{पंजीकरण} भावांतर भरपाई योजना हरियाणा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? 2024 | Haryana Bhavantar Bharpai Yojana 2024 Registration

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana, भावांतर भरपाई योजना हरियाणा 2024, Haryana Bhavantar Bharpai Yojana Apply, हरियाणा भरपाई योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन.

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना : आइये दोस्तों आज हम जानेंगे Haryana Bhavantar Bharpai Yojana के बारे में हरियाणा सर्कार द्वारा किसानो को फसल का उचित मूल्य प्रदान करने के लिए भावांतर भरपाई योजना की शुरुआत की गयी है. इस योजना के तहत सरकार द्वारा किसानो को मंडियों में उपज का दाम कम मिलने पर इसकी भरपाई की जाएगी,

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana

जिससे किसानो को अपने उपज का सही दाम मिल सकेगा और वे कृषि के लिए भी प्रोत्साहित होंगे. यदि आप भी इस हरियाणा भावांतर भरपाई योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana 2024 Application Form

योजना का नाम Bhavantar Bharpai Yojana Haryana
उद्देश्य फसलों की उचित कीमत प्रदान करना
लाभार्थी हरियाणा राज्य के किसान
लाभ किसानो को उनकी फसल का उचित मूल्य मिलेगा
साल 2024
आवेदन मोड़ ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट subsidy.hortharyana.gov.in

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना 2024 के दस्तावेज (पात्रता)

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. फसलों का विवरण
  5. विज वाली फसलों का वर्णन
  6. मोबाइल नंबर
  7. बैंक अकाउंट पासबुक
  8. पासपोर्ट साईज फोटो
  9. इस योजना में केवल हरियाणा राज्य के किसान ही पात्र होंगे .
  10. आवेदन किसान हरियाण का स्थाई निवासी होना चाहिए.

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana Registration 2024 Online का उद्देश्य

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana का मुख्य उद्देश्य यह है की किसानो को उनके फसल का उचित मूल्य मिल सके हमारे देश में ऐसे भी किसान है जिनको उनकी फसल का उचित मूल्य नही मिल पता है जिसके करण उनको कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसी करण से अब किसान उनके फसल का न्यूनतम मूल्य तय करेगी जिससे किसानो को उनके फसल का मूल्य अच्छा मिलेगा और वह अपना जीवन अच्छे से यापन कर सकेंगे.

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana Apply Online के लाभ

  • इस योजना के लाभ हरियाणा राज्य के किसनो को ही प्रदान किया जायेगा.
  • Haryana Bhavantar Bharpai Yojana योजना के माध्यम से पंजीकृत किसान को उनकी फसल का अच्छा मूल्य मिलेगा
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानो को अधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करना होगा यदि आप इस पोर्टल पर आवेदन नही करते है तो आपको योजना का लाभ नही मिलेगा.
  • किसानो को अपने फसल का बहुत कम दान मिलता था जिसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा भावांतर भरपाई योजना का आरंभ किया अब किसान उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त कर सकेंगे.

योजना में शामिल की गयी फसलों की शुचि

फसल का नाम समर्थन मूल्य (रूपये प्रति क्विंटल) अनुसूचित उत्पादन (क्विंटल/एकड़)
आलू500120
प्याज600100
टमाटर500140
फूलगोभी600100
किन्नू1100104
गाजर700100
मटर110050
अमरुद130070
शिमला मिर्च90080
बैंगन500110
भिन्डी 105070
मिर्च 95070
लौकी450110
करेला135040
हल्दी 140080
पत्ता गोभी 650100
लहसुन230050
मूली 450100
आम 195050

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? 2024, How to Apply Bhavantar Bharpai Yojana Online 2024

Step1. इस योजना का ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक निचे बॉक्स में दिया गया है.

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा जीमे आपको किसान पंजीकरण करें आप्शन पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में दिखाया गया है.

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana Apply

Step3. किसान पंजीकरण करें के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जीमने पुच्छी गयी सभी जानकारी जैसे किसान का स्थान ,किसान का विवरण ,भूमि विवरण आदि भरना है.

Bhavantar Bharpai Yojana bajar

Step4. सभी जानकारी भरने के बाद आपकोअपना सभी दस्तावेज को अपलोड करना है और Save के आप्शन पर क्लिक करना है. तो इस प्रकार से आपकी पंजीकरण की प्रकिया पूरी हो जाएगी.

पंजीकृत किसानो का विवरण कैसे देखें?

Step1. सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है निचे बॉक्स पर क्लिक करें.

Step2. आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा जीमने आपको पंजीकृत किसान विवरण के आप्शन पर क्लिक करना है जैसा की निचे इमेज में दिखाया गया है.

Bhavantar Bharpai Yojana Haryana Bajra

Step3. क्लिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना क्रमांक ,मोबाइल नंबर , आधार नंबर आदि भरना है और Go के आप्शन पर क्लिक कर देना है.

Step4. तो इस तरह से आपके विवरण देखने की प्रकिया पूरी हो जाएगी |

How to apply online For Haryana Bhavantar Bharpai Yojana से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)

Q1. हरियाणा भावांतर भरपाई योजना का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans. भावांतर भरपाई योजना का ऑफिसियल वेबसाइट https://subsidy.hortharyana.gov.in/ है.

Q2. भावांतर भरपाई योजना हरियाणा ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans. हरियाणा भावांतर योजना ऑनलाइन आवेदक करने के लिए ऊपर दिए गये हमारे इस लेख को पढ़ें . इसके जरिये आप ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया पूरी हो जाएगी.

Q3. भावांतर भरपाई योजना कब शुरू हुई?

Ans. भावांतर भरपाई योजना हरियाणा 30 सितंबर 2017 को शुरू की गयी थी |

हरियाणा सरकार की योजनाएँ

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFमेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFआयुष्मान कार्ड कैसे बनायें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा सरकार की योजनाएँ

निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें

आशा करते है की यह आर्टिकल Haryana Bhavantar Bharpai Yojana आपको बेहद ही पसंद आया होगा और भावांतर भरपाई योजना हरियाणा से सम्बंधित आपके सरे सवालों के जवाब मिल गये होंगे.

Bhavantar Bharpai Yojana Amount, Bhavantar Bharpai Yojana 2024, Bajra Bhavantar Bharpai Yojana Status,Bhavantar Bharpai Yojana ka Paisa Kab Milega, How to Apply Bhavantar Bharpai Yojana Online, Bhavantar Bharpai Yojana Status,

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Haryana Bhavantar Bharpai Yojana Apply से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछे.

Leave a Comment