[पंजीकरण] हरियाणा ड्रोन ट्रेनिंग स्कीम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? 2024 | Haryana Free Drone Training Scheme 2024 Form PDF

Haryana Drone Pilot Scheme PDF : दोस्तों आज हम बात करेंगे Haryana Free Drone Training Scheme 2024 Form PDF के बारे में हरियाणा राज्य के सरकार ने इस Haryana Free Drone Training योजना का आरंभ किया गया है इस योजना के जरिये ड्रोन से खेत में फसलों के ऊपर कीटनाशक रसायनों का छिडकाव किया जायेगा जिससे फसलों में वृद्धि होगी और खेती करने में समय की बचत भी होगी इस योजना का लाभ बेरोजगार युवाओं तथा कस्टम हायरिंग केंद्र , किसान उत्पादक समूह को ड्रोन पायलट की ट्रेनिग फ्री में प्रदान की जाएगी,

Haryana Free Drone Training Scheme

यदि आप इस Haryana Free Drone Training Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप मेरे इस लेख Online Application For Drone Training Scheme 2024 को अंत तक स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़ें |

Haryana Free Drone Training Online Registration 2024

योजना का नाम Haryana Drone Pilot Scheme 2024
राज्य हरियाणा
लाभार्थी हरियाणा राज्य के बेरोजगार युवा और किसान
लाभ फ्री में ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग
साल 2024
आवेदन तिथि 9 फरवरी 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024
आवेदन मोड ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट agriharyana.gov.in

Haryana Free Drone Training Apply Online के आवश्यक दस्तावेज़

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आयु प्रमाण पत्र
  4. शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साईज फोटो

Haryana Free Drone Training Application form के पात्रता

  • हरियाणा के स्थाई निवासी ही Drone Pilot Training Haryana योजना के पात्र है |
  • हरियाणा निशुल्क ड्रोन प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य के किसान और बेरोजगार युवा इस योजना के लिए पात्र होंगे |
  • योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष-45 वर्ष के बिच होनी चाहिए लोग इस योजना के पात्र है |
  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला 10वी पास होना चाहिये |
  • Free Drone Pilot Training योजना के लिए आवेदक के पास कस्टम हायरिंग या उत्पादक संगठन का सदस्य होना चाहिये |

Registration For Drone Pilot Training Haryana के लाभ

  • Haryana Free Drone Training 2024 का पूरा खर्च हरियाणा कृषि विभाग द्वारा प्रदान किया जायेगा |
  • इस योजना के जरिये राज्य के किसान और बेरोजगार युवाओं को लाभ प्रदान किया जायेगा |
  • Haryana Free Drone Training Scheme PDF के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है |
  • हरियाणा राज्य के नागरिक आसानी से अपने खेतो में ड्रोन का उपयोग कर सकते है |
  • योजना के लिए निर्धारित मापदंड के अनुसार मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी |
  • Agriculture Drone Training in Haryana के माध्यम से फसलों के ऊपर कीटनाशक रसायनों का छिडकाव आसानी से किया जायेगा |

How to Registration for Haryana Drone Pilot Scheme Online 2024, Free Drone Training Scheme 2024

Step1. Online Drone Training Courses करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद इसका होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको New Registration के आप्शन पर क्लिक करना है |

Haryana Free Drone Training

Step3. New Registration के आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको क्या आप हरियाणा के निवास है के आप्शन पर हाँ के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे की निचे के इमेज में दिखाया गया है |

Haryana Free Drone Training Scheme

Step4. हाँ के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना परिवार पहचान पत्र संख्या दर्ज करना है और Verify Family के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे की ऊपर के इमेज में दिखाया गया है |

Step5. Verify Family के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Free Drone Training Registration Form ओपन हो जायेगा |

Step6. इस फॉर्म में आपको सभी जानकरी को ध्यानपूर्वक भरना है और मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेज़ को अपलोड करना है और अंत में Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना है |

तो इस प्रकार बड़ी ही आसानी से आपके Haryana Free Drone Training Scheme 2024 Apply Online Registration Form PDF की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

हरियाणा सरकार की योजनाएँ

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFआयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFचिराग योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFमेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा सरकार की योजनाएँ

How to Apply Haryana Drone Pilot Scheme Online 2024 से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)

Q1. हरियाणा निशुल्क ड्रोन प्रशिक्षण योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

Ans. हरियाणा फ्री ड्रोन ट्रेनिंग स्कीम ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके अधिकारी वेबसाइट https://agriharyana.gov.in/ पर जाना है और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़ें |

Q2. फ्री ड्रोन ट्रेनिंग स्कीम हरियाणा का लास्ट डेट क्या है?

Ans. New Registration For Drone Pilot Training 2024 का अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024 है |

Q3. हरियाणा ड्रोन पायलट स्कीम की फीस कितनी है?

Ans. Haryana Drone Pilot Scheme की कोई Fees नही है इस योजना में किसानो और बेरोजगारों युवाओं को फ्री में ट्रेंड किया जायेगा |

निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें |

आशा करते है की यह आर्टिकल Haryana Free Drone Training Registration 2024 आपको बेहद ही पसंद आया होगा और Free Drone Training Online Apply 2024 से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे,

जैसे: Haryana Drone Pilot Scheme Fees, Haryana Drone Pilot Scheme Eligibility, Haryana Drone Pilot Scheme Apply Online, Drone Pilot Training Syllabus, Drone Pilot Training Cost, Haryana Free Drone Training Scheme Eligibility, Uav Drone Training, Online Drone Training Courses, Haryana Free Drone Training Yojana 2024,Haryana Free Drone Training Scheme Registration,

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है How to Apply For Drone Pilot Free Training Haryana से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछें |

Leave a Comment