स्टैंड अप इंडिया योजना 2024 | Stand Up India Loan, Stand UP India Scheme 2024

Stand Up India Scheme, Stand Up India Loan, स्टैंड अप इंडिया सब्सिडी, Stand Up India Scheme Guidelines, स्टैंड अप इंडिया प्रोजेक्ट लिस्ट, स्टैंड अप इंडिया योजना 2024,

Stand Up India Scheme : दोस्तों आज हम जानेंगे Stand Up India Loan के बारे में यह योजना डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवर पर शुरू की गयी थी यह योजना विशेषकर अनुसूचित जाती ,अनुसूचित जनजाति और सभी वर्ग के महिलाओ के लिए है, यदि कोई महिला कारोबार शुरू करने के लिए ऋण लेना चाहती है तो स्टैंड अप इंडिया 2024 योजना के तहत लोन आसानी से प्राप्त कर सकती है उन्हें बैंक से 10 लाख रूपये से 1 करोड़ रूपये तक की सहायता प्रदान की जाएगी,

Stand Up India Loan

यदि आप भी इस स्टैंड अप इंडिया सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते है तो आप मेरे इस लेख स्टैंड अप इंडिया योजना क्या है को अंत तक जरुर पढ़ें

Stand Up India Loan Scheme in Hindi

योजना का नाम Stand Up India Loan Scheme
उद्देश्य महिलाओ को उद्यमशीलता के लिए प्रेरित करना
लाभार्थी SC / ST / सभी वर्ग की महिलाएं
साल 2024
लाभ लोन 10 लाख रूपये से 1 रूपये तक
आवेदन मोड ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट standupmitra.in

Stand Up India Application Form PDF के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. वोटर आईडी कार्ड
  3. जाती प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. पैन कार्ड
  6. ड्राइविंग लाइसेंस
  7. टेलीफोन बिल
  8. बिजली बिल
  9. समत्ति होने का प्रमाण
  10. जीएसटी रजिस्ट्रेशन
  11. व्यवसाय के पते का प्रमाण
  12. प्रोपराइटर की वर्तमान बैंकरो से हस्ताक्षर पहचान निवेशक साथी (यदि कंपनी में हो तो)

Stand Up India Scheme Eligibility

  • Stand Up India Loan लेने के लिए वे सभी लोग पात्र है जो अनुसूचित जाती या जनजाति से सम्बन्ध रखते हो.
  • यदि सभी वर्ग की महिलाएं अपना नया उद्यम या कारोबार शुरू करना चाहती है वो भी इस योजना की पात्र है.
  • नया उम्र शुरू करने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष या उस से आधिकहोना अनिवार्य है 18 वर्ष से कम इस योजना के पात्र नही होंगे.
  • ये योजना सिर्फ ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट हेतु ही मान्य है ग्रीनफिल्ड का मतलब है की वो कामगार या बिजनेस जो उद्यम द्वारा पहली बार शुरू किया जा रहा हो.
  • उद्यम शुरू करने के लिए लोन लेने वाला व्यक्ति किसी बैंक या वितीय सहायता का डिफाल्टर नही होना चाहिए.
  • गैर व्यक्तिगत उद्यमों की स्थिति में 15% हिस्सेदारी किसी अनुसूचित जाती जनजाति या फिर महिला उद्यमी होनी चाहिए.

Apply Online Stand Up India Scheme के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से लाभ में सबसे पहले देश के वो पिछड़े वर्ग व महिलाएं आते है जो सामान्यतः स्वंय का व्यवसाय शुरू करने में परेशानी का सामना करते है.
  • अनुसिचित जाती और जनजाति तथा महिलाओ के उद्यमशीलता को बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना का आरंभ किया है.
  • इस योजना के माध्यम से रोजगार के नये अवसर खुलेंगे साथ ही देश के आर्थिक ढ़ांच में काफी हद तक सुधरने में मदद मिलेगी.
  • स्टैंड अप भारत स्कीम के माध्यम से मिलने वाले लोन में ब्याज दर कम हा तथा 7 साल का समय है जिसे लौटने में दिकत नही होगी.
  • साथ ही इनकम टैक्स में भी 3 साल के लिए छुट मिलेगी उन सभी को जो इस योजना के अंतर्गत कोई व्यवसाय शुरू कर रहे हो .
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदकों को ट्रेनिंग और रुपे कार्ड भी दिया जायेगा.

प्रधानमंत्री स्टैंड अप इंडिया में आवेदन कैसे करे?

  1. सीधे शाखा में
  2. स्टैंड अप इंडिया पोर्टल
  3. लीड जिला प्रबंध अधिकारी के माध्यम से

Stand Up India Loan Registration Online 2024

Step1. Stand Up India Yojana in Hindi में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है

Step2. वेबसाइट पर जाने के बाद इसका होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको निचे You May Access Loans के निचे Apply Here के आप्शन पर क्लिक करना है.

Stand Up India Scheme

Step3. आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना नाम, इमेल आईडी, मोबाइल नंबर भरना है और Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करना है.

Stand Up India Loan Registration Online

Step4. OTP जनरेट करने के बाद आपको लॉगइन करना है और उसके बाद आपको एक आवेदन फॉर्म भरना है फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरना है और Submit कर दें.

Step5. इस प्रकार आपके आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और लाइसेंस देने की प्रक्रिया ऑटोमेंटेड की जाएगी.

हरियाणा सरकार की योजनाएँ

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFपीएम दक्ष योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना स्टेटस चेक कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा चिरायु योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा सरकार की योजनाएँ

Stand Up India Loan से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)

Q1. स्टैंड अप इंडिया योजना कब शुरू हुई?

Ans. स्टैंड अप इंडिया स्कीम की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी थी इस योजना की शुरुआत 5 अप्रैल 2016 में की गयी थी.

Q2. स्टैंड अप इंडिया स्कीम का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans. इस योजना का ऑफिसियल वेबसाइट standupmitra.in इस पोर्टल के माध्यम से आप Stans Up India Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Stand Up India Yojana आपको बेहद ही पसंद आया होगा और स्टैंड अप इंडिया योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Stand Up India Scheme Upsc से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछें .

Leave a Comment