(3 नया तरीका) बैंक ऑफ़ बड़ौदा एटीएम पिन जनरेट कैसे करें? 2023 | How to Generate Bank of Baroda ATM PIN

Generate Bank of Baroda ATM PIN Online : दोस्तों आज हम जानेगे How to Generate Bank of Baroda ATM PIN के बारे में अगर आपका भी खता Bank of Baroda में है और आप अपने बैंक ऑफ़ बरोदा का एटीएम पिन मोबाइल से बनाना चाहते है या बिना बैंक में गये अपना एटीएम कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको कही जाने की जरूरत नही है आप घर बैठे ही अपने Bank of Baroda ATM Pin Generate बहुत ही आसानी से कर सकते है,

How to Generate Bank of Baroda ATM PIN

यदि आप भी अपने BOB ATM Pin Generate Online करना चाहते है तो आप मेरे इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े इसके जरिये आप अपना बैंक ऑफ़ बड़ौदा एटीएम पिन कैसे बनाए या बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम कैसे चालू करे? आसानी से कर सकते है |

Bank of Baroda ATM PIN Generate

योजना का नाम बैंक ऑफ़ बड़ौदा एटीएम पिन कैसे जनरेट करें?
उद्देश्य बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम कार्ड कैसे बनाये
बैंक का नाम Bank of Baroda (बैंक ऑफ़ बड़ौदा)
लाभार्थी बैंक के एटीएम कार्ड धारक
मोड ऑनलाइन/ऑफ़लाइन
ऑफिसियल वेबसाइट Bank of Baroda

BOB ATM PIN Generate के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • जन्म तिथि
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • एटीएम कार्ड 16 डिजिट नंबर
  • कार्ड समाप्त की तिथि

Bank of Baroda का ATM Card Pin कैसे बनाएं

आप 3 तरीको से अपने Bank of Baroda का ATM Pin बना सकते है आइये जाने कैसे |

  1. BOB World App
  2. ATM से
  3. Customer Care Number से

BOB World App से ATM Pin कैसे बनायें , BOB ATM Pin Generate by Mobile

यदि आप अपना ATM Pin, BOB Mobile App से बनाना चाहते है तो सबसे पहले BOB Mobile APP Download करने के लिए निचे के कुछ स्टेप को फॉलो करें |

Step1. मोबाइल से एटीएम पिन बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Phone के Google Play Store से BOB World Play डाउनलोड करना होगा |

Step2. एप डाउनलोड करने के बाद यदि आपके पास Login Id है या Password है तो आपको लॉग इन करना है यदि नही है तो Register करें|

Step3. लॉगइन करने के बाद आपको Cards के आप्शन पर क्लिक करना है |

Step4. Cards के आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको एटीएम कार्ड के सर्विस के अलग अलग आप्शन देखने को मिलेंगे आपको Set Debit Card Pin के आप्शन पर क्लिक करना है |

Step5. आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको एटीएम कार्ड का फोटो दिखाई देगा जिसमें आपको Set Pin के आप्शन पर क्लिक करना है |

Step6. Set Pin के आप्शन पर क्लिक कर उसमे आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा जिसे उस पजे में भरना है और Ok के आप्शन पर क्लिक कर देना है |

Step7. अब आपको Enter Card Pin के आप्शन में आपको अपने मन से 4 अंको का नंबर डालना है और Confirm करने के लिए Confiram Card Pin के बॉक्स में वही 4 नंबर भर देना है और Process के आप्शन पर क्लिक कर देना है |

Step8. तो इस प्रकार से बड़ी ही आसानी से आप अपना BOB ATM Pin Generate कर पाएंगे |

ATM मशीन से Pin कैसे बनाएं?, ATM Pin Kaise Banaye Bank of Baroda

यदि आप अपने Bank of Baroda ATM Near में जाकर बनाना चाहते है निचे निचे दिए गये स्टेप को धयान से जरुर पढ़ें इसके जरिये आप अपना एटीएम मशीन पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा का नया एटीएम पिन आसानी से बना सकते है |

Step1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम मशीन में जाना है और वहां आपको अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन के अंदर स्पाई करना है जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया है |

BOB ATM Pin Generate Online

Stap2. आपके सामने अब एक पेज ओपन होगा जिसमे दो आप्शन दिए होंगे जिसमे से आपको ऊपर Domestic के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे इमेज में दिखाया गया है |

Bank of Baroda ka ATM Pin Chalu Kaise Kare

Step3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको 2 भाषा में से किसी एक को सेलेक्ट करना है हिंदी या अंग्रेजी (English) जैसे निचे के फोटो में दिखाया गया है |

Bank of Baroda ATM Near me

Step4. भाषा चुनने के बाद एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको 3 विकल्पों दिखाई देंगे आपको सबसे निचे के आप्शन Set/Regenerate Pin के आप्शन को सेलेक्ट करना है |

How to Activate BOB Debit Card

Step5. आपके सामने अब एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपने Bank of Baroda के 14 अंको का अकाउंट नंबर डालना है और Correct के आप्शन पर क्लिक कर देना है |

Step6. थोड़े देर के बाद बैंक ऑफ़ बड़ौदा में दिए हुए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर माँगा जायेगा, आपको अपना नंबर डालना है और Press if Correct के आप्शन पर क्लिक कर देना है |

Step7. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा जिसे भरना है दुबारा Correct के आप्शन पर क्लिक कर देना है |

Step8. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आप अपने मन चाहे, 4 अंको के पिन को इंटर करे और और आगे बढे |

Step9. आपके सामने अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे लिखा होगा PIN Change Successfully ,

तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम पिन आसानी से बना सकते है |

BOB Credit Card Customer Care Number, Bank of Baroda Generate ATM Pin By Customer Care Number

यदि आप अपना BOB ATM Pin बनवाना चाहते है और वो भी Customer Care Number से तो निचे के स्टेप को लास्ट तक जरुर पढ़ें |

यदि आप एटीएम कार्ड का पिन बनवाना चाहते है तो आप Customer Care Number पर कॉल लगाकर Bank of Baroda ATM Pin Generate आसानी से कर सकते है |

Customer Care Number :- 1800 258 4455/1800 102 4455.

हरियाणा सरकार की योजनाएँ

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा पुलिस स्टेशन की सुची
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFबैंक ऑफ़ बड़ौदा का बैलेंस कैसे चेक करें
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा में कितने एयरपोर्ट है जानिए?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा सरकार की योजनाएँ

Bank of Baroda Debit Card Activation Online से सम्बंधित सवाल-जवाब(FAQ)

Q1. एटीएम कार्ड बनवाने में कितना पैसे लगता है?

Ans. यदि आप अपना बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको एटीएम कार्ड बनवाने के लिए 350 रूपये लगेंगे |

Q2. बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम कार्ड कितने दिने में बनकर आता जाता है?

Ans. यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अपना खाता खुलवाते है तो आपका ATM कार्ड 8 दिनों में आ जायेगा|

Q3. बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम पिन कैसे बनाएं मोबाइल से ?

Ans. अगर आप अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम कार्ड मोबाइल से बनवाना चाहते है तो सबसे आपको अपने मोबाइल फ़ोन के Google Play Store से BOB World Play App को डाउनलोड करना होगा और अधिक जानकरी के लिए आप मेरे इस लेख को अंत तक स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़ें |

निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल How to Generate Bank of Baroda ATM Pin Online आपको बेहद ही पसंद आया होगा और BOB ATM Pin Generate By SMS से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे.

How to Generate Bank of Baroda ATM Pin Through Bomile, Bank of Baroda Debit Card Activation Online, Bank OF Baroda ATM Registration, BOB Generate By Mobile, BOB ATM Pin Generate, Baroda BOB World, BOB World Se ATM Pin Kaise Banaye, How to Get Bank of Baroda ATM Pin, Bank of Baroda ka ATM Card,Bank of Baroda Debit Card Status Check By Mobile Number,

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Bank of Baroda Pin Generate Credit Card से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछे |

1 thought on “(3 नया तरीका) बैंक ऑफ़ बड़ौदा एटीएम पिन जनरेट कैसे करें? 2023 | How to Generate Bank of Baroda ATM PIN”

Leave a Comment