Haryana Meri Fasal Mera Byora, मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन, Meri fasal Mera Byora Login & Registration, हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा 2023, Online Registration Meri Fasal Mera Byora,
Meri Fasal Mera Byora Haryana 2023 : दोस्तों आज हम जानेंगे Haryana Meri Fasal Mera Byora योजना के बारे में हरियाणा सरकार द्वारा राज्य की आय में बृद्धि के लिए कई तहर के योजनाओ का सुबिधा दिए जा रहे है , मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की शुरुआत किसानो को लाभ देने के लिए किया गया है,

इस Online Registration Meri Fasal Mera Byora पोर्टल के जरिये किसानो लो एक ही जगह पर इस मेरी फसल मेरा ब्यौरा सेवाओ की उपलब्धता और समस्या के निवारण के साथ फसल बोने से फसल की मंडी में बिक्री होने की सुबिधा प्राप्त होगी. यदि आप भी इस मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा योजना का लाभ लेना चाहते है तो हमारे इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
Haryana Meri Fasal Mera Byora Login
योजना का नाम | Haryana Meri Fasal Mera Byora |
किसके द्वारा शुरू की गयी | मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी |
उद्देश्य | किसान और खेत का पंजीकरण |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के किसान |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
साल | 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | fasal.haryana.gov.in |
Meri Fasal Mera Byora Yojana 2023 के दस्तावेज (पात्रता)
- पोर्टल पर आवेदन करने के लिए आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जमीन के कागजात
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साईज फोटो
Meri Fasal Mera Byora E- Khaid के लाभ
- हरियाणा के किसानो को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा.
- इस Haryana Meri Fasal Mera Byora Yojana की शुरुआत हरियाणा सर्कार द्वारा राज्य के किसानो को कृषि से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए किया गया है.
- इस योजना के माध्यम से किसान को एक ही जगह पर सारी सेवाओ की उपलब्धता और समस्या के निवारण की सुबिधा देने का प्रयास किया जायेगा.
- मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से किसानो को खाद्य, बिज,ऋण एवं कृषि उपकरण की सब्सिडी समय पर मिल सकेगी.
- किसान पंजीकरण सीजन में बोई जाने वली फसलों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है.
- किसान इस पोर्टल पर सीएससी के माध्यम से या खुद से ही अपने फसल का ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज कर सकते है.
- पोर्टल पर पंजीकृत किसान को 10 रूपये प्रतिएकड़ की दर से सहायता मिल सकेगी.
- इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई गयी विभिन योजनाओ के तहत वितीय सहायता प्रदान की जाएगी.
- किसान अपने खेत व फसल का पूरा ब्यौरा घर बैठे ही प्रपात कर सकेंगे.
- आवेदक आपद फसल खारब होने पर आसानी से मुआबजा प्राप्त कर सकेंगे.
- मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से किसानो को उनकी फसल की बिक्री और खरीद करना आसान हो जायेगा.
Meri Fasal Mera Byora Haryana का उद्देश्य
हरियाणा राज्य के सभी फसल जमीन, का ब्यौरा ऑनलाइन देने का उद्देश्य रखते हुए हरियाणा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा 2023 पोर्टल की शुरुआत की है किसानो के लिए एक ही मंच पर फसल, उपलब्धता , खेती से सम्बंधित सभी जानकारी, निवारण तथा सभी समस्याओ क अहल करने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन किया गया है हरियाणा के अभी तक केवल 60% पंजीकरण प्रकिया पूरी की गयी है जबकि 40% किसानो द्वारा फसल ई-खरीद प्रकिया को पूरा करने के लिए इ- खरीद कूपन खरीदने के लिए पंजीकरण कराया गया है.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन कैसे करें?, Meri Fasal Mera Byora Farmer Regitration 2023
Step1. मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक निचे बॉक्स में दिया गया है.
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही इसका होम पजे ओपन होगा जिसमे आपको किसान अनुभाग में क्लिक करें के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसे निचे इमेज में है.

Step3. क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमे आपको किसान पंजीकरण (हरियाणा) के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे की इमेज में दिखाया गया है.

Step4. आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरना है और लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करना है.

Step5. लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा जिसको बॉक्स में भरना है जैसे ऊपर इमेज में दिखाया गया है.
Step6. अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपना नाम , पिता का नाम ,जिला आदि जानकारी फॉर्म में भरना है और नोट पर क्लीक करें और जारी रखें के आप्शन पर क्लीक कर देना है जैसे इमेज में है.

Step7. आपके सामने अब एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना जिला , तहसील, गावं/शहर ,मुरब्बा/नाम और मासिक का नाम अंग्रेजी आदि भरने के बाद सर्च के बटन पर क्लीक करना है.

Step8. सर्च के आप्शन पर क्लीक करते ही आपके जमीन का विवरण आपके समने आ जायेगा जिसको सेलेक्ट कर लेना है और फसल भरें के आप्शन पर क्लीक करना है. ऊपर के फोटो में देखें.
Step9. फसल भरें पर जाने के बाद आपको अपना फसल ऋतू , फसल, फसल की वेरईटी , बिजाई का समय, भाग/क्षेत्र, कनाल आदि जानकारी भरने के बाद आपको जरी करें के आप्शन पर क्लिक करना है.

Step10. क्लीक करने के बाद आपकी पंजीकरण संख्या आपके सामने होगी तो इस तरह से आपके पंजीकरण की प्रकिया पूरी हो आप इसका प्रिंट निकल के अपने पास रख ले.
हरियाणा सरकार की योजनाएँ
![]() | हरियाणा कौशल रोजगार निगम रजिस्ट्रेशन |
![]() | चिराग योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? |
![]() | आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें |
![]() | हरियाणा सरकार की योजनाएँ |
मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)
Q1. मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
Ans. मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का ऑफिसियल वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in/ है.
Q2. हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans. हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित किसी भी तरह के समस्या होने पर आवेदक इसके हेल्पलाइन नंबर 0172-2571553-2571554 पर संपर्क कर सकते है.
Q3. Haryana Meri Fasal Mera Byora Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Ans. Haryana Meri Fasal Mera Byora आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और अधिक जानकारी के लिए हमारे इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Haryana Meri Fasal Mera Byora आपको बेहद ही पसंद आया होगा और मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे.
Meri Fasal Mera Byora , fasal.haryana.gov.in, मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023, Meri Fasal Mera Byora Portal, फसल का भुगतान प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया, Registration on Mera Fasal Mera Byora, Mera Fasal Mera Byora Last Date, मेरी फसल मेरा ब्यौरा Payment Status, मेरा फसल मेरी ब्यौरा रजिस्ट्रेशन कैसे चेक करें, मेरा फसल मेरा ब्यौरा लिस्ट , मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन चेक, Haryana Meri Fasal Mera Byora Online Apply Last Date,
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Meri fasal Mera Byora Login & Registration से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिखकर करुर पूछें.
Thanku for sharing this information