Haryana Shramik Parivar Pension Yojana : दोस्तों आज हम बात करेंगे Haryana Labour Family Pension Scheme Form 2023 PDF के बारे में हरियाणा सरकार द्वारा Haryana Shramik Parivar Pension Yojana का आरंभ किया गया है और इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य के वे सभी श्रमिक प्राप्त कर सकते है जो हरियाणा के भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में शामिल है ,
यदि आप भी इस Haryana Labour Welfare Fund Family Pension Scheme Form 2023 के बारे में जानना चाहते है या इस BOCW Board पारिवारिक पेंशन योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें |
Haryana Labour Family Pension Scheme 2023 Form Online
योजना का नाम | Haryana Labor Welfare Board Family Pension Scheme |
उद्देश्य | निर्माण श्रमिकों के परिवार को पेंशन प्रदान करना |
राज्य | हरियाणा |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के निर्माण श्रमिको के पति या पत्नी |
लाभ | 500 रूपये |
साल | 2023 |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | saralharyana.gov.in |
Haryana Labour Family Pension के आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- ईमेल आईडी
- निर्माण कामगार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पति/पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
Haryana Labour Family Pension Scheme 2023 के लाभ एवं विशेषताएं
- Haryana Labour Family Pension Yojana का लाभ हरियाणा के उन श्रमिक परिवारों को प्रदान किया जायेगा जो भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार बोर्ड के पंजीकृत श्रमिक होंगे|
- इस योजना का भुगतान श्रमिक की मृत्यु हो जाने के बाद उसके पति या पत्नी को प्रदान किया जायेगा |
- योजना में श्रमिक के परिवार को हर महीने 500 रूपये का राशी प्रदान किया जायेगा |
- योजना के प्रदान किये गये राशी सीधे आवेदन के बैंक खाते में डीबीटी की जाती है |
Haryana Labour Family Pension Scheme 2023 के पात्रता
यदि आप Haryana Labour Family Pension Yojana का लाभ उठाना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसके पात्रता को जरुर पढ़ें|
- यदि आप लेबर फैमिली पेंशन योजना हरियाणा के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है |
- आवेदन भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक बोर्ड में पंजीकृत होना चाहिये |
- इस योजना का आवेदन सीमा 1 साल तक है, और श्रमिक की BOCW में सदस्यता 3 साल तक होनी चाहिये |
- इस योजना के लिये आवेदन सभी रजिस्टर्ड श्रमिक के परिवार वाले कर सकते है |
- जिस भी आवेदक को यह पेंशन प्रदान की जाती है मृत्यु के उकने मृत्यु के बाद यह पेंशन बंद हो जाती है |
Haryana Labour Family Pension Scheme 2023 Form ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
दोस्तों यदि आप भी हरियाणा के निवासी है और Haryana Labour Welfare Fund Family Pension Scheme 2023 Online Application Form भरना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फॉलो जरुर करें |
Step1. सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक आपको निचे बॉक्स में मिल जायेगा |
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद इसका होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको New User? Register Here के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया है |
Step3. New User? Register Here के आप्शन पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना नाम, इमेल आईडी, पासवर्ड, भरना है जैसे निचे इमेज में दिखया गया है |
Step4. राज्य का चयन करना है और Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे ऊपर के इमेज में दिखाया गया है |
Step5. इसके बाद वापिस आपको होम पेज पर जाना है और वहां आपको लॉगइन करना है जिसमे आपको अपना लॉगइन आईडी, और पासवर्ड और कैप्चा कोड भरना है और Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना है |
Step6. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको मांगी गयी सभी जानकरी को दर्ज करना है और फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करना है |
Step7. घोषणा के बॉक्स पर टिक करें और Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना है |
हरियाणा सरकार की योजनाएँ
पीएम यशस्वी छात्रवृति योजना | |
हरियाणा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना | |
मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना ऑनलाइन आवेदन | |
हरियाणा सरकार की योजनाएँ |
श्रमिक परिवार पेंशन योजना से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)
Q1. Haryana Labour Family Pension Scheme 2023 ऑनलाइन आवेदान कैसे करें?
Ans. Haryana Labour Welfare Fund Family Pension Scheme 2023 Online Registration and Form ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक आपको हमारे इस लेख के जरिये प्राप्त हो जायेगा |
Q2. Haryana Labour Family Pension Scheme 2023 Online के तहत कितने रुपए की पेंशन दी जाती है?
Ans. Haryana Labour Family Pension Scheme के तहत लाभार्थी को हर महीने 500 रूपये की पेंशन राशी प्रदान की जाती है |
Q3. Haryana Labour Family Pension Yojana का आवेदन कब कर सकते है?
Ans. हरियाणा लेबर फैमिली पेंशन योजना का आवेदन पंजीकृत श्रमिक की मृत्यु के 1 साल तक कर सकते है|
निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें
आशा करते है की यह आर्टिकल Shrmik Parivar Pension Yojana PDF Form आपको बेहद पसंद आया होगा और Haryana Labour Welfare Board Family Pension Scheme से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे.
जैसे: पारिवारिक पेंशन योजना, Haryana labour Welfare Fund Benefits, Haryana Shrmik Family Pension Scheme Latest News, family Pension For HBOCWW Board, हरियाणा श्रमिक परिवार पेंशन योजना, Haryana Labour Family Pension, हरियाणा श्रमिक परिवार पेंशन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन Haryana Labour Family pension Yojana, Haryana Labour Welfare Fund Family Pension Scheme 2023 Online Application Form
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Labour Family Pension Scheme Apply Online, Haryana Labour Welfare Fund Family Pension से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछें |