Check Licence Training Waiting List : दोस्तों आज हम Haryana Roadways Heavy Licence Training List के बारे में जानेंगे हरियाणा सरकार के द्वारा Haryana Roadways Driver Training Scheme शुरू किया गया है और हरियाणा परिवहन विभाग भारी वाहन चालकों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है,
यदि आपने Haryana Roadways Driver Training के लिए पंजीकरण कर दिया है और आप जानना चाहते है की आपका नाम Haryana Roadways Training Waiting List में आया है की नही तो आप मेरे इस लेख को अंत तक स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़ें |
हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस वेटिंग लिस्ट कैसे देखें?
यदि आप Haryana Roadways Driver Training Online List Check करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आप आसानी से अपना Haryana Roadways Training List 2024 चेक कर सकते है |
Haryana Roadways Driver Training List, Haryana Roadways Training Waiting List 2024
योजना का नाम | Haryana Roadways Heavy Licence Waiting List 2024 |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के निवासी |
साल | 2024 |
ऑफिसियल वेबसाइट | dts.hrtransport.gov.in |
Check Heavy Licence Waiting List & Status के पात्रता , Heavy Licence Waiting List
Driving Licence Waiting List चेक करने के लिए आपको हरियाणा के कुछ नियमो का पालन करना होगा निचे आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए |
- उमीदवार को हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए बहरी राज्य के उमीदवार को प्रशिक्षण प्रदान नही किया जायेगा |
- आवेदक 8वी पास होना चाहिये और उसकी आयु 20 वर्ष से अधिक होना चाहिये |
- LMV/ NT/ LTV लाइसेंसे एक वर्ष का होना चाहिए |
- सामान्य जाति/पिछड़ी वर्ग के आवेदक को 3000 रूपये + सर्विस चार्ज 450 रूपये और अनुसूचित जाती के उमीदवारों को 1500 रूपये + 225 सर्विस चार्ज के साथ फीस जमा करना है |
- यदि उमीदवार का चयन हो जाता है तो उसको मेसेज के जरिये सुचना प्रदान की जाएगी और लिस्ट भी जारी किया जायेगा |
Haryana Roadways Driver Waiting List PDF kaise Check Kare, हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग वेटिंग लिस्ट कैसे देखें?
Step1. Haryana Roadways Driver Training List चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक निचे बॉक्स में मिल जायेगा |
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद इसका होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको Know Your Application Status के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है |
Step3. Know Your application Status के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना Application Form No. को डालना है जैसे निचे के इमेज में दिखाया गया है |
Step4. Application Form No. डालने के बाद आपको Click Here to Know Application Status के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे ऊपर के इमेज में दिखया गया है |
Step5. Click Here to Know Application Status के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपका नाम , आपके पिता का नाम , माता का नाम , आधार नंबर आदि एड्रेस दिखाई देगा और उस फॉर्म में आपको सभी जानकारी मिल जाएगी |
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपना हरियाणा रोडवेज ड्राईवर ट्रेनिंग 2024 ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म चेक कर पाएंगे |
Haryana Roadways Driver Training List PDF Download कैसे करें?
यदि आपने अपना Haryana Roadways Training Batch चेक कर लिया है और ये भी जानना चाहते है की हरियाणा हैवी लाइसेंस ड्राईवर ट्रेनिंग लिस्ट में किन व्योक्तियों का नाम आया है तो निचे बताये गये स्टेप को फॉलो जरुर करें |
Step1. सबसे पहले आपको आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक निचे बॉक्स में मिल जायेगा |
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको Driver Training Lists के आप्शन पर क्लिक करना है |
Step3. Driver Training Lists के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको हरियाणा के सभी जिलों की Lists दिखाई देगी |
Step4. अब आपको अपना नाम देखने के लिए या किसी और व्यक्ति का नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने District/Tehsil के के आप्शन को देखना है और Download List के आप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड कर लेना है |
Step5. तो इस प्रकार से आप हरियाणा के किसी भी Heavy Licence Haryana Waiting List Download बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है |
हरियाणा सरकार की योजनाएँ
ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकालें हरियाणा | |
पिएम बीमा योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? | |
हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें? | |
हरियाणा सरकार की योजनाएँ |
Haryana Roadways Heavy Licence Waiting List Check Kaise Kare Online से सम्बंधित सवाल जवाब (FAQ)
Q1. हैवी ड्राइविंग लाइसेंस हरियाणा Waiting List कैसे देखें?
Ans. हैवी ड्राइविंग लाइसेंस हरियाणा वेटिंग लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और इसका लिंक आपको हमारे इस लेख के जरिये प्राप्त हो जायेगा |
Q2. Haryana Roadways Heavy Licence Waiting List कैसे निकालें?
Ans. Haryana Roadways Heavy Licence Waiting List के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, और वहां जाने के बाद आपको Click Here to Know Your Application Status के आप्शन पर क्लिक करना है और आधिक जानकारी के लिए आप मेरे इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें |
निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें |
आशा करते है की यह आर्टिकल Haryana Roadways Heavy Licence Waiting List Download आपको बेहद ही पसंद आया होगा और Heavy Licence Driver Training PDF List से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे .
Haryana Roadways Heavy Licence Training List, Haryana Roadways Heavy Licence Waiting List Check Kaise Kare, Heavy Licence Training Application Status Haryana, Heavy Licence Driver Training Application Status Check Haryana, Eligibility of Haryana Roadways Driver Heavy Vehicle Licence Training, Haryana Roadways Driver Training Application Status 2024, Haryana Roadways Driver Training Fees, हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस वेटिंग लिस्ट कैसे चेक करें ऑनलाइन , Haryana Roadways Driver Training Online Registration Form 2024, Check Hr Roadways Driver Training & Fees Online, Haryana Roadways Driver Training School
Gयदि अभी भी आपका कोई सवाल है Haryana Roadways Heavy Licence Training List, Haryana Roadways Heavy Licence Waiting List 2024, Haryana Roadways Driver Teaning, Check Heavy Licence Waiting List & Status, Heavy Licence Waiting List 2024 Haryana, Heavy Licence Waiting List,या हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस वेटिंग लिस्ट कैसे चेक करें? से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछें |