हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना, Haryana Matrushakti Udyamita Yojana, मातृ शक्ति उद्यमिता योजना, Haryana Matrushakti Udymita Yojana, Haryana Matrushakti Udyamita Yojana Online Apply
मातृ शक्ति उद्यमिता योजना : दोस्तों आज हम बात करेंगे Haryana Matrushakti Udyamita Yojana के बारे में हरियाणा के मुख्यमंत्री जी के द्वारा योजना का आरंभ किया गया है इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को स्वरोजगार के लिए प्रेरित क्या जायेगा इस हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन योजना के अंतर्गत जिन महिलाओ के परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रूपये है वह सभी इसका लाभ प्राप्त कर सकते है,
Matrushakti Udyamita Yojana के अंतर्गत महिलाओ को 7% की दर से ऋण राशी प्रदान की जाएगी. यदि आप भी इस Haryana Matrushakti Udyamita Yojana Application Form का लाभ उठाना चाहते है तो हमारे इस लेख Haryana Matrushakti Udyami Yojana Apply Online को अंत तक जरुर पढ़ें.
Matrushakti Udyami Yojana Haryana
योजना का नाम | हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना |
उद्देश्य | राज्य के महिलाओ को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना |
लाभार्थी | राज्य की सभी महिलाऐ |
लाभ | 3 लाख का ऋण |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | haryana.gov.in |
Haryana Matrushakti Udyamita Yojana के आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- इमेल आईडी
- उद्यम स्थापित करने संबंधी दस्तावेज
- पासपोर्ट साईज फोटो
हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना का उद्देश्य
हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना 2023 योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना है जिससे उनकी समाज में प्रतिष्ठा बनी रहे इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए सरकार सभी महिलाओ को अपने रोजगार के लिए प्रेरित करना चाहती है ताकि वह अपना रोजगार शुरू कर के आत्मनिर्भर व शसक्त बन सके सभी महिलाये आपना रोजगार शुरू करने के लिए सरकार द्वारा जरी Haryana Matrushakti Udyamit Yojana के तहत आवेदन कर सकती है आवेदन करने वाली लाभार्थी को सहायता स्वरूप 3 लाख रूपये का ऋण 7% के इंटरेस्ट पर दिया जायेगा ,जिसे इन्हें आन वाले 3 वर्ष में चुकाना होगा, महिलाए अपना किसी भी प्रकार का रोजगार शुरू कर के आपनी आर्थिक स्थिति बेहतर बना सकती है. हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के सफलतापूर्वक जारी हो जाने से राज्य का विकास होगा|
इसे पढ़े: Haryana Labour Card Online Apply
Haryana Matrushakti Udyamit Yojana के लाभ तथा विशेषताए
- मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन योजना का आरंभ किया गया है.
- राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी महिलाओ को आत्मनिर्भर और शसक्त बनाने के लिए मदद करेगी.
- महिलाओ को अपना स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए योजना के अंतर्गत प्रेरित किया जायेगा.
- प्रदेश में योजना के अंतर्गत स्वरोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा.
- इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला ऋण महिला विकास निगम के जरिये 3वर्ष के लिए 7% ब्याज पर प्रदान किया जायेगा .
- सभी महिलाये आपने स्वेच्छा अनुसार कोई भी व्यवसाय शुरू कर सकती है जैसे बुटिक , ब्यूटी पार्लर इत्यादि.
- जो महिलाये आर्थिक रूप से कमजोर है एवं असह्य है वह इस योजना के मदद से अपना और अपने परिवार का स्वेक्षा से ध्यान रख पाएंगे.
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओ की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और उन्हें किसी और पर निर्भर होने की आवश्यकता नही होगी.
हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के पात्रता
- आवेदन करने वाली महिला हरियाणा राज्य की स्थायी निवासी होना चाहिए.
- महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तभी वह आवेदन के लिए पात्र मानी जाएगी.
- Haryana Matrushakti Udyamita Yojana के अंतर्गत सालाना पारिवारिक आय 5 लाख रूपये या इसे कम होनी चाहिए.
- महिला आवेदनकर्ता का नाम परिवार पहचान पत्र यानि राशन कार्ड में होना चाहिए.
- ऋण का लाभ लेने के लये महिला का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए.
हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन प्रकिया
Step1. सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे के बॉक्स में दिया गया है.
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद इसका होम पजे ओपन होगा जिसमे आपको अपना यूजर रजिस्ट्रेशन करना है. और लॉग इन होना है.
Step3. लॉग इन होने के बाद आपको ” अप्लाई फॉर सर्विसेज” के सेक्सन में से “मातृशक्ति उद्यमिता योजना ” के विकल्प पर क्लिक करना है.
Step4. इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करना है आपना दस्तावेज अपलोड करना है.
Step5. आपको अब Submit के आप्शन पर क्लिक करना है तो इस तरह से आपके रजिस्ट्रेशन की प्रकिया पूरी हो जाएगी.
आप इसे भी जरुर पढ़ें
- Haryana Vivah Shagun Scheme
- Haryana Meri Fasal Mera Byora
- Haryana Death Certificate Download
- Haryana Solar Inverter Yojana
Haryana Matrushakti Udyamita Yojana से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)
Q1. Haryana Matrushakti Udyamita Yojana के तहत क्या लाभ प्राप्त होंगे?
Ans. इस योजना के तहत महिलाओ को स्वयं का रोजगार शुरू करने का मौका मिलेगा, एवं वह आर्थिक रूप से मजबूत होंगी और उनकी स्थिति में सुधर होगा.
Q2. मातृ शक्ति उद्यमिता योजना की शुरुआत क्यों किया गया था?
Ans. इसका शुरुआत महिलाओ के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए योजना को शुरू किया गया था.
हरियाणा सरकार की योजनाएँ
मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन 2023 | |
हरियाणा मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें? | |
हरियाणा आंगनवाडी भर्ती | |
हरियाणा सरकार की योजनाएँ |
निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना आपको बेहद ही पसंद आया होगा और Haryana Matrushakti Udyamita Yojana से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Haryana Matrushakti Udyami Yojana Apply Online से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछें.