Saral Haryana Apply Online, Saral Haryana.Gov.in Online Registration, सरल हरियाणा पोर्टल, Haryana Register for Saral ID, सरल हरियाणा पोर्टल लॉगइन कैसे करें, Antyodaya Saral Portal, Saral Portal Haryana,
Saral Haryana Portal : दोस्तों आज हम जानेंगे Saral Portal Haryana के बारे में हरियाणा सरकार ने राज्य के लोगो को सुविधा प्रदान करने के लिए Saral Haryana Apply Online को लाँच किया है जो एक अधिकारी वेबसाइट है हरियाणा का हर नागरिक सुविधाएं व सेवाएं एक ही मंच यानि सरल हरियाणा पोर्टल को शुरू किया है ,
यदि आप भी सरल पोर्टल हरियाणा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
Saral Haryana Login 2023
योजना का नाम | सरल हरियाणा पोर्टल |
उद्देश्य | ऑनलाइन के जरिये सुविधा प्रदान करना |
पोर्टल | सरल पोर्टल हरियाणा |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के नागरिक |
हेल्पलाइन नंबर | 0172-3968400 |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | saralharyana.gov.in |
Saral Portal Haryana Login के आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- हस्ताक्षर
- पासपोर्ट साईज फोटो
Haryana Registration for Saral ID के लाभ
- किसी भी उम्मीदवार को अपना दस्तावेज बनाने के लिए सरकारी दफ्तर में जाने की जरूरत नही पड़ेगी सभी सेवाए इसी जगह पर उपलब्ध रहेगी.
- सरकार द्वारा पोर्टल पर राज्य के 542 सेवाओ को सामिल किया गया है आवेदक सभी सेवाओ का लाभ उठा सकते है.
- हरियाणा राज्य के नागरिको के लिए यह पोर्टल एक सिंगल सर्विस डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म है.
- आवेदक यदि कोई भी दस्तावेज बनवाना चाहता है तो वह इस Saral Haryana Apply Online पोर्टल पर आसानी से आवेदन कर सकते है.
- ऑनलाइन आवेदन करने से आवेदक के समय ओए पैसे दोनों की बचत होगी.
- आवेदन अपने मोबाइल के द्वारा Saral Portal Haryana Login & Registration कर सकते है.
- यदि आवेदक किसी भी योजना के लिए आवेदन करते है तो वह कही से भी अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति चेक कर सकते है.
- सभी कार्य को डिजिटल माध्यम से करने पर देश का विकास हो सकेगा, और ऑनलाइन के जरिये जानकारी प्राप्त कर के आवेदक आत्मनिर्भर बन सकेंगे.
- सरल पोर्टल पर नागरिको को 40 डिपार्टमेंट से जुडी योजनाओ की जानकारी ऑनलाइन के जरिये प्राप्त हो सकेगी.
Saral Haryana पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं
हरियाणा सरल पोर्टल पर निम्नलिखित सेवाओ को शुरू किया गया है आवेदक पोर्टल पर लॉग इन करके पेंशन के लिए, योजना के लिए, और सेवाओ के लिए आवेदन कर सकते है यहाँ पर सेवाओ की कुछ सूचि दी गयी है
- जाती प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- विवाह प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- विद्धावस्था सम्मान भत्ता
- साइकिल योजना
- नया बिजली का कनेंक्शन
- डीलर पावर पंजीकरण
- इदिरा गाँधी महिला शक्ति अवार्ड
- डॉ अम्बेडकर मेघावी छात्र योजना
- मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना
- लाडली आपकी बेटी हमारी बेटी योजना
सरल पोर्टल हरियाणा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Step1. सरल पोर्टल हरियाणा ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक निचे दिया गया है.
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको New User Register Here के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया है.
Step3. New User Register Here के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना नाम , इमेल आईडी, मोबाइल नंबर , पासवर्ड, राज्य का नाम दर्ज करना है.
Step4. सभी जनकारी भरने के बाद आपको कैप्चा कोड भरना है और Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना है जैसा ऊपर इमेज में दिखाया गया है.
Step5. इसके बाद आपको वापिस होम पेज पर जाना है और लॉग इन के लिए यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करना है उसके बाद Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना है
Step6. क्लिक करते ही आपका लॉग इन और पंजीकरण दोनों आसानी से हो जाएगी, इसके बाद आपको जिस भी सेवा के लिए आवेदन करना है पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है.
Saral Haryana Apply Online से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)
Q1. Saral Portal हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
Ans. सरल हरियाणा पोर्टल की अधिकारी वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/# है.
Q2. Saral Portal Haryana Login & Registration कैसे करें?
Ans. सरल पोर्टल पर लॉग इन और रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और अधिक जानकारी के लिए हमारे इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
Q3. Saralharyana.gov.in Portal Haryana को क्यों लंच किया गया?
Ans. Saral Haryana Portal को इसलिए लंच लिया गया ताकि नागरिको को सारी सुविधाए एक ही जगह पर उपलब्ध हो उन्हें अपने किसी भी कार्य के लिए सरकारी दफ्तरों में न जाना पड़े.
हरियाणा सरकार की योजनाएँ
भावांतर भरपाई योजना हरियाणा | |
हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना | |
हरियाणा छुटियों का कैलेंडर | |
हरियाणा सरकार की योजनाएँ |
निचे कमेंट में अपना विचार जरुर लिखें
आशा करती हूँ की आपको यह आर्टिकल Saral Haryana Apply Online आपको बेहद पसंद आया होगा और सरल हरियाणा पोर्टल से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Saral Portal Haryana Registration से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछें.