(Free) Kali Bai Scooty Yojana Rajasthan 2025 | राजस्थान कलीबाई स्कूटी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?, List PDF

Kalibai Free Scooty Yojana 2025 : दोस्तों आज हम बात करेंगे Kali Bai Scooty Yojana Rajasthan के बारे में यदि आपने 12th पास कर लिया है तो आप इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते है यह राजस्थान के सरकार के द्वारा शुरू किया गया है इस योजना के मध्यम से सभी छात्रों को फ्री में स्कूटी प्रदान किया जायेगा |

Kali Bai Scooty Yojana Rajasthan

यदि आप इस Rajasthan Free Scooty Scheme योजना के बारे में जानना चाहते है और इस Free Scooty Yojana Rajasthan , Kalibai Scooty Yojana 2025 List का लाभ उठाना चाहते हा तो आप मेरे इस पोस्ट को अतं तक स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़ें |

Rajasthan Kali Bai Scooty Yojana 2025 Apply Online

योजना का नाम Rajasthan Free Kali Bai Scooty Yojana
लाभार्थी राजस्थान राज्य की सभी छात्राएं
राज्य राजस्थान
साल 2025
आवेदन मोड ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2025 के आवश्यक दस्तावेज़

Rajasthan Kalibai Scooty Yojana ; यदि आप भी कली बाई स्कूटी योजना का लाभ लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको निचे दिए गये आवश्यक दस्तावेज़ कों ध्यान से जरुर पढ़ें|

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • परिवार प्रमाण पत्र
  • 10वी और 12वी कक्षा का मार्कशीट
  • पते का प्रमाण
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जाती प्रमाण पत्र
  • विकलांग प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
  • वर्तमान में प्रवेश प्राप्त करने वाले कॉलेज या विश्वविद्यालय की प्रवेश शुल्क रशीद

राजस्थान कलीबाई स्कूटी योजना के पात्रता (Eligibility)

  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana का लाभ लेने के लिए केवल 12 वी कक्षा में उतीर्ण करने वाली छात्राएं इस योजना का आवेदन कर सकती है |
  • आवेदक की परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से कम होनी चाहिए |
  • सरकारी या निजी स्कूलों में पढाई करने वालें जिन छात्रों ने 12वी में न्यूनतम 65% अंको के से उतीर्ण हुए है वे इस योजना का लाभ प्रपात कर सकते है |
  • जिन छात्रों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में पढ़ने वाले सभी छात्र जो 12वी कक्षा में न्यूनतम 75% से उतीर्ण हुए है वे इस योजना का लाभ उठा सकते है |

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Online Application Form 2025, काली बाई भील मेधावी छात्र स्कूटी योजना फॉर्म कैसे भरें?

Step1. सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक आपको निचे बॉक्स में मिल जायेगा |

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया है |

Rajasthan Kali Bai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana

Step3. होम पेज में जाने के बाद आपको Online Scholarship के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे की निचे फोटो में दिखाया गया है |

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana

Step4. ऑनलाइन स्कॉलरशिप के आप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Register के आप्शन पर क्लिक करना है |

Step5. रजिस्टर के आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको आधार कार्ड के आप्शन में आपको अपना आधार नंबर, SSOID , Username और Password भरना है और कैप्चा कोड डालकर Login करना है |

Step6. लॉग इन होने केबाद आपको Scholarship के आप्शन पर क्लीक करना है और छात्र के आप्शन पर क्लिक कर Ok के आप्शन पर क्लिक करना है |

Step7. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको जनाधार कार्ड में आपके परिवार के सभी सदस्यों का नाम दिखाई देगा, आवेदक के नाम को चयन करना है और आधार नंबर को भरें और OK के आप्शन पर क्लिक कर दें |

Step8. अप आपके आधार नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा जिसे आपको निर्दिष्ट क्षेत्र में OTP को भरना है और सत्यापित करना है |

Step9. OTP भरने के बाद आवेदक की सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी, इस फॉर्म में आपको अपनी सारी जानकारी को सही से भरना है और Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना है |

तो इस प्रकार से आपके Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana Rajasthan की प्रक्रिया बड़ी ही आसानी से पूरी हो जाएगी |

Rajasthan Free Scooty Yojana Merit List 2025 PDF राजस्थान फ्री स्कूटी योजना मेरिट लिस्ट चेक कैसे करें? 2025

Step1. Rajasthan Kali Bai Scooty Yojana Merit List 2025 देखने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक निचे बॉक्स में मिलेगा |

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको स्कॉलरशिप या छात्रवृत्ति के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Step3. क्लिक करने के बाद आपके सामने Kalibai Scooty Yojana 2025 Merit List के लिंक पर क्लिक कर PDF को डाउनलोड करें |

Step4. तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Rajasthan Free Scooty Yojana Merit List 2025 में अपना नाम आसानी से चेक कर सकते है |

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF हैप्पी कार्ड हरियाणा रोडवेज
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा फ्री बोरवेल योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा सरकार की योजनाएँ

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Registration Form से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)

Q1. कालीबाई महादेवी भील स्कूटी योजना अप्लाई कैसे करें?

Ans. Kalibai Scooty Yojana ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे इस पोस्ट को अतं तक जरुर पढ़ें|

Q2. राजस्थान स्कूटी योजना के लिए कौन पात्र है?

Ans. जिन छात्राओं ने 12th पास कर लिया है वही इस स्कूटी योजना राजस्थान के पात्र है |

Q3. काली बाई भील स्कूटी योजना लास्ट डेट क्या है?

Ans. काली बाई भील स्कूटी योजना की अंतिम तिथि नवंबर 2025 तक है |

आशा करते है की यह आर्टिकल Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana आपको बेहद ही पसंद आया होगा और Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana क्या है से संबंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे

जैसे: Medhavi Chatra Scooty Yojana Registration Kaise Kare, Kalibai Scooty Yojana, Rajasthan Scooty Yojana, Kalibai Scooty Yojana Official Website, Kali Bai Scooty Yojana Apply Online, Kali bai Scooty Yojana 2025 List Check, Kalibai Scooty Yojana Status Check, Rajasthan Kali Bai Scooty Yojana 2025 Merit List PDF, Kalibai Bheel Scooty Yojana 2025 Merit List

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana List कैसे देखें से संबंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछें |

Leave a Comment