Haryana Post Office Vacancy Apply Online, Post Office Recruitment 2022 Apply Online, Haryana Post Office Contact Number, Haryana Postal Circle, Haryana Post Office Vacancy 2022 Last Date to Apply, Post Office Recruitment Ambala,
Haryana Post Office Recruitment : दोस्तों आज हम हरियाणा पोस्ट ऑफिस में भर्ती कैसे लें के बारे में जानेंगे Haryana Postal Circle ने 3054 पोस्टल असिस्टेंट/ सोर्टिंग असिस्टेंट के रूप में, पोस्टमेन/ मेल गार्ड और पोस्ट मास्टर के पदों लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
अगर आप भी इस योजना में ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो हमारे इस Haryana Post Office Recruitment पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.
How to Apply Haryana Post Office Job
योजना का नाम | Haryana Post Office Recruitment |
पदों का नाम | पोस्ट मास्टर/ डाक सहायक/ डाक सेवाक |
पद की संख्या | 3054 |
आयु सीमा | 18 वर्ष से 40 वर्ष के अंदर |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
हेल्पलाइन नंबर | 18002666868 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://indiapostgdsonline.gov.in/# |
Haryana Post Office Recruitment के दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- फोटो
Haryana Post Office Age Limit
- प्रतियोगियों के लिए आयु न्यूनतम 18 वर्ष और आधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए
- निम्न श्रेणियों के अनुसार आयु छुट
- ओबीसी – 3 (तिन ) वर्ष
- एससी/ एसटी – 5 (पांच) वर्ष
- पीडब्ल्युड़ी (ओबीसी) – 13 (तेरह) वर्ष
- पीडब्ल्युड़ी (यूआर) – 10 (दस ) वर्ष
- पीडब्ल्युड़ी ( एससी/ एसटी) – 15 (पंद्रह) वर्ष
- ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के उमीदवारों के लिए उपरी आयु सीमा में कोई छुट नही |
यह भी जरुर पढ़ें :
- हरियाणा निवास प्रमाण पत्र कैसे बनायें?
- कब मिलेगी 12वी क़िस्त ऐसे जाने?
- प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Haryana Gramin Dak Sevak Vacancy के लिए पात्रता
- Haryana Post Office Recruitment के लिए किसी सामान्य प्राप्त बोर्ड या स्थान से अंग्रेजी या गणित किसी एक विषय से मेट्रिक 10th पास होना चाहिए, और अधिक जानकरी के लिए अधिकारी नोटिफिकेशन देखें.
- हरियाणा डाक विभाग भर्ती के लिए आयु 18 से 40 वर्ष के बीच राखी गयी है.
- अनुसूचित जाती ,अनुसूचित जनजाति और अन्य विछ्डा वर्ग को सरकार के नियमानुसार छुट दी जाएगी आयु की गाड़ना की जाएगी.
पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए वेतनमान
पोर्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट/Postal Assistant – लेवल 4 रू. 25,500/- से रू. 81,100/-
पोस्टमेन / मेल गार्ड /Postman/ MailGuard लेवल 3रू. 21,700/- से रू. 69,100/-
हरियाणा पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
Step1. हरियाणा पोस्ट ऑफिस में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको निचे बॉक्स में मिल जायेगा.
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे तथा पंजीयन करें.
Step3. पंजीयन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही से भरें तथा अपना फोटो तथा हस्ताक्षरअपलोड करें.
Step4. आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसमे कोई संसोधन नही होगा इसलिए सावधानीपूर्वक डाटा भरें, और फईनल प्रिंटआउट को सुरक्षित निकाल ले जिससे भविष्य में भारती से संबंधित गतिविधियों से सहायता मिले |
Haryana GDS Vacancy की महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन शुरू होने की तिथि | 10/11/2022 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 08/12/2022 |
स्थिति | जारी |
Haryana Post Office Apply Online से संबंधित सवाल और जवाब(FAQ)
Q1. हरियाणा पोस्ट ऑफिस का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans. हरियाणा पोस्ट ऑफिस का हेल्पलाइन नंबर 18002666868 है.
Q2. हरियाणा पोस्ट ऑफिस का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
Ans. हरियाणा पोस्ट ऑफिस का ऑफिसियल वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/# है.
निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें
आशा करती हूँ की आपको मेरा यह आर्टिकल Haryana Post Office Recruitment बेहद ही पसंद आया होगा और आपके मन ने जितने भी डाऊट होंगे हरियाणा पोस्ट ऑफिस भर्ती से संबंधित वो क्लियर हो गये होंगे
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Haryana Gramin Dak Sevak Vacancy ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित तो निचे कमेंट में लिखकर जरुर पूछें.