Haryana Solar Inverter Yojana , हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना, Solar Inverter Charger Scheme, हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना रजिस्ट्रेशन, Solar Inverter Charger Yojana Form,
Solar Inverter Charger Scheme : दोस्तों आज हम जानेंगे Haryana Solar Inverter Yojana के बारे में हरियाणा सरकार सभी गरीब नागरिको को उद्धार देने के लिए एक नई हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना की आरंभ करने जा रही है इस योजना के तहत हरियाणा के सभी किसानो को राज्य सर्कार द्वारा 300 या 500 वाट क्षमता के सौर इन्वर्टर की स्थापना पर 40% सब्सिडी दी जाएगी,
इस Solar Inverter Charger Scheme के तहत हरियाणा सरकार के द्वारा 300 वाट पर सब्सिडी के रूप में किसान को 6000 और 500 वाट के सोलर इन्वर्टर चार्जर पर सब्सिडी के रूप में 10,000 रूपये दिए जायेंगे. यदि आप भी इस हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना रजिस्ट्रेशन का लाभ लेना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.
Haryana Solar Inverter Charger Scheme
योजना का नाम | हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना |
उद्धेश्य | सब्सिडी प्रदान करना |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के किसान |
किसके द्वारा शुरू की गयी | हरियाणा सरकार द्वारा |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://saralharyana.gov.in/# |
Haryana Solar Inverter Charger Yojana के दस्तावेज (पात्रता)
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट नंबर
- पासपोर्ट साईज फोटो
- आवेदन हरियाणा का स्थाई निवासी होना चहिए
- इस योजन के तहत हरियाणा राज्य के किसानो को ही पात्र माना जायेगा
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर का उद्देश्य
जैसा की आप सभी जानते है की राज्य के किसानो को इन्वर्टर और पम्प ऑपरेटर करने के लिए बिजली पर निर्भर रहना पड़ता है इसी समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने इस योजना का शुरुआत किया है इस Haryana Solar Inverter Yojana अंतर्गत जिन किसानो के पास 300 वाट इन्वर्टर चार्जर है उन्हें 6000 रूपये का सब्सिडी मिलेगा, और जिन किसानो के पास 500 वाट सोलर इन्वर्टर चार्जर है उन्हें 10,000 रूपये प्रदान करना है इस Solar Inverter Charger Online Apply का मुख्य उद्धेश्य हरियाणा के कृषको को बेहतरीन सुबिधा उपलब्ध कराना हैसोलर इन्वर्टर की संख्या बढ़ाने से वायु प्रदूषण में कमी आयेगी.
Haryana Solar Inverter Yojana का लाभ
- Haryana Solar Portal योजना का लाभ हरियाणा राज्य के किसन ही उठा सकते है.
- राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत 300 वाट पर सब्सिडी के रूप में 6000 रूपये और 500 वाट के सोलर इन्वर्टर के चार्जर पर 10,000 रूपये प्रदान किया जायेगा.
- यह सोलर इन्वर्टर चार्जर सुनिश्चित करेगा की लंबे पॉवर कट के दौरान 16 यूरिया के बैटरी इन्वर्टर का चार्जर लिया जाये.
- सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के तहत हरियाणा राज्य के जितने भी नागरिक है सभी को सरल पोर्टल https://saralharyana.gov.in/# पर ऑनलाइन पंजीकरण कर के आवेदन कर सकते है और योजना का लाभ उठा सकते है.
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Step1. सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक निचे दिया गया है.
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही इसका होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको New Use ? Register Here के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है.
Step3. आप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपना नाम, ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर ,पासवर्ड आदि भरना है. जैसे निचे इमेज में है.
Step4.सभी जानकारी भरने के बाद Submit के आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको उपयोगता नाम और पासवर्ड का उपयोग कर Login करना है.
Step5. लॉग इन के बाद आपको Apply For Services अनुभाग पर क्लिक करना होगा और फिर View All Available Services आप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको सर्च बॉक्स में सौर इनवर्टर सर्च करना है.
Step6. अब आपको सेवा नाम उमीदवार के तहत सोलर इन्वर्टर चार्जर के लिए आवेदन पर क्लिक करना है आप्शन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म ओपन होगा.
Step7. फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे Presonal Details ,Additional Details को सही-सही भरना है और Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना है |
तो इस तरह से आपके Haryana Solar Inverter Yojana ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
आपको यह भी जरुर पढ़ना चाहिए.
- Ayushman Card Apply Online Haryana
- PM Svanidhi Yojana Online Registration
- Chirayu Yojana Haryana Apply Online
- Haryana Labour Card Renewal
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर स्कीम से संबंधित सवाल- जवाब (FAQ)
Q1. हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
Ans. हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर का ऑफिसियल वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/# है.
Q2. सोलर इन्वर्टर चार्जर के दस्तावेज क्या-क्या लगेगा?
Ans. आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साईज फोटो आदि
Q3. सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना किसके द्वारा शुरू की गई है?
Ans. सोलर इन्वर्टर स्कीम हरियाणा केराज्य सरकार के द्वारा शुरू किया गया है.
निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें
आशा करती हूँ की आपको मेरा यह आर्टिकल Haryana Solar Inverter Yojanaआपको बेहद ही पसंद आया होगा और हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें? से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Haryana Solar Inverter Charger Scheme से सम्बंधित तो निचे कॉमेंट में लिखकर जरुर पूछें.