Haryana Bijli Bill Check Online, हरियाणा बिजली बिल चेक कैसे करें?, Haryana Electricity Bill Payment, हरियाणा बिजली बिल चेक ऑनलाइन कैसे करें, हरियाणा बिजली बिल चेक 2023, Haryana Bijli Bill Online Check
दोस्तों अब आपको उतर हरियाणा या दक्षिण हरियाणा का बिजली बिल चेक करना काफी आसान हो गया है, आइये मेरे इस आर्टिकल के जरिये Haryana Bijli Bill Check Online करना जानते है.

इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए क्यों की इसे पढ़ कर आप आसानी से जन पाएंगे की की हरियाणा विजली बिल चेक कैसे करें.
Haryana Bijli Bill Check Online
आर्टिकल नाम | हरियाणा बिजली बिल चेक ऑनलाइन |
लाभ | हरियाणा बिजली बिल चेक करना |
लाभार्थी | हरियाणा के सभी बिजली बिल के उपभोक्ता |
ऑफिसियल वेबसाइट | dhbvn.org.in \ uhbvn.org.in |
DHBVN $ UHBVN Bijli Bill Online Check करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
- अकाउंट नंबर / कंजूमर नंबर
- मोबाइल / कंप्यूटर
- इंटरनेट
हरियाणा में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी
हरियाणा में बिजली बिल सप्लाई करने वाली कंपनी का नाम दो है जो वहा के लोगों को बिजली आपूर्ति प्राप्त करती है
- DHBVN ( Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam)
- UHBVN (Uttra Haryana Bijli Vitran Nigam)
Haryana Bijli Bill Check कैसे करें? DHBVN & UHBVN
- हरियाणा बिजली की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – DHBVN | UHBVN
- आप View Bill के आप्शन पर क्लिक करे
- जिसमे आपको आपना अकाउन्ट नंबर और केप्चा नंबर डाले
- Proceed बटन पर क्लिक कीजिये
- हरियाणा बिजली बिल आपके सामने होगा.
दक्षिण हरियाणा बिजली बिल चेक कैसे करे?(DHBVN)
यदि आप दक्षिण हरियाणा बिजली बिल चेक करना चाहते है तो इस तरीका से आप बिजली बिल चेक कर सकते है
Step1 DHBVN बिजली बिल चेक करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे और इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.
step2 आपके सामने एक नया पजे खुलेगा जिसमे आपको View Bill के बटन पर क्लिक करना है जैसे की निचे दिखाया गया है.

step3 View Bill के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको आपना अकाउंट नंबर और कैप्चा डाल देना है जैसे की निचे दिखाया गया है .

step4 कैप्चा भरने के बाद आपके सामने ठीक निचे एक बटन होगा Proceed का उस बटन पर आपको क्लिक करना है जैसा की निचे दिखाया गया है.

step5 Proceed करते ही आपके सामने आपका बिजली बिल आजायेगा जैसे की निचे दिखाया गया है और आप बहुत आसानी से आपना बिजली बिल चेक कर सकते है.

उत्तर हरियाणा बिजली बिल चेक कैसे करें?(UHBVN)
यदि आप उत्तर हरियाणा के निवासी है और बिजली बिल चेक करना कहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल के जरिये आप अपना बिजली बिल चेक कर सकते है.
step1 UHBVN बिजली बिल चेक करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे और इसके ऑफिसियल वेबसईट पर जाये |
step2 आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको View Bill के बटन पर क्लिक करना है जैसे की निचे दिखाया गया है.

step3 View Bill के बटन पर क्लिक करते है आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको आपना अकाउंट नंबर और कैप्चा डाल देना है जैसा की निचे दिखाया गया है.

step4 कैप्चा भरने के बाद आपके सामने ठीक निचे एक बटन होगा Proceed का उस बटन पर आपको क्लिक करना है जैसे की निचे दिखाया गया है.

step5 Proceed करते ही आपका बिजली बिल आपके सामने आजायेगा जैसा की निचे दिखाया गया है और इस तरह से आप अपना बिजली बिल बड़ी आसानी से चेक कर सकते है.

FAQ :- हरियाणा बिजली बिल चेक कैसे करें? से सम्बंधित कुछ सवाल और जवाब(FAQ)
Q1. नया बिजली कनेक्सन लेने के लिए क्या करें?
Ans. नया बिजली कनेक्सन लेने के लिए आप ऑफ़लाइन या ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है ऑफ़लाइन से कनेक्सन लेने के लिए आप बिजली बिभाग के ऑफिस में भी जा सकते है.
Q2. हरियाणा बिजली बिल कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Ans. DHBVN कस्टमर केयर नंबर-1912/1800-1804-334 (Whatsapp-8813999708) UHBVN कस्टमर केयर नंबर -1912/1800-1801-550 (Whatsapp-9815961912)
Q3. बिजली बिल कितने तरीके से जमा किया जाता सकता है?
Ans. हरियाणा राज्य में बिली बिल दो माध्यमो से जमा किया जाता है. ऑफ़लाइन और ऑनलाइन से किया जाता है. ऑफ़लाइन जमा करने के लिए आपको बिजली कार्यालय पर जाना होगा|
हरियाणा सरकार की योजनाएँ
![]() | मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन 2023 |
![]() | हरियाणा मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें? |
![]() | हरियाणा आंगनवाडी भर्ती |
![]() | हरियाणा सरकार की योजनाएँ |
निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Haryana Bijli Bill Check Online आपको बेहद ही पसंद आया होगा और हरियाणा बिजली बिल चेक कैसे करें? से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे.
यदि अभी अभी आपका कोई सवाल है Haryana Bijli Bill Check से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछें.
Bhaut achhi jankari di hai aap ne aapne article me
NICE
THANKS
Nice👍👍