Haryana E-Karma Yojana 2022 | हरियाणा ई-कर्मा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Haryana E-Karma Yojana :- दोस्तों आज हम आपको हरियाणा ई-कर्मा योजना के बारे में बताने वाले है इस योजना को हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया है, Haryana E-Karma योजना के माध्यम से कॉलेजों में पढने वाले छात्रों को फ्री ट्रेनिंग दी जा रही है हरियाणा सरकार द्वारा बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए Haryana E Karma योजना की सुरुआत की गयी है जिसमे जिसमे छात्रों को फ्री लेंसिंग की सुबिधा प्रदान की जाएगी , हरियाणा राज्य में पढने वाले छात्रों को 4 से 6 महीने ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमे वो आगे चल कर किसी भी क्षेत्र में नौकरी कर सकते है |ई- कर्मा योजना के माध्यम से उद्यमिता , रोजगार और फ्री लेंसिंग प्लेटफार्म को बढ़ावा मिलेगा जिससे बेरोजगारी दूर होगी,

Haryana E-Karma Yojana

दोस्तों अगर आप भी Haryana E- Karma योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें| इसके जरिये आप बड़ी ही आसानी से हरियाणा ई-कर्मा योजना का लाभ उठा सकते है |

E-Karma Yojana Haryana

आर्टिकल का नाम Haryana E-Karma Yojana
उदेश्य रोजगार प्राप्त कराना
लाभार्थी हरियाणा के छात्र
राज्य हरियाणा
आवेदन मोड ऑनलाइन
आयु सीमा 18 से 30 वर्ष
ट्रेनिंग अवधि 4 से 6 माह
ऑफिसियल वेबसाइट ekarmaindia.com

ई-कर्मा योजना के लिए दस्तावेज़

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. पहचान प्रमाण पत्र ( वोटर आईडी कार्ड )
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. पासपोर्ट साईंज फोटो
  6. शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  7. मोबाइल नंबर

ई-कर्मा योजना का उदेश्य

  • हरियाणा ई-कर्मा योजना उदेश्य कॉलेज में पढने वाले छात्रों को स्व-रोजगार फ्री लेंसिंग प्लेटफार्म देना है और उन्हें शिक्षा के साथ साथ रोजगार का अवसर देना है जिससे वो किसी भी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सके |
  • ई कर्मा योजना के तहत होनेवाली ट्रेनिंग छात्रों को निःशुल्क प्रदान की जाएगी
  • इन समस्याओ के समाधान के लिए हरियाणा सरकार द्वारा ई-कर्मा योजना को शुरू किया गया है |
  • इस योजना के माध्यम से सभी बेरोजगार युवाओ को रोजगार के लिए सहायता मिलेगी |

Haryana E-Karma Yojana के लाभ

  • Haryana E-Karma Yojana के माध्यम से बेरोजगारी स्तर में कमी आएगी |
  • कॉलेजो के छात्रों को अपनी पढाई के साथ साथ पैसे कमाने का अवसर भी मिलेगा |
  • हरियाणा ई-कर्मा योजना से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा |
  • इस योजना के तहत छात्रों को फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी |
  • छात्र अपनी ट्रेनिंग ख़त्म करने के बाद वे अपनी फ्री सेंलिंग पोर्टल से कमाई कर सकते है |
  • इसके माध्यम से लड़कियों को भी नौकरी करने का अवसर प्राप्त होगा |
  • ई-कर्मा योजना के अंतर्गत 4 से 6 महीने फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी |
  • Haryana E-Karma yojana का लाभ प्रप्त करके छात्राएं भी आत्मनिर्भर बन सकेंगी |
  • हरियाणा ई-कर्मा योजना का संचालन एप वर्क्स सोल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है |
  • ट्रेनिंग ख़त्म होने के बाद छात्र को सेर्टिफिकेट भी दिया जाता है |
  • E-Karma Yojana ( हरीयाणा ई-कर्मा योजना ) के तहत छात्रों को फ्री लांसिंग प्लेटफार्म दिया जाता है |

हरियाणा ई-कर्मा योजना के पात्रता

  • Haryana E-Karma योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आवेदक को हरियाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है |
  • आवेदक के पास योजना से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होना आवश्यक है |
  • ई-कर्मा योजना का आवेदन करने के लिए आवेदक का आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए |
  • कॉलेज में पढ़ रहे या ड्रॉपआउट्स छात्र भी योजना के पात्र होंगे |
  • किसी और राज्य छात्र हरियाणा ई-कर्मा योजना के आवेदन हेतु पात्र नही होंगे |

ई-कर्मा योजना द्वारा ऑफर किये जाने वाले कोर्सेज

1. पीएचपी (PHP) 6. फूल स्टैक
2. वर्डप्रेस 7. डाटा माइनिंग
3. एंड्रॉइड8. रिएक्ट नेटिव
4. जूमला 9. ग्राफ़िक डिजाइनिंग
5. डिजिटल मार्केटिंग 10. मेजेंटो

आपको इसे भी जरुर पढना चाहिए..

हरियाणा ई-कर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Step1. हरियाणा ई-कर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website पर जाना होगा जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको Joine eKarma के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे की निचे के इमेज में दिखाया गया है |

Haryana E-Karma Yojana Online Registration

Step3. Joine Ekarma के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा अब आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सावधानी से भरना है |

Haryana E-Karma Yojana Online Aawedan Kaise Karen

Step4. सभी जानकारी को भरने के बाद मांगी गयी सभी दस्तावेजो को अपलोड करना है और उसके निचे आपको नियम और शर्त दिया है उसको अच्छी तरह से पढने के बाद आपको Submit के आप्शन पर क्लिक करना है |

Haryana E-Karma Yojana

Step5. इस तरह सबदी ही आसानी से आपके ई-कर्मा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे की प्रक्रीया बड़ी ही आसानी से पूरी ही जाएगी |

ई-कर्मा योजना से सम्बंधित कुछ सवाल और जवाब

Q1. हरियाणा में ई-कर्मा योजना की आयु सीमा कितनी निर्धारित किया गया है?

Ans. हरियाणा ई-कर्मा योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों की आयु 18 से 30 वर्ष की निर्धारित की गयी है |

Q2. ई-कर्मा योजना का शुरुआत कहा की गयी है?

Ans. ई-कर्मा योजना की शुरुआत हरियाणा राज्य से की गयी है |

Q3. हरियाणा में इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली इस ट्रेनिंग की अवधि कितनी महीने की रखी गयी है?

Ans. हरियाणा में इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली इस ट्रेनिंग की अवधी 4से 5 महीने रखी गयी है |

4 thoughts on “Haryana E-Karma Yojana 2022 | हरियाणा ई-कर्मा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?”

Leave a Comment