुर पढ़ें,

Add New Member in Ration Card Haryana

यदि आप भी अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ना चहते है तो आप मेरे इस Add New Member in Ration Card Haryana पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें |

Ration Card Add Member Form

How to Add New name in Haryana Ration Card के कुछ जरुरी बातें.

योजना का नाम Apply for Add New Member in Ration Card Haryana
उद्देश्य सदस्य में राशन कार्ड के लाभ से वंचित मेम्बर को जोड़ना यदि आप भी
लाभार्थी हरियाणा राज्य के सभी राशन कार्ड धारी
साल 2023
ऑफिसियल वेबसाइट grievance.edisha.gov.in

Add Member in Ration Card Haryana के आवश्यक दस्तावेज

Note : यदि आप नवजात शिशु का नाम राशन कार्ड में जुडवाना चाहते है तो आपको निचे बताये गये दस्तावेज की जरूरत होगी |

  1. जन्म प्रमाण पत्र
  2. मूल राशन कार्ड
  3. घर के मुखिया का आय प्रमाण पत्र
  4. बिजली बिल

और यदि आप नवविवाहित बीबी का नाम जोड़ने के लिए जरुरी दस्तावेज के बारे में जानना चाहते है तो निचे दस्तावेज़ की जानकारी दी गयी है |

  1. आधार कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. बिजली बिल
  4. विवाह प्रमाण पत्र
  5. पति का राशन कार्ड

Ration Card Add Member From PDF Haryana का लाभ

यदि आप जानना चाहते है की Add New Member in Ration Card 2023 से आपको क्या-क्या लाभ प्राप्त होगा, तो निचे दिए गये लिस्ट को स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़ें |

  • भारत सरकार द्वारा जारी किया गया यह एक ऐसा कार्ड है जो आपको भारत के होने की नागरिकता को प्रदान करता है |
  • यदि आप हरियाणा राशन कार्ड में नए सदस्यों का नाम जोड़ने से सरकार द्वारा नये सदस्यों को भी हिस्से में मन जायेगा और उनको भी राशन कार्ड से मिलने वाली योजनाओ का लाभ प्रदान किया जायेगा |
  • प्रधानमंत्री द्वारा राशन कार्ड धारको को महामारी के समय मुफ्त राशन प्रदान किया जाता है |
  • यदि नया सदस्य यदि बच्चा है तो उसको स्कूल की तरफ से छात्रवृति प्रदान किया जाता है |
  • अगर आप SC , ST और OBC जाती के है तो आप अपने स्कूल, कॉलेज , में कम शुल्क देकर अपना नामांकन करा सकते है या फिर छात्रवृति भी प्राप्त कर सकते है |
  • राशन कार्ड धारक सरकार द्वारा किसी भी योजना का लाभ भी आप उठा सकते है |

Add Name to Ration Card Application Form PDF (की पात्रता)

Ration Card Name Add Form : यदि आप हरियाणा राशन में नाम जोड़ना चाहते है तो इसके लिए आपको हरियाण के के पात्रता का पालन करना होगा तभी आप इस हरियाणा राशन कार्ड का लाभ उठा सकते है |

  • आवेदक को हरियाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है |
  • राशन कार्ड में नाम जुड़वाने हेतु फॉर्म 2023 के लिए आवेदक के पास आवश्यक दस्तावज होना चाहिये |

Haryana Ration Card का उपयोग

हरियाणा राशन कार्ड का उपयोग बहुत जगहों पर पड़ती है यह एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है और इसका उपयोग कहाँ कहाँ किया जाता है आप निचे दिए गये लिस्ट को जरुर पढ़ें |

  • स्कूल- कॉलेज
  • सरकारी और निजी कार्यालय में
  • वोटर कार्ड
  • बैंक अकाउंट खोलने के लिए
  • गैस कनेक्शन के लिए
  • कोर्ट-कचहरी के लिए
  • पासपोर्ट बनवाने के लिए
  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए
  • Life Insurance के लिए

और अन्य सरकारी दस्तावेजो को बनवाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है |

Add Member in Ration Card Ofline, हरियाणा राशन कार्ड में नाम जोड़ने की ऑफ़लाइन प्रक्रीया

Step1. राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य के राशन खाद्य प्रदायक के पास जाना होगा |

Step2. वहां आपके अपने नये सदस्यों का नाम जोड़ने के लिए फॉर्म प्राप्त करना होगा |

Step3. फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको फॉर्म को सावधानी से भरना है और जिनका नाम जोड़ना है उनका नाम आपको साफ-साफ भरना है |

Step4. सभी दस्तावेजो को फॉर्म के साथ नजदीकी कार्यालय में जाकर जमा कर देना है , तो इस प्रकार से आपके राशन कार्ड में नाम जोड़ने की प्रक्रया पूरी हो जाएगी |

How to Add Member in Ration Card , ऑनलाइन राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें

Step1. राशन कार्ड में नाम जुडवाने हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना जाना है जिसका लिंक आपको निचे के बॉक्स में मिल जायेगा |

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना (PPP ID) Family ID को डालना है और Get OTP के आप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है |

How to Add new Member name to Haryana Ration Card

Step3. Get OTP के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा जिसे फॉर्म में भरना है और Velidate OTP के आप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है |

Add Member in Ration Card

Step4. अब आपके समने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Name of the Service (सेवा का चयन करें) के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है |

Online Ration Card Haryana

Step5. एक और नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Ration Card (PDS) के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे इमेज में दिखाया गया है |

Ration Card me Name Add Kaise Karen

Step6. राशन कार्ड के आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपको Add Member के आप्शन पर क्लिक करना है |

Haryana Ration Card Online Add New Member

Step7. Add Member के आप्शन पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना District सेलेक्ट करना है और सदस्य का नाम, उनका आधार संख्या , और उनके परिवार के मुखिया के साथ संबंध चुने और Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना है |

Step8. Submit के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके Add new Member Ration Card Online करने की प्रक्रिया पड़ी ही आसानी से पूरी हो जाएगी |

हरियाणा सरकार की योजनाएँ

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा नया राशन कार्ड कैसे बनायें
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकालें
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा सरकार की योजनाएँ

Haryana Ration Card Add Member Form से सम्बंधित सवाल-जवाब(FAQ)

Q1. हरियाणा राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें?

Ans. हरियाणा राशन कार्ड में नए मेम्बर का नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और आधिक जाकारी के लिए आप मेरे इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें |

Q2. हरियाणा राशन कार्ड में नया सस्द्यों का नाम जोड़ना क्यों जरुरी है?

Ans. राशन कार्ड में नये मेम्बर का नाम इसलिए जोड़ना जरुरी है क्योकि सरकार द्वारा राशन कार्ड से जुडी जितनी भी लाभ दिया जाता है उस व्यक्ति को भी मिल पायें |

निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Add New Member in Ration Card Haryana आपको बेहद पसंद आया होगा और से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे.

जैसे : हरियाणा राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े , Ration Card Me Name Kaise Jode, Haryana Ration Card Add New Family Member, हरियाणा राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम कैसे जुडवाए, How To Add Name Haryana Ration Card Online, Ration Card Add New Name Online, Add Name in Ration Online Haryana, Ration Card Add Name, Ration Card Add Name Form, Ration Card Update Online Haryana , Ration Card Carrection Online in Haryana, Saral Haryana, Haryana Ration Card Me Member Kaise Add Kare. हरियाणा राशन कार्ड में मेम्बर कैसे जोड़ें

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Haryana Ration Card Online Add New Member या हरियाणा BPL राशन कार्ड में सदस्य का नाम कैसे जोड़ें ऑनलाइन Family ID द्वारा से संबंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछें |

Leave a Comment