[New] Haryana Income Certificate Apply Online 2023 | हरियाणा आय प्रमाण पत्र कैसे बनाये?

Haryana Income Certificate Online Registration, How to Apply for Haryana Income Certificate, Income Certificate online, Income Certificate Haryana Online Apply, Saral Haryana Income Certificate ,Income Certificate Haryana Apply Online

Income Certificate Haryana Apply Online : दोस्तों आज हम बात करेंगे Haryana Income Certificate Apply Online अगर आप भी हरियाणा आय प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है और घर बैठे आप अपना Haryana Income Certificate प्राप्त करना चाहते है तो आप मेरे इस आर्टिकल के मदद से स्टेप बाई स्टेप जानेगे की हरियाणा आय प्रमाण पत्र कैसे बनाये सिख सकते है,

Haryana Income Certificate  Apply Online

Saral Haryana Income Certificate बनाना है तो आप मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े और घर बैठे आप अपना आय प्रमाण पत्र प्राप्त करे |

Apply for Income Certificate Haryana

योजना का नाम Haryana Income Certificate Apply Online
उदेश्य हरियाणा आय प्रमाण पत्र बनाना
लाभ इसे आय प्रमाण के डॉक्यूमेंट के रूप में उपयोग कर सकते है
लाभार्थी हरियाणा राज्य के सभी जन्ता
ऑफिसियल वेबसाइट saralharyana.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400

Haryana Income Certificate form Pdf के आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • स्व्घोष्णा पत्र
  • नगर पालिका या पटवारी के द्वारा हस्ताक्षरित रिपोर्ट

हरियाणा आय प्रमाण पत्र के कुछ मुख्य विशेषताएं

  • आय प्रमाण पत्र हमारे आय को दर्शाने वाला एक दस्तावेज होता है |
  • यह कई प्रकार के दस्तावेज बनाने में सहायक होता है |
  • Income Certificate राजस्व विभाग के द्वारा जारी किया हुआ प्रमाण पत्र है |
  • आय प्रमाण पत्र से हमें कई प्रकार की सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओ से लाभ या बहुत सी छुट दिलवाने में मदद करता है |
  • हमें आय प्रमाण पत्र के जरिये आयकर सीमा के दायरे में है या नही इसका पता चलता है |

How to Make Income Certificate in Haryana

Step1. हरियाणा आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है |

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही इसका होम पजे ओपन होगा जिसमे आपको अपना Login ID और Password भरना है और उसके बाद 6 अंको वाला कैप्चा भरना है.

haryana aay prman ptr online apply

Step3. लॉग इन आईडी ,पासवर्ड और कैप्चा कोड भरने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की निचे के इमेज में दिखाया गया है.

Haryana Aay Praman Ptr Online Apply Kaise Kare

Step4. सबमिट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना आय प्रमाण पत्र भरने के लिए आवेदन( Apply For Services) के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step5. Apply For Services के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको सर्च बॉक्स में जाकर Income Certificate लिखकर सर्च करना है.

Step6. Income Certificate सर्च करते ही आपके सामने आवेदक का Haryana Income Certificate का ऑप्शन आएगा जिसपर आपको क्लिक करना है.

Step7. हरियाणा इनकम सर्टिफिकेट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना Family ID के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फॅमिली आईडी और Member Details को भरना है.

Step8. Family ID और Member Detials भरते ही आपके मोबाइल फ़ोन पर एक OTP जायेगा जिसको वेरीफाई करना है.

Step9. आपके सामने अब Income Certificate Haryana Application form ओपन होगा जिसमे आपको पूछी गई सभी डिटेल्स को सही सही भरना है और सभी आवश्यक दस्तावेजो को अप्लोड करना है .

Step10. इस तरह से आपका हरियाणा आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा और आपके फ़ोन पर भी SMS के माध्यम से सूचित कर दया जायेगा |

हरियाणा सरकार की योजनाएँ

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा के मुख्यमंत्रियों की सूचि
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा ई श्रम कार्ड कैसे बनाए?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा सरकार की योजनाएँ

हरियाणा आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब(FAQ)

Q1. हरियाणा आय प्रमाण पत्र का उपयोग क्या है?

Ans. हरियाणा आय प्राण पत्र का उपयोग स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेने में , छात्रवृति का लाभ लेने में , इनकम टेक्स भरने में , स्वास्थ्य बिमा योजना का लाभ लेने में , सरकारी योजना का लाभ लेने में , अन्य प्रमाण पत्र बनवाने में |

Q2. आय प्रमाण पत्र की वेधता कितनी होती है?

Ans. आय प्रमाण पत्र की वेधता फॉर्म में उलेखित वितीय वर्ष पर आधारित होता है निश्चित रूप से आवेदक को 1 वर्ष बाद आपना नया आय प्रमाण पत्र बनवाना जरुरी होता है |

Q3. आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या है?

Ans. आय प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज , आधार कार्ड , पहचान पत्र ,पासपोर्ट साईज फोटो , पैन कार्ड , सरपंच या पटवारी द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र , स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट इत्यादि |

निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल How to Get Income Certificate Online Haryana आपको बेहद ही पसंद आया होगा और से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे.

जैसे:, Saral Haryana Login, Edisha Income Certificate, Income Certificate for Education Purpose Haryana, Income Certificate for other Purpose Haryana Pdf, Saral Haryana Income Certificate, Apply For Income Certificate Documents Required, Apply for Income Certificate Haryana, Documents Required for Income Certificate in Haryana, Saral Haryana.gov.in Online Registration, How to Get Income Certificate in Haryana, How to Make Income Certificate in Haryana,

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है How to Apply for Haryana Income Certificate से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछें |

1 thought on “[New] Haryana Income Certificate Apply Online 2023 | हरियाणा आय प्रमाण पत्र कैसे बनाये?”

Leave a Comment