हरियाणा ई श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन, E Shram Card Online Registration, ई श्रम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई , हरियाणा श्रमिक कार्ड कैसे बनाए
Haryana E Shram Card Online Registration : दोस्तों अगर आप हरियाणा के निवासी है और एक मजदुर है तो आपको आपना Haryana E Shram Card Registration जरुर करना चाहिए यदि आप E Shram Card Online Registration Haryana करना चाहते है तो आपको मेरे इस आर्टिकल के जरिये जानेंगे की हरियाणा ई श्रम कार्ड कैसे बनाये,
मेरे इस आर्टिकल E Shram Card Online Registration Kaise Kare के जरिये आप अपना हरियाणा ई श्रम कार्ड बड़ी ही आसानी से बना पाएंगे , E Shram Card Online Registration के लिए आप मेरे इस पोस्ट लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को स्टेप बाई स्टेप अंत तक जरुर पढ़ें
E Shram Card Self Registration Online
आर्टिकल का नाम | Haryana E Shram Card Online Registration |
उदेश्य | श्रमिको और मजदूरो के पास सरकारी योजनाओ का लाभ पहुचना |
लाभ | सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी आर्थिक सहयेता सीधे आपके बैंक खाते में पहुचना. |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के सभी वर्ग के लोग |
आवेदन मोड | ऑनलाइन/ऑफ़लाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | eshram.gov.in |
E Shram Gov in Self Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट नंबर
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साईज फोटो
- आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर
हरियाणा ई श्रम कार्ड बनाने के फायेदे
- हरियाणा ई श्रम कार्ड बनवाने से सरकार के द्वारा दी जा रही कई तरह के योजनावो का लाभ सीधे उनके बैंक खाते में जाता है.
- इस पोर्टल के माध्यम से आप कई तरह के योजनावो का लाभ उठा सकते है .
- सभी श्रमिको क 12 अंको का रिकोड दिया जायेगा जो पुरे देश में मान्य होगा.
- इस पोर्टल के जरिये 38 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिको का नेशनल डाटा बसे तैयार किया जाता है
- ई श्रम कार्ड के बनवाने से आपके द्वारा की जा रही काम की जानकारी सरकार के पास रहेगी यदि कभी सरकार के पास कोई वर्कस का कम हो तो आपको काम मिल सकता है.
- यह कार्ड बनने से सभी श्रमिको का डेटाबेस सरकार के पास के प् उपलब्ध हो जाएगी .
- श्रमिको को सवास्थ्य सम्बन्धी सेवाए एव निःशुल्क 2 लाख तक दुर्घटना बिमा दिया जाता है.
आप इसे भी जरुर पढ़ें :- आत्मनिर्भर हरियाणा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
हरियाणा श्रमिक कार्ड कौन कौन बनवा सकता है
- मनरेगा वकर्स
- नाई
- कृषि मजदुर
- ऑटो ड्राईवर
- बढाई ,रेशम उत्पादन श्रमिक
- सड़क पर सामना बेचने वाला
- कपड़ा बुनने का कार्य करने वाला
- घरो में कार्य करने वाली
- खेतो में कार्य करने वाले
- शिलाई करने वाले
- सब्जी और फल को बेचने वाले
- दूध का कारोबार करने वाले मजदुर
- घरेलु श्रमिक
- रिक्शा चालक
- भवन को निर्माण करने वाले श्रमिक
Haryana E Shram Card Kaise Banaye (Quick Process)
- Haryana E Shram के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है यहाँ क्लिक करें
- अपनी आधार कार्ड से जुडी मोबाइल नंबर दलना है और OTP को वेरीफाई करना है .
- आधार नंबर डाले और OTP को वेरीफाई करना है
- आपके सामने खुले फॉर्म में आपको सभी डिटेल्स को सही सही से भरना है
- फॉर्म को सही से भर के Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है .
- क्लिक करते ही आपका हरियाणा ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा और इस तरह से आपका ई श्रम कार्ड आपके सामने होगा.
इसे भी पढ़ें :- हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
E Shram Card Online Apply Kaise Kare 2024 ,हरियाणा ई श्रम कार्ड बनाने की प्रक्रिया (Full Process)
Step1. हरियाणा ई श्रम कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है.
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने कुछ इस तरह का इमेज दिखाई देगा जिसमे आपको राईट साईड में Register On E Shram के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
Step3. Register On Shram के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको आपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भरना है कैप्चा कोड भी भरना है और उसके बाद आपका प्रोविडेंट फण्ड में पैसा आता है या नही बॉक्स में NO पर टिक लगाना है और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Steo4. Send OTP पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपको आपना OTP डालना है और Submit IT के ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step5. Submit IT के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना आधार नंबर डालना है और उसके बाद Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है आब आपके पास एक OTP जायेगा जिसे भी डालकर Submit कर देना है .
Step6. आधार कार्ड नंबर डालते ही आपका सारा डिटेल्स आजायेगा और उसके बाद आपको Continue To Enter Other Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step7. Continue To Enter Other Details के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने Personal Information का एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको मोबाइल नंबर ,जेंडर , पिता का नाम ,कास्ट कटेगरी ,बलोड ग्रुप ,और उसके बाद Defrently Abled में NO के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
फिर आपको आपना नॉमनी का डिटेल्स भरना है और उसके बाद Save $ Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
Step8. आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना करेक्ट एड्रेस को भरना है और स्टेट हरियाणा चुनना है और पूरा एड्रेस भरना है
आप उस एड्रेस पर कितने दिन से रह रहे है उसे सेलेक्ट करना है और NO के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Save $ Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step9. Save $ Continue के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज Educational Detail ओपन होगा जिसने आपको अपना एडूकेशन को भरना है अगर आपके पास इसे सम्बंधित कोई दस्तावेज है तो उसे अप्लोड कर सकते है नही है तो की बात नही
अब आपको आपना मोंथिली इन्कम को चुनना है यदि इनकम सर्टिफिकेट हो तो उसे भी अप्लोड कर सकते है नहीं है तो कोई बात नही उसे ऐसे भी छोड़ सकते है और अब Save $ Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है .
Step10. सेव एंड कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे Occupation Skill में आपको यह बताना है की आप किस प्रकार का काम करते है और कितने दिन का एक्सपीरिएंस है सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको Save $ Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step11. Save $ Continue के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपको सभी जानकारी को अच्छी से बरना है और Save $ Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है .
Note:- यहाँ आपको IFSC कोर्ड भरने के बाद आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके ब्रांच का नाम ऑटोमैटिक आजायेगा .
Step12. Save $ Continue के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपने जो डिटेल्स दिया था वो पूरा डिटेल आपके सामने आजायेग सभी डिटेल्स को ध्यान से मिला ले और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step13. Submit के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका ई श्रम कार्ड बनकर आपके सामने होगा आप उसे Download या प्रिंट कर के ले सकते है और अंत में Complete Registration के ऑप्शन पर क्लिक कर आप ई श्रम के होम पेज पर जा सकते है .
तो इस प्रकार से आप घर बैठे बड़ी आसानी से आपना ई श्रम कार्ड बना सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है.
हरियाणा सरकार की योजनाएँ
हरियाणा निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें? | |
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें? | |
हरियाणा निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये? | |
हरियाणा सरकार की योजनाएँ |
E Shram Card Online Apply Process से सम्बंधित कुछ सवाल और जवाब(FAQ)
Q1. ई श्रम कार्ड बनवाने से क्या होता है?
Ans. अगर आप हरियाणा ई श्रम कार्ड बनवा लेते है तो आपको सरकर के द्वारा दी गई सभी जानकारी का लाभ उठा सकते है और अगर कोई भी काम आपके काम से मिलता जुलता है और सरकार को होगी तो आपको उस काम को मिलने की ज्यादा आशा होगी |
Q2. ई श्रम कार्ड के जरिये कितने राशी का बिमा होता है?
Ans. हरियाणा सरकार के द्वारा चलाये गऐ स्कीम के अंतर्गत 2 लाख के बिमा की सुबिधा मिलता है |
Q3. हरियाणा ई श्रम कार्ड बनवाने में कितना समय लगता है?
Ans. हरियाणा ई श्रम कार्ड बनवाने में मात्र 5 से 10 मिनट लगता है आप बड़ी ही आसन से आपना ई श्रम कार्ड प्राप्त कर सकते है |
निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Haryana E Shram Card Online Registration आपको बेहद ही पसंद आया होगा और हरियाणा ई श्रम कार्ड कैसे बनाये? से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे.
जैसे : E Shram Gov in Login, E Shram Card Registration Online Haryana, PM E Shram Card Online Registration , E Shram Card Online Registration 2024, E Shram Card Online Registration Last Date,
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है How to Apply E Shram Card in Haryana से सम्बंधित तो निचे कमेंट लिखकर जरुर पूछें.