State Bank Of India Balance Check, SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन Apps, SBI Bank Balance Check Number, SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन,
दोस्तों आज हम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक कैसे करें? के बारे में जानेंगे यदि आपका भी खाता State Bank Of India में है और आप SBI Bank Balance Check करना चाहते है तो यह आर्टिकल स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक कैसे करें को अंत तक जरुर पढ़ें
इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएँगे की State Bank Of India Balance Check कैसे करें, भारतीय स्टेट बैंक का नंबर क्या है इत्यादि..
SBI Balance Check Online Kaise Kare
आर्टिकल | State Bank Of India Balance Check |
मोड | ऑनलाइन / ऑफ़लाइन |
बैंक का नाम | State Bank Of India (SBI) |
SBI Importante नंबर
SBI Customer Care Number | 09223588888 |
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक एसएमएस नंबर | 09223488888 |
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक नंबर | 09223766666 |
SBI का Balance Check कैसे करें?
आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस 7 से भी ज्यादा तरीके से चेक कर सकते है मेरे इस आर्टिकल में आप इन्ही तरीको के बारे में जानेंगे जिसकी मदत से आप आसानी से इस बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
- Missed Call (मिस कॉल)
- SMS (एसएमएस)
- ATM (एटीएम)
- Mobile Banking ( मोबाइल बैंकिंग )
- Passbook (पासबुक )
- Net Banking (नेट बैंकिंग )
Missed Call से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक
Note : आपने जो मोबाइल नंबर बैंक में Registered करवाया है उसी मोबाइल नंबर से ही कॉल करना है.
Step1. पहले आपको अपने Registered मोबाइल नंबर से इस 09223766666 नंबर पर कॉल करना होगा.
Step2. कॉल करते ही एक से दो रिंग होने के बाद कॉल अपने आप ही कट हो जायेगा.
Step3. कुछ समय बाद आपके उसी नंबर पर SMS के माध्यम से आपके बैंक बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से मिसकॉल के द्वारा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बैंक बैलेंस चेक कर सकते है.
SMS से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक
Note :आपका जो मोबाइल नंबर बैंक में Registered है उसी नंबर के SMS से ही करना है.
Step1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में SMS Application को ओपन करना होगा.
Step2. आपको अब आगे एक Massage टाईप करना है.
Step3. वह एसएमएस कुछ इस प्रकार से टाईप करना है – “REGAccount Number”
Step4. आपको अब इस एसएमएस को 09223488888 नंबर पर सेंड कर देना है यह नंबर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक एसएमएस नंबर है.
Step5. SMS सेंड करते ही 10 सेकेंड बाद आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपके सामने होगी.
तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से State Bank Of India का बैलेंस एसएमएस के जरिये चेक कर सकते है.
ATM से SBI का Balance Check कैसे करें
Step1. सबसे पहले आपको अपने अपने नजदीकी SBI के ब्रांच में जाना है.
Step2. आगे अब आपको वहां लगे एटीएम में अपना कार्ड डालना है.
Step3. कार्ड डालने के बाद आपको आपने एटीएम कार्ड का 4 अंको का पिन डालना है.
Step4. अंत में आपको Balance Enquiry के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
क्लिक करते ही आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपके सामने होगी.
Mobile Banking से State Bank Of India का बैलेंस चेक
Step1. पहले आपको Yono SBI एप्प को ओपन करना है.
Step2. आपको अब आगे अपना आईडी पासवर्ड डालना है.
Step3. और एप्प में लॉग इन हो जाना है.
Step4. आपको अब My Account / Balance Enquiry Section के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
क्लिक करते ही आपके बैंक बैलेंस की सभी जानकारी आपके सामने होगी.
पासबुक से State Bank Of India का बैलेंस चेक करें
Step1. पासबुक से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको आपने नजदीकी State Bank of India के ब्रांच पर जाना है.
Step2. आपको अब देखना है की वंहा पासबुक प्रिंट करने वाला मशीन है या नही
वहां मशीन है तो आपको पासबुक प्रिंट कर लेना है, उस प्रिंट पासबुक में आपको अपका बैंक बैलेंस देखने को मिल जायेगा,
Step3. अगर वहां मशीन नही है तो आप बैंक में बैठे स्टाप से भी अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
तो इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से पासबुक से State Bank of India का बैलेंस चेक कर सकते है.
Net Banking से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक
Step1. सबसे पहले आपको onlinesbi.sbi की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है निचे दिए गये बटन पर क्लिक करें.
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Login के आप्शन पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको Continue to Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step3. आपको अब अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालकर OTP को वेरीफाई करना है.
Step4. आगे अब आपको Click Here For Balance के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step5. क्लिक करते ही आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपके सामने होगी.
इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस नेट बैंकिंग से चेक कर सकते है.
हरियाणा सरकार की योजनाएँ
हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड ऐसे करें? | |
हरियाणा सक्षम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | |
हरियाणा वृध्दावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? | |
हरियाणा सरकार की योजनाएँ |
State Bank Of India Balance Check से संबंधित सवाल-जवाब (FAQ)
Q1. एसबीअई में बैलेंस चेक कैसे किया जाता है?
Ans. एसबीअई में बैंक बैलेंस चेक ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से चेक किया जाता है इस आर्टिकल में आपको 6 तरीके बताये गये है जिनकी मदत से आप SBI का बैलेंस चेक कर सकते है.
Q2. स्टेट बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए नंबर कौन सा है?
Ans. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक नंबर 09223766666 है.
निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल एसबीअई बैलेंस चेक कैसे करें? आपको बेहद पसंद आया होगा और बैलेंस चेक कैसे करें? से संबंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे.
How to Check Balance of State Bank of India, SBI Check Balance Number, Sbi Balance Check Number Registration, SBI Balance Enquiry by Account Number, State Bank of India Balance Check Aadhar Card, State Bank of India Balance Check SMS, State Bank of India Balance Check Number, State Bank of India Balance Check Via SMS
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है एसबीअई बैंक बैलेंस ऑनलाइन या ऑफ़लाइन चेक करने से संबंधित तो निचे कमेंट में लिखर जरुर पूछें.