{Registration} Haryana Van Mitra Yojana 2024 Apply Online हरियाणा वन मित्र योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Van Mitra Yojana Haryana : दोस्तों आज हम बात करेंगे Haryana Van Mitra Yojana 2024 Apply Online के बारे में हरियाणा सरकार के द्वारा इस Haryana Van Mitra Yojana को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया जायेगा और इस योजना के जरिये पौधों की रख रखाव के लिए सरकार के द्वारा मानदेय प्रदान किया जायेगा, और हरियाणा वन मित्र योजना को मिशन 60000 में शामिल किया गया है,

Haryana Van Mitra Yojana

यदि आप भी इस Haryana Van Mitra Yojana Application Form PDF के बारे में जानना चाहते है या इस Van Mitra Yojana in Hindi Apply Online का लाभ प्राप्त करना चहाते है तो आप मेरे इस लेख Haryana Van Mitra Yojana 2024 को अतं तक स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़ें |

Haryana Van Mitra Yojana Apply Online

योजना का नाम Van Mitra Yojana 2024
उद्देश्य राज्य के युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करना
योजना शुरू होने की तिथि 15 फरवरी 2024
लाभार्थी हरियाणा राज्य के युवा
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफ़लाइन
साल 2024
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here

2024 हरियाणा वन मित्र योजना क्या है?

हरियाणा सरकार द्वारा इस मित्र वन योजना के जरिये युवाओं को रोजगार प्रदान किये जायेंगे हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के द्वारा इस योजना का आरंभ चंड़ीगढ़ में किया गया है उन्होंने कहा है की इस योजना का लाभ 1 लाख रूपये से कम आय वाले युवा को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा और वन मित्र योजना के जरिए युवाओ को पेड़ लगाने का भुगतान किया जायेगा |

Haryana Van Mitra Yojana Form pdf के आवश्यक दस्तावेज़

  1. आधार कार्ड
  2. परिवार पहचान पत्र
  3. जाती प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटो

Van Mitra Yojana Registration 2024 के लाभ विशेषताएं

  • वन मित्र योजना की शुरुआत राज्य के युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया जायेगा |
  • हरियाणा वन मित्र योजना को मिशन 60000 में शामिल किया गया है |
  • प्रत्येक वन मित्र तोजना के तहत 1000 पौधे लगा सकता है |
  • योजना का लाभ प्रपात करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बिच होनी होना चाहिए |
  • पर्यावरण प्रदुषण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इस Van Mitra Recruitment 2024 की शुरुआत की है |
  • योजना के तहत प्रथम चरण में 7500 मित्रों को पोर्टल के माध्यम से चयन किया जायेगा |
  • यदि आवेदन इस योजना का लाभ प्रपात करना चाहते है तो उनको अधिकारिक वेबसाइट के जरिये पंजीकरण करना होगा |

Van Mitra Scheme 2024 का पात्रता

  • हरियाणा राज्य के मूल निवासी ही इस योजना के पात्र है |
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 180000 रूपये या इससे कम होना चाहिए |
  • Van Mitra Online Apply करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बिच होनी चाहिए |

हरियाणा वन मित्र योजना का मानदेय 2024

यदि आप जानना चाहते है की सरकार के द्वारा हरियाणा वन मित्र बनने पर हरियाणा सरकार लाभार्थी को किस प्रकार मानदेय प्रदान करेगी तो निचे लेख को जरुर पढ़ें |

पहले वर्ष

  • इस योजना के अंतर्गत पहले वर्ष में वन मित्र को जियो टैंगिंग एवं फोटोग्राफ ऐप पर अपलोड करना है और प्रति खोदे गये गड्ढे पर 20 रूपये दिए जायेंगे |
  • और इसके बाद वन मित्रों को लगाये गये पौधे पर 30 रूपये दिए जायेंगे और वृक्षारोपण एवं सुरक्षा के लिए 10 रूपये प्रति जीवित पौधे के हिसाब से दिए जायेंगे |

दुसरे वर्ष

  • दुसरे वर्ष में इस योजना के द्वारा प्रत्येक महीने 8 रूपये प्रति जीवित पौधे वन मित्रों को प्रदान किये जायेंगे |

तीसरे वर्ष

  • प्रत्येक महीने इस योजना के तीसरे वर्ष में 5 रूपये प्रति पौधों के हिसाब से दिए जायेंगे वन मित्रों को |

चौथे वर्ष

  • इस योजना के तहत चौथे वर्ष में प्रति महीने 3 रूपये प्रति जीवित पौधा वन मित्रों को प्रदान किया जायेगा |

How to Apply for Haryana Van Mitra Yojana 2024, हरियाणा वन मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप वन मित्र योजना हरियाणा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन/रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो निचे बताये गये स्टेप को फॉलो जरुर करें |

Step1. Haryana Van Mitra Yojana का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक आपको निचे बॉक्स में मिल जायेगा |

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद इसका होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको वन मित्र पंजीकृत/Register as Van Mitra के आप्शन पर क्लिक करना है |

Step3. वन मित्र पंजीकृत/Register as Van Mitra के आप्शन पर क्लिक करते है एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपने Family ID को भरना है और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Step4. फैमिली आईडी सबमिट करने के बाद एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम दिखाई देंगे |

Step5. अब आप जिसके भी नाम से Van Mitra Yojana Online Apply करना चाहते है उनके नाम को चयन करें और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर OTP को वेरीफाई करें |

Step6. वेरीफाई के बाद आपके सामने Van Mitra Yojana Application Form Open होगा जिसमे आपको सभी जानकारी को सही सही भरना है |

Step7. फॉर्म भरने के बाद आपसे मांगी गयी सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करना है और सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर देना है |

Step8. तो इस प्रकार से आपके बड़ी ही आसानी से हरियाणा वन मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

हरियाणा सरकार की योजनाएँ

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF ई श्रम कार्ड निपुण योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFभावांतर भरपाई योजना हरियाणा
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा ड्रोन ट्रेनिंग स्कीम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा सरकार की योजनाएँ

Haryana Van Mitra Yojana से संबंधित सवाल-जवाब (FAQ)

Q1. हरियाणा वन मित्र योजना कब शुरू हुई?

Ans. वन मित्र योजना हरियाणा 15 फ़रवरी 2024 को शुरू हुई |

Q2. वन मित्र योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या है?

Ans. वन मित्र स्कीम के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, आदि दस्तावेज़ लगते है |

निचे कमेंट में अपना विचार जुरूर लिखें |

आशा करते है की यह आर्टिकल Van Mitra Yojana Scheme Apply Online आपको बेहद ही पसंद आया होगा और वन मित्र भर्ती 2024 से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे,

जैसे : Van Mitra Yojana in Hindi PDF, Van Mitra Yojana in Hindi Apply Online, Van Mitra Haryana, Van Mitra Online Apply, वन मित्र भर्ती, वन मित्र क्या होता है,Van Mitra Recruitment 2024, वन मित्र मोबाइल एप

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Van Mitra Yojana Haryana Online Apply से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछें |

Leave a Comment