Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana : दोस्तों आज हम Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के बारे में जानेंगे, हम सबने हाल में ही देखा है की कोरोना के वजह से कितना नुकसान हुआ है और समाचार में दुबारा इसके एक नये वेरिएंट के फैलाने की बात चल रही है और ऐसे में हमारे परिवार के लिए सुरक्षा इन्शूरेंस का महत्व काफी बढ़ जाता है ,आप सलाना मात्र 12 रूपये प्रीमियम देकर 2 लाख का बिमा करवा सकते है ,
यदि आप भी इस योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के बारे में जनना चाहते है तो आप मेरे इस आर्टिकल Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Online Apply को अंत तक जरुर पढ़ें |
PM Suraksha Bima Yojana
योजना का नाम | प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना |
किसने शुरु किया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
लाभ | 2 लाख रूपये |
हेल्पलाइन नंबर | 18001801111/1800110001 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://jansuraksha.gov.in/ |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के पात्रता
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के लिए आवेदक का उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होना चाहिए ,वही इस योजना के पात्रता है |
- वे बैंक जाकर आसानी से अपना Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Online Apply आसानी से करवा सकते है |
- इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा और बिमा कंपनियों के माध्यम से कराइ जा सकती है |
- यह एक केंद्र सरकार सामाजिक सुरक्षा स्कीम है, इसमें बिमा लेनेवाले वयक्ति का मात्र 12 रूपये में 2 लाख का बिमा किया जाता है |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते है तो आप कुछ प्राइवेट व सरकारी बैंक में यह सुविधा ले सकते है आप ऑनलाइन फॉर्म अपने मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के के द्वारा भर सकते है ,एवं इसके अलावा आप अपने नजदीकी बैंक में भी सुरक्षा बिमा करवा सकते है भारत के सभी वाणिज्य बैंक , निजी बैंक , बिमा कंपनियों , और सभी ग्रामीण बैंको की शाखा पर जाकर आप आवेदन पत्र भर कर पॉलिसी ले सकते है प्रीमियम नामें (Dabit) होने से 45 दिन बाद यह पॉलिसी लागु हो जाएगी, बैंको की सूची निम्न है
- एक्सिस बैंक Axis Bank
- बैंक ऑफ़ इंडिया Bank Of India
- बैंक और महाराष्ट्र Bank Of Maharashtra
- कैनरा बैंक Canara Bank
- सेंट्रल बैंक Central Bank
- कारपोरेशन बैंक Corporation Bank
- देना बैंक Dena Bank
- फेडरल बैंक Federal Bank
- एचडीएफसी बैंक HDFC Bank
- आईसीआईसीआई बैंक ICICI Bank
- आईडीबीआई बैंक IDBI Bank
- इंडसलैंड बैंक Induslnd Bank
- कोटक बैंक Kotak Bank
- पंजाब नेशनल बैंक Punjab National Bank
- साउथ इंडियन बैंक South Indian Bank
- भारतीय स्टेट बैंक State Bank of India
- यूको बैंक UCO Bank
- बिजया बैंक Vijaya Bank
- भारत के सभी रीजनल रूरल बैंक All Rural Bank
आपको इसे भी जरुर पढ़ना चाहिए
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- हरियाणा रोजगार मेला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- हरियाणा मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना का लिंक
प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना क्लेम
PMSBY के अंतर्गत बीमाधारक की मृत्यु होने के दशा में नामित ( Nominee) को केवल तीन मामलों में क्लेम दिया जाता है |
- किसी दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये का भुगतान बीमाधारक के नामित (Nominee) को किया जायेगा |
- दुर्घटना में आंशिक विकलांगता एक आँख की दृष्टी जाने पर एक पैर या एक हाथ के काम न करने के स्थिति में बीमित व्यक्ति को एक लाख रूपये का भुगतान किया जायेगा |
बिमा कवर की सम्पति कब मानी जायेगी
- पॉलिसी धारक की उम्र यदि 70 वर्ष पूरी हो गयी है तो ऐसे स्थिति में संबंधित व्यक्ति या उनके नॉमिनी को इसका लाभ नही मिलेगा |
- व्यक्ति के खाते में पुरे पैसे नही होने पर यदि पॉलिसी का नाविनिकण नही हो पता है तो ऐसे स्थिति में भी बिमा पॉलिसी रद मानी जाएगी |
- यदि व्यक्ति एक से अधिक बिमा पॉलिसी ले रखी है तो उन्हें केवल एक ही पॉलिसी का लाभ दिया जायेगा दूसरी पॉलिसी को खुद ही रद कर दी जाएगी |
- हर एक सुरक्षा बिमा पॉलिसी धारक के खाते में मई महीने में प्रीमियम राशी काटी जाती है व्यक्ति को मई के महीने में अपने बैंक खाते में प्रयाप्त राशी रखनी होगी नही तो पॉलिसी का नविनिकरण नही हो पायेगा अगर ऐसा हुआ तो पॉलिसी रद हो जायेगी |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)
Q1. PMSBY योजना के अंतर्गत कौन कौन बिमा करवा सकते है?
Ans. PMBSY के अंतर्गत 18 से 70 वर्ष के भारतीय नागरिक सुरक्षा बिमा योजना का लाभ ले सकते है इसका सालाना मात्र 12 रूपये है |
Q2. प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
Ans. PM सुरक्षा बिमा योजना के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें है |
निचे कमेंट में अपना सवाल सुझाव जरुर लिखें
आशा करती हूँ की आपको मेरा यह आर्टिकल Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? से संबंधित जो भी सवाल होंगे क्लियर हो गये होंगे
गैसे :
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Online Apply,प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना ऑनलाइन आवेदन , Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Benefits, Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) PDF, Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana certificate download, Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana SBI
यदि इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल और सुझाव है तो निचे कमेंट में जरुर लिखें