PM Kisan Payment Status Check Online : दोस्तों आज हम PM किसान पेमेंट स्टेटस चेक के बारे में जानेंगे PM किसान योजना की क़िस्त जल्द ही मिलने वाली है यदि आप भी PM kisan Status Check करना चाहते है या और आधिक जानकारी जानना चाहते है की
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली (14वी) क़िस्त आपको कब मिलेगी तो इस आर्टिकल PM Kisan Payment Status Check या PM किसान पेमेंट स्टेटस चेक को अंत तक जरुर पढ़ें.
Kisan Samman Nidhi Yojana Status Check Online
योजना का नाम | PM Kisan Payment Status Check |
उद्देश्य | 14वी क़िस्त की जानकारी |
लाभार्थी | सभी किसान |
क़िस्त मिलेगी | 2023 में |
हेल्पलाइन नंबर | 155261 & 011-24300606 |
ऑफिसियल वेबसाइट | pmkisan.gov.in |
पीएम किसान पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करें? Quick Process
- सबसे पहले आप PM किसान योजना की वेबसाइट पर जाये pmkisan.gov.in
- Farmer Corner के निचे Know Your Status पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भरें.
- अंत में Get Data पर क्लिक करें.
- पीएम किसान पमेंट स्टेटस आपके सामने होगा.
यदि ऊपर बताये गये Quick Process के मध्यम से PM किसान पेमेंट स्टेटस चेक करने में आपको कोई परेशानी हो रही है तो आप निचे दिए गये सभी प्रोसेस को जरुर पढ़िए आपका काम हो जायेगा |
पीएम किसान सम्मान निधि योजना पेमेंट चेक कैसे करें?
Step1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा नीचे दिए गये बटन पर क्लिक करें.
Step2. आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको निचे स्क्रोल करना है और Farmers Corner सेक्सन में बने Know Your Status के आप्शन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.
Step3. PM Kisan Know Your Status के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने इसका पेज ओपन हो जायेगा.
यहाँ पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भरना है और Get Data के ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.
Step4. Gat Data के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने PM Kisan Payment Status का पेज खुलकर आ जायेगा. और आपको पाता चल जायेगा की कौन की क़िस्त कब मिली है |
पीएम किसान पेमेंट स्टेटस में आपको बहुत सि जानकारियाँ देखने को मिल जाएँगी जैसे: नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, अकाउंट नंबर, एड्रेस, रजिस्ट्रेशन डेट, PFMS, Bank Status और Installment Status इत्यादि देखने को मिल जाएगी.
हरियाणा सरकार की योजनाएँ
डॉ. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | |
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें? | |
हरियाणा सरकार की योजनाएँ |
PM किसान पेमेंट स्टेटस चेक करने पर RFT का क्या मतलब है.
कभी-कभी PM Kisan Payment Status चेक करने पर दिखाई देता है की RFT Signed by State For Installment.
तो आप सोचतें होंगे की क्या मतलब है RFT का और स्टेटस में RFT लिखे तो पैसा आने में कितना समय लगेगा.
RFT का फुल फॉर्म Request Found Transfer होता है आर्थात आपके राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पैसा देने के लिए रिक्वेस्ट कर दिया है जल्द ही पैसा आपके खाते में भेज दिया जायेगा.
RFT Signed State लिखने के 10 दिन के अंदर पैसा आपके खाते में आ जायेगा.
PM Kisan Payment Status Check में FTO का क्या मतलब है.
आप जब PM Kisan Beneficiary Status चेक करते है तो आपको कई बार स्टेटस में दिखाई देता है की FTO Generated and Payment Confirmation is Pending.
तभी आप सोचते है की FTO Generated… का क्या मतलब है और जब ऐसा लिख रहा है तो PM किसान का पैसा आने में कितना समय लगेगा.
FTO का फुल फॉर्म है Fund Transfer Order. इसका मतलब सरकार क्र द्वारा पैसा भेजने के लिए आर्डर हो गया है पेमेंट कन्फर्म होना अभी बाकि है.
FTO Generated… लिखने के 2-3 सप्ताह के अंदर पैसा आपके खाते में आ जायेगा.
पीएम किसान पेमेंट स्टेटस में Waiting For State Approval का क्या मतलब है.
इसका मतलब है की केंद्र सरकार ने आपके खाते में पैसा भेजने के लिए आपके राज्य सरकार से मंजूरी मांगी है
जैसे ही राज्य सरकार अप्रूवल कर देगी उसके बाद आपको PM किसान पेमेंट स्टेटस चेक करने पर FTO Generated दिखने लगेगा और उसके 2-3 हप्ते बाद आपके खाते में पैसा आ जायेगा.
पीएम किसान स्टेटस चेक करने से संबंधित सवाल जवाब(FAQ)
Q1. क्या PM किसान योजना से सम्बंधित कोई एप्प है?
Ans. जी हाँ |
PM Kisan App आपको प्ले स्टोर से मिल जायेगा और उसे डाउनलोड कर के आप इसका इस्तेमाल कर सकते है|
Q2. PM किसान क़िस्त स्टेटस अपडेट कब होगा?
Ans. जैसे ही सरकार किसान के खाते में पैसा डालेगी और पैसा खाते में आ जायेगा तो पीएम किसान पोर्टल पर भी पीएम किसान क़िस्त का स्टेटस अपडेट हो जायेगा.
Q3. PM किसान योजना में कितना पैसा मिलता है?
Ans. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशी तिन किस्तों में 2-2 हजार करके मिलती है.
निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें
आशा करती हूँ की आपको मेरा यह आर्टिकल PM Kisan Payment Status Check Online बेहद ही पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे PM किसान पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करें? से संबंधित वो क्लियर हो गये होंगे
जैसे : PM Kisan Payment Status Check Online, कब मिलेगी 12वी क़िस्त ऐसे जाने?, PM Kisan Status List, PM Kisan Status Check, PM Kisan Payment Status Check Online in Hindi, Pm Kisan Samman Nidhi Check, Pm Kisan Beneficiary Status, PM Kisan govt.in Registration Status, PM Kisan Samman Nidhi 2023, PM Kisan Status Check by Registration Number Near Haryana, PM Kisan Status Check Aadhar Card, Pmkisan.gov.in BeneficiaryStatus 2023, Know Your Registration Number, PM Kisan 14th Installment, PM किसान स्टेटस कैसे देखें,
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Pm Kisan Samman Nidhi Check या पीएम किसान स्टेटस चेक कैसे करें से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर पूछें