Haryana Higher Education Loan Scheme 2022 | हरियाणा सरकार ऊच्च शिक्षा ऋण योजना ऑनलाइन अप्लाई?

Haryana Higher Education Loan Scheme :- दोस्तों आज हम आपको हरियाणा एजुकेशन लोन के बारे में कुछ जानकारी देने वाले है , आज के टाइम में सरकार और राज्य सरकार शिक्षित बच्चो के लिए बहुत सी योजना का आरंभ कर रही है जिससे उनके भविष्य को और अच्छा किया जा सके सरकार बच्चो के लिए बहुत अच्छा कदम उठा रही है इन सबको ध्यान में रखते हुए हिरयाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने हरियाणा सरकार ऊच्च शिक्षा ऋण योजना क़ लागु किया है इस योजना का उदेश्य आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब लडकियों को उनकी शिक्षा के लिए ऋण दिया जायेगा जिससे वे आपनी पढाई आच्छे से कर सके,

Haryana Higher Education Loan Scheme

अगर आपके घर भी पढाई के लिए हरियाणा सरकार ऊच्च शिक्षा ऋण योजना ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े इसके जरिये आप अपना हरियाणा सरकार ऊच्च शिक्षा ऋण योजना लोन बड़ी ही आसानी से ले पाएंगे ओए आपने सपने को साकार कर पाएंगे |

Education Loan Scheme In Haryana

आर्टिकल का नाम Haryana Higher Education Loan Scheme
उदेश्य आर्थिक रूप से कमजोर विध्यार्थीयो के शिक्षा के लिए ऋण प्रदान करना
लाभार्थी हरियाणा राज्य के विध्यार्थी
ऑफिसियल वेबसाइट haryana.gov.in

हरियाणा सरकार ऊच्च शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक पासबुक
  4. 10th और 12th का मार्कशीट
  5. आईडी प्रूफ
  6. कोर्स डिटेल्स
  7. आयु प्रमाण पत्र
  8. निवास प्रमाण पत्र
  9. माता और पिता का दी पासपोर्ट साईज फोटो

हरियाणा सरकार ऊच्च शिक्षा ऋण योजना का लाभ

  • हरियाणा ऊच्च शिक्षा ऋण योजना का लाभ यह है की अब किसी की लड़की को अपने पढाई के लिए रूपये की कमी का सामना नही करना पड़ेगा |
  • इस योजना के तरफ से मिलने वाले आर्थिक मदद से लड़कियां ऊच्च शिक्षा की पढाई कर सकेंगी और आपने सपने को पूरा करेंगी|
  • इस योजना से मिलने वाली राशी पर लगने वाल व्याज बहुत ही कम होगा जिससे लाभार्थी के परिवार को धन लौटने में परेशानी नही होगी |
  • इस योजना के जरिये हरियाणा राज्य के लड़कियों की पढाई में काफी सुधार आएगा |
  • लडकियों को केवल 5% व्याज दर पर ऋण मिलेगा |
  • इस योजना के जरिये निश्चित रूप से स्थिति में शुधार करेगी और आधिक महिलाये / लडकिय शिक्षित होने के लिए प्रेरित होंगी |

Haryana Higher Education Loan Scheme के लिए पात्रता

  • हरियाणा ऊच्च शिक्षा लोन लेने के लिए आवेदक को हरियाणा का मूल निवाशी होना जरुरी है |
  • आवेदक को इसका लाभ 12वी पास करने के बाद की शिक्षा पर ही दिया जायेगा |
  • इस योजना का लाभ राज्य के लडकियों को ही जायेगा जो ऊच्च शिक्षा लेना चाहती है |
  • इस योजना का लाभ ऐसी पात्र लड़की को दिया जायेगा जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो |
  • इस योजना का लाभ शिर्फ़ ऊच्च शिक्षा के लिए ही दिया जायेगा |

आपको इसे भी जरुर पढना चाहिए.

हरियाणा सरकार ऊच्च शिक्षा ऋण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन |

Step1. हरियाणा ऊच्च शिक्षा ऋण लेने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा जिमसे आपको Filter Scheme Category Wise का एक आप्शन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है |

Step3. Filter Scheme Category Wise के आप्शन पर क्लिक कर उसमे से ऊच्च शिक्षा ऋण योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Step4. ऊच्च शिक्षा लोन योजना के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे पूछी गयी सभी जानकारी को अच्छे से भरना है |

Step5. जैसे :- आपका स्टेट , जिला , मोबाइल नंबर ,और इसके बाद आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है|

Step6. Next के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको सारी जानकारी भरनी है जैसे आपना नाम ,पता , कॉलेज से सम्बंधित जानकारी और बैंक से सम्बंधित जानकारी भरना है |

step7. तो इस तरह से आपके Haryana Higher Education Loan Scheme ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

हरियाणा सरकार ऊच्च शिक्षा ऋण योजना से सम्बंधित कुछ सवाल और जवाब

Q1. एजुकेशन लोन लेने के लिए व्याज दर क्या है?

Ans. हर बैंक का ब्याज अलग अलग है जैसे PNB की 9.45-11%, SBI की 10.50%(0.50% Less For Girls) , BOI की 10.90% , HDFC की 14% आदि है |

Q2. कौन सी बैंक से एजुकेशन लोन लेना सही है सरकारी या निजी?

Ans. आप सरकारी या निजी दनो में से किसी भी बैंक में से लोन ले सकते है यह निर्भर करता है की आपको कितना लोन चाहिए और किस व्याज दर पर चाहिए, जो बैंक कंडीसन को फूल फिल करती हो उस बैंक से आप लोन ले सकते है |

Q3. कितने समय में लोन वापस चुकाना होगा?

Ans. लोन वापिस चुकाने की समयविधि सभी बैंक की अलग अगल होती है लेकिन सामान्यतः 15 वर्षो में लोन वापस चुकाना होता है |

Leave a Comment