{Registration} Haryana Happy Card Yojana Online 2024 Form PDF हैप्पी कार्ड हरियाणा रोडवेज अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें?

Happy Card Haryana Scheme Apply Online : दोस्तों आज बात करेंगे Haryana Happy Card Yojana Online 2024 Form PDF के बारे में हरियाणा सरकार द्वारा इस Haryana Roadways Happy Card Apply Online योजना को शुरू किया गया है हैप्पी कार्ड योजना के अंतर्गत हैप्पी कार्ड धारकों को 1000 किलोमीटर की मुफ्त यात्रा प्रदान किया जायेगा

Haryana Happy Card Yojana

यदि आप इस How to Fill Online Form For Haryana Roadways Happy Card योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप मेरे इस पोस्ट हैप्पी कार्ड हरियाणा रोडवेज अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें? को अतं तक स्टेप बाई स्टेप अंत तक जरुर पढ़ें |

हरियाणा रोडवेज हैप्पी कार्ड योजना क्या है?

हरियाणा सरकार ने Haryana Roadways Happy Card के तहत 1 लाख रूपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को लाभ प्रदान किया जायेगा इस योजना के अंतर्गत हैप्पी कार्ड के लाभार्थी को प्रतिवर्ष 1000 किलोमीटर तक की मुफ्त यात्रा का लाभ प्रदान किया जायेगा बसों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को ई-प्रणाली से जोड़ा जायेगा और साथ ही हैप्पी कार्ड जारी किया जायेगा हरियाणा सरकार द्वारा योजना के लिए लगभग 600 करोड़ रूपये का खर्च किया जायेगा |

Happy Card Haryana Roadways Apply Online 2024

योजना का नामHaryana Roadways Happy Card Yojana 2024
उद्देश्य निःशुल्क बस यात्रा उपलब्ध कराना
लाभार्थी हरियाणा राज्य के निवासी
राज्य हरियाणा
साल 2024
आवेदन मोड ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट ebooking.hrtransport.gov.in

Happy Card Haryana Roadways Apply Online के आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • परिवार पहचान पत्र
  • अंत्योदय कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साईज फोटो

Happy Card Yojana 2024 के लाभ

  • हैप्पी कार्ड योजना के अंतर्गत सभी हैप्पी कार्ड धारकों को प्रत्येक वर्ष 1000 किलोमीटर की निःशुल्क यात्रा का लाभ प्रदान किया जायेगा |
  • कार्ड प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को 50 रूपये क शुल्क देना होगा |
  • हरियाणा हैप्पी कार्ड योजाना के तहत लाभर्थियों को प्रतिवर्ष लगभग 500 करोड़ रूपये की वार्षिक सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
  • यदि आप इस हैप्पी कार्ड योजना हरियाणा का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

Happy Card Yojana Apply Online 2024 के पात्रता

  • आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए तभी वह योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • अंत्योदय परिवार से संबंधित लाभार्थी ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम होनी चाहिए |
  • ओए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास परिवार पहचान पत्र (PPP) होना चाहिए |

हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? 2024, How To Apply Online Happy Card Haryana

Step1. Happy card Application Form भरने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक आपको निचे बॉक्स में मिल जायेगा |

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही इसका होम पेज ओपन होगा जै से की निचे इमेज में दिखाया गया है |

Apply Happy Card Haryana Roadways Online

Step3. होम पेज में आपको Apply Happy Card के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे की ऊपर के इमेज में दिखाया गया है |

Step4. Apply Happy Card के आप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना PPP Family ID और कैप्चा कोड को भरना है और Send OPT Verify के आप्शन पर क्लिक कर देना है |

Haryana Roadways Happy Card

Step5. OTP Verify करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपके परिवार की जानकारी आएगी और आपको जिस मेंबर का Happy Card Haryana Roadways Online Apply करना है उनका चयन करें|

Step6. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होजा जिसमे आपको अपना आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड मोबाइल नंबर भरना है और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Step7. Send OTP के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड में रजिस्टर नंबर पर एक OTP जायेगा जिसे भरना है और Verify के आप्शन पर क्लिक करना है |

Step8. वेरीफाई के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आप Apply के आप्शन पर क्लिक क्लिक करना है तो इस प्रकार से आपके Apply Happy Card Haryana, How to Apply Happy Card Haryana की प्रक्रिया बड़ी ही आसानी से पूरी हो जाएगी |

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFछत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा वोटर लिस्ट डाउनलोड
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF हरियाणा बेरोजगारी भत्ता 
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा सरकार की योजनाएँ

Happy Card Haryana Scheme Apply Online से संबंधित सवाल जवाब(FAQ)

Q1. हैप्पी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

Ans. हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://ebooking.hrtransport.gov.in/ पर जाना है और आधिक जानकारी के लिए आप इस लेख को जरुर पढ़ें |

Q2. हैप्पी कार्ड योजना के आवश्यक दस्तावेज़ क्या क्या है?

Ans. Happy card yojana का आवश्यक दस्तावेज़ आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, अंत्योदय कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साईज फोटो आदि है |

आशा करते है की यह आर्टिकल Apply Happy Card Haryana Roadways Online आपके बेहद ही पसंद आया होगा और Happy Card Yojana Kya Hai, हैप्पी कार्ड कैसे बनाएं? से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे |

Happy Card Kaise Banaye, Happy card Haryana Roadways Apply Online, Haryana Roadways Happy Card, Happy card Haryana Roadways, How to Fill Form For Haryana Roadways Card,Happy Card Download, Happy Card Haryana Online, Happy Card download PDF, Haryana Roadways Happy Card Apply Online, Happy Card Status Check Online, Happy Card Haryana Roadways,

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Haryana Roadways Happy Card Yojana से संबंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछें |

Leave a Comment