India Post Payment Bank Balance Check Kaise Karen : दोस्तों आज हम बात करेंगे India Post Payment Bank Balance Check के बारे में दोस्तों यदि आपका खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में है और आप अपना Post Office Balance Check Online करना चाहते है तो आप इस लेख इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? को अंत तक जरुर पढ़ें,
इस लेख के जरिये हम जानेंगे की पोस्ट ऑफिस बैलेंस इनक्वैरी, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक टोल फ्री नंबर क्या है, पोस्ट ऑफिस का खाता चेक कैसे करें, इत्यादि..
Post Office Balance Check Online
योजना का नाम | India Post Payment Bank Balance Enquiry |
लाभार्थी | सभी खाता धारक |
आवेदन मोड | ऑफ़लाइन/ऑनलाइन |
बैलेंस चेक App | यहाँ क्लिक करें |
शाखा का नाम | इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक |
India Post Payment Bank Important Nmber से Check करें
- India Post Payment Bank Toll Free Number : 155299
- India Post Payment Bank Balnce Check Number : 8424054994
How to Check Balance in India Post Payment Bank
अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप 5 से अधिक तरीको से आप बैलेंस चेक कर सकते है इस लेख में इन्ही 5 तरीकों के बारे में जानेगे आप इनकी मदद से अपना बैलेंस बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है | IPPB Balance Check करने से सम्बंधित कुछ जानकरी निचे दिया गया है |
- Mobile Banking (मोबाइल बैंकिंग)
- ATM (एटीएम)
- Missed Call (मिस कॉल)
- Passbook (पासबुक)
- Paytm App (पेटीऍम अप्प)
IPPB Mobile Banking से Balance चेक कैसे करें?
दोस्तों यदि आप अपना बैंक बैलेंस मोबाइल बैंकिंग से चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए और आपके मोबाइल फोन में India Post Payment Bank का App भी होना चाहिए |
Note : सबसे पहले आपको आपके मोबाइल फोन के Play Store में जाकर App डाउनलोड करना है और निचे बताये गये स्टेप को फॉलो करें|
Step1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में आईडी पासवर्ड डालकर अप्प में लॉगइन होना है |
Step2. लॉगइन होने के बाद आपको अब Balance Enquiry Cection के आप्शन पर क्लिक करते ही, बैलेंस इनक्वैरी सेक्शन के आप्शन में आपको आपका बैलेंस देखने को मिल जायेगा |
इस प्रकार से आपके इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बैलेंस देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आप अपना पैसा आसानी से देख पाएंगे |
ATM से India Post Payment Bank का Balance कैसे चेक करें?
Step1. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना है |
Step2. ATM मशीन के पास जाने के बाद आपको अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाना है |
Step3. एटीएम कार्ड लगाने के बाद आपको अब हिंदी और English भाषा में से किसी एक का चयन करना है |
Step4. भाषा चयन करने के बाद आपको BALANCE ENQUIRY के आप्शन पर सलेक्ट करना है |
Step5. और अब आपको आपके आपके अकाउंट का टाइप सेलेक्ट करना है, टाइप सेलेक्ट करते ही आपके बैंक बैलेंस का सारा विवरण आपके सामने होगा |
तो इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने ATM से इंडिया पोस्ट पमेंट बैंक का बैलेंस चेक कर पाएंगे |
Missed Call Balance Enquiry Missed Call से चेक कैसे करें?
यदि आप बिना बैंक में गये अपने बैंक का बैलेंस Post Office Balance Enquiry Number से चेक करना चाहते है तो निचे बताये गये कुछ स्टेप को फॉलो करें |
Step1. Post Office Balance Check करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में 8424054994 नंबर डायल करना है , और यह इंडिया पोस्ट पमेंट बैंक बैलेंस चेक करने का है |
Step2. इस नंबर पर अब आपको कॉल करना है कॉल करते ही एक से दो रिंग होने के बाद अपने आप ही आपका कॉल कट हो जायेगा |
Step3. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर थोड़े देर बाद एक SMS आएगा जिसमे आपके India Post Payments Bank Balance की सारी जानकारी देखने को मिल जाएँगी |
और आप आसानी अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे |
Passbook से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
अगर आप अपना पैसा बैंक में जाकर चेक करना चाहते है तो निचे के लेख को अंत तक जरुर पढ़ें |
Step1. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में बैलेंस चेक करने के लिसे सबसे पहले आप अपको नजदीकी Post Office के ब्रांच में जाना है |
Step2. ब्रांच में जाने के बाद आपको देखना है की वहाँ प्रिंट मशीन है या नही |
Step3. अगर वहां पर मशीन है तो आपको अपना पासबुक प्रिंट कर लेना है इसी प्रिंट पासबुक में आपको आपके लेटेस्ट देखें को मिल जायेगा |
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे |
Paytm App से IPPB Bank Account Balance Check Online कैसे करें?
Step1. IPPB Balance Check करने के लिए सबसे पहले आपको Paytm App को ओपन कर लेना है |
Step2. ओपन करने के बाद आपको Balance History के आप्शन पर क्लिक करना है |
Step3. क्लिक करने के बाद अब आपको IPPB (India Post Payment Bank) के सामने बने Check Balance के आप्शन पर क्लिक करना है |
Step4. बैलेंस चेक के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने 4 या 6 अंको का पिन डालना है |
Step5. पिन डालते ही बैंक बैलेंस की जानकारी आपके सामने आ जाएगी |
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से आपको आपके IPPB Account Detials की जानकारी Paytm App से प्राप्त हो जएगी और आप अपना बैंक बैलेंस देख पाएंगे |
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक करें से सम्बंधित सवाल जवाब (FAQ)
Q1. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक Number से कैसे करें?
Ans. Post Office का बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको 8424054994 इस नंबर पर कॉल करना है और अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़ें |
Q2. पोस्ट ऑफिस में मोबाइल बैंकिंग कैसे करते है?
Ans. पोस्ट ऑफिस में मोबाइल बैंकिंग करने के लिए सबसे पहले शाखा धारक को एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है यदि किसी खाता धारक ने KYC करवाया है तो उसे फिर से इस फॉर्म को सबमिट करने के बाद दुबारा उसे KYC करना पड़ेगा |
Q3. Net Banking का यूज़ कैसे करें?
Ans. यदि आप Net Banking का यूज़ करके India Post Payment Bank का बैलेंस चेक करना चाहते है तो सबसे पहले आपको आपके बैंक में जाना है और वहां Internet Banking के लिए User ID और Password लेना है और इसके बाद आपको पासवर्ड Generate कर देना है और Balance Check से सम्बंधित और जानकारी प्राप्त करने लिए आप मेरे इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें |
हरियाणा सरकार की योजनाएँ
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में एटीएम पिन कैसे जोड़ें | |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बैलेंस चेक कैसे करें? | |
हरियाणा पुलिस स्टेशन की सुची | |
हरियाणा सरकार की योजनाएँ |
निचे कमेंट में आपना विचार जरुर लिखें
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल इंडिया पोस्ट पेमेंट का पैसा कैसे चेक करें? आपको बेहद पसंद आया होगा और IPPB बैलेंस चेक 2023 या इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का बैलेंस ऑनलाइन या ऑफ़लाइन चेक से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे.
India Post Payments Bank Balance Enquiry , इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर नंबर क्या है?, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का पैसा चेक कैसे करें?, India Post Payment Bank Balance Check By Missed Call, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस इंक्वायरी, India Post Payment Bank Balance Check, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक नंबर,
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है India Post Payment Bank Balance Check से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछें |